भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर,ने सदरपुर की पंचायत
![]()
बहसुमा/मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने आज गाव सदरपुर मे जिला महासचिव अमित कुमार के आवास पर कि पंचायत।भारतीय किसान यूनियन (तोमर) एक पंचायत गांव सदरपुर मे हुई जहा भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का फूल मलाओ और ढोल नंगाडो के साथ जोरदार स्वागत किया गया सभा को संबोधित करते हुए संगठन के चीफ चौधरी संजीव तोमर ने पंचायत मे मौजूद किसानो से आह्वान किया कि 13 दिसंबर को किसानो कि समस्याओं को लेकर संगठन मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कार्यालय को घेरने का काम करेगा चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि गन्ने का भाव 500 रु कि्वटल किया जाऐ और बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ इकबाल पुर शुगर मील से किसानो का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाऐ पहाडी किसानो के लिए कृषि यंत्र फ्री दी जाऐ और खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्च सरकार को देना चाहिए पहाड मे इंटरनेट सुविधा पर विशेष ध्यान दे पहाडी किसान छोटा जमीरदार होता है तो उसे लोन मे कम से कम 60 परशेट कि सब्सिडी दी जाऐ और सडक पूर्ण रुप से गढ्ढा मुक्त कि जाऐ किसानो के वाहनो से टोल टैक्स लिया जाऐ या रोड टैक्स दोनो मे से एक चीज लेनी चाहिए इस तरज पर हम 24 सूत्रीय एक ज्ञापन सरकार को सौपेगे और उनका समाधान कराने का काम करेगे सम्बोधन के बाद तोसीफ खान को युवा जिला अध्यक्ष कि जिम्मेदारी सौपी गयी ।।
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार ईन्दरजीत शांगवान राष्ट्रीय सलाहकार प्रतिनिधि SP Singh राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष छम्मन खान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी प्रदेश संगठन मंत्री पप्मी कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी युवा जिला अध्यक्ष अभीषेक चौधरी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रज्जी खान शिवाशु काकरान ईकपाल राठी विवेक लांबा अरुण ओमबीर सिह एतेन्दर सिह पवनीश सिह पम्पन पर्वेरेन्दर सचिन इस्परश यादव आबिद मुनसफ अली शबी अहमद आबीद अब्बाश ईरफान मुकेश शिराज ताहीर भूरा आदि मोजूद रहै हनी बालियान सोनू आदि मौजूद रहै ।








2 hours and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k