माघ मेले की तैयारियो के मद्देनज़र रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग.रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।माघ मेला–2025 की व्यापक तैयारियो को देखते हुए आज रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन.प्रयाग. प्रयागराज रामबाग तथा झूंसी स्टेशनो का संयुक्त निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल जिला अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य) दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मेला अवधि में श्रद्धालुओ के सुचारु आवागमन हेतु समग्र व्यवस्था और विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।भीड़ प्रबन्धन सुरक्षा व्यवस्था तथा प्लेटफ़ॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में मार्गदर्शन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रमुख स्थानो पर दिशा- निर्देश साइनेज को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।इसके साथ ही माघ मेले के दौरान लखनऊ अयोध्या एवं वाराणसी दिशाओ में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओ को प्रयाग एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनो की ओर उचित रूप से मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु पर्याप्त प्रचार–प्रसार सूचना प्रसारण तथा उपयुक्त स्थानो पर साइनेज स्थापित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अधिकारियो ने प्रयागराज जंक्शन. प्रयाग.जंक्शन प्रयागराज रामबाग एवं झूंसी स्टेशनो पर यात्री आश्रयो कंट्रोल टावर प्रवेश एवं निकास मार्गों सहित विभिन्न व्यवस्थाओ का निरीक्षण कर उनकी कार्यप्रणाली का आकलन किया तथा उन्हे और अधिक प्रभावी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
रेल प्रशासन एवं सिविल प्रशासन बेहतर समन्वय से माघ मेला अवधि में यात्रियो को सुरक्षित सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।








1 hour ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k