सैन्य अधिकारी ने युवाओ से किया आह्वान
![]()
सेना में सिर्फ पैसे के लिए नही राष्ट्रभावना के साथ आएं
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्थानीय सैन्य अधिकारी ने आज के युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना केवल एक नौकरी नही बल्कि राष्ट्रसेवा का पवित्र अवसर है।उन्होने जोर देकर कहा कि युवा पीढ़ी को केवल वेतन और सुविधाओ को देखकर सेना में भर्ती नही होना चाहिए बल्कि देशभक्ति समर्पण और कर्तव्य की भावना के साथ आगे आना चाहिए।अधिकारी ने कहा कि सेना का जीवन अनुशासन त्याग और गौरव से भरा होता है।राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जवानो को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस मार्ग को चुनने से पहले युवाओ को अपने भीतर देश के प्रति सच्ची निष्ठा विकसित करनी चाहिए। उन्होने युवाओ से अपील की कि वे सेना भर्ती अभियानों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले और देश को मजबूत बनाने में अपना योगदान दे। अधिकारी ने यह भी कहा कि आज का युवा ऊर्जावान सक्षम और देश की अपेक्षाओ पर खरा उतरने वाला है बस उसे सही दिशा में प्रेरित होने की आवश्यकता है।इंडियन नेवी भी हर साल अग्निवीर की भर्ती करती है इसके दो पद है एस एस आर (सीनियर सेकेण्डरी रिकरूटमेंट)और एम आर (मेट्रिक रिकरूटमेंट)एस एस आर के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास होना जरूरी है और गणित भौतिकी के साथ कम से कम एक अन्य विषय जैसे रसायन विज्ञान जीव विज्ञान या कंप्यूटर विज्ञान पास होना चाहिए. मैट्रिक रिकरूटमेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दस वीं पास होना अनिवार्य है और कम से कम पचास परसेंट नम्बर होना चाहिए. दोनो पदो पर मेडिकल और फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है!देश सेवा के सेना मे भर्ती होने वाले साभी युवाओ को हमारी ओर से शुभकामनाएं(लेफ्टिनेंट निहाल बाबू, इंडियन नेवी)


47 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k