बलरामपुर: सावन में स्कूल में बच्चों को परोसा गया अंडा, मचा बवाल : Balrampur school egg controversy
Balrampur school egg controversy: बलरामपुर। सावन के पवित्र महीने में एक स्कूल में बच्चों को अंडा परोसे जाने से हंगामा खड़ा हो गया है। यह मामला वाड्रफनगर के चर्चरी स्थित एक माध्यमिक शाला का है, जहां मिड-डे मील में बच्चों को अंडा दिया गया। जैसे ही यह बात सामने आई, हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान लोग उपवास रखते हैं, भोलेनाथ की पूजा करते हैं और मांसाहार से परहेज करते हैं। लेकिन इस बीच स्कूल में अंडा परोसे जाने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में मिड डे मील का पहले से तय मीनू कुछ और था, लेकिन एक शिक्षक ने अपने स्तर पर मीनू बदलते हुए अंडा बनवाया और बच्चों को परोस दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बच्चों को मील में अंडा परोसा जाता दिख रहा है।
https://news4u36.in/balrampur-school-egg-controversy/







Dec 04 2025, 11:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k