पीएचडी के लिए मुक्त विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरु


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी रेगुलर मोड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा समय-समय जारी रेगुलेशन और निर्देशो के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।निदेशक शोध एवं विकास से प्राप्त सूचनानुसार प्री-पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है जबकि विलम्ब शुल्क के साथ 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा।ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 31दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।इस बार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार नेट/जेआरएफ परीक्षा में अर्जित प्राप्ताकों एवं साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे।

विश्वविद्यालय इस बार 14 विषयों कंप्यूटर विज्ञान न्यूट्रीशन फूड एंड डाइटेटिक्स राजनीति विज्ञान वाणिज्य मध्ययुगीन और आधुनिक इतिहास व्यवसाय प्रशासन और व्यवसाय प्रबंधन शिक्षा शास्त्र संस्कृत और प्राकृत भाषा सांख्यिकी हिन्दी और आधुनिक भारतीय भाषाएं भूगोल प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व गणित तथा जंतु विज्ञान में निर्धारित 56 सीटों में प्रवेश देगा। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in पर उपलब्ध है।यह जानकारी प्रभात चन्द्र मिश्र जन सम्पर्क अधिकारी ने दिया।

रानी रेवती देवी में तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण हुआ प्रारम्भ

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है-अवधेश मिश्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में विद्या भारती योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुलतानपुर से आए हुए निरीक्षकों की टोली के प्रमुख प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र एवं उनके सहयोगीगण के द्वारा आज दिनांक 3 दिसम्बर से वंदना सत्र से प्रारम्भ हुआ जो कि 5 दिसम्बर तक चलेगा।

विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मां सरस्वती की वन्दना के पश्चात विद्यालय के आचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय ने प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र सहित उनके साथ उनकी टोली में आए हुए निरीक्षको मनोज ओझा प्रवक्ता गणित जटाशंकर तिवारी प्रवक्ता रसायन विज्ञान कृष्णदेव सिंह प्रवक्ता हिन्दी एवं विपनेंद्र सिंह कार्यालय प्रमुख का परिचय कराया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय एवं छात्र सांसद कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियो ने आए हुए निरीक्षकों का स्वागत अंगवस्त्रम से किया।इस अवसर पर भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अवधेश मिश्र ने बताया कि विद्या भारती प्रान्तीय निरीक्षण एक प्रक्रिया है जिसमें क्षेत्रीय और प्रान्तीय स्तर पर संस्था के प्रतिनिधि शैक्षणिक दिशा संगठनात्मक नीति और भावी योजनाओं का निर्धारण करते है ताकि शिक्षा को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुरूप बनाया जा सके।

यह निरीक्षण विद्या भारती की साधारण सभा के माध्यम से होता है जो संस्था की सर्वोच्च नीति-निर्धारण और मार्गदर्शक इकाई है।निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में भारतीय मूल्यो और संस्कृति को स्थापित करना और राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों से युक्त एक पीढ़ी तैयार करना है।

निरीक्षक बन्धुओ ने तीन दिवसीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रथम दिन शैक्षिक वित्तीय अनुशासन विद्यालय परिवेश संसाधनो आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुयें विद्यालय की मातृ भारती एवं पुरातन छात्रो के साथ बैठक की।

निरीक्षण के क्रम में आगामी दो दिनो में निरीक्षक बंधु विभिन्न विभागो तथा उनकी पंजी का निरीक्षण करते हुये छात्र सांसद कन्या भारती संस्कार केन्द्र प्रबन्ध समिति एवं आचार्य परिवार के साथ बैठक करेेगे।प्रार्थना सभा का संचालन दिनेश कुमार शुक्ल ने किया।

अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी आर्ट सेलिब्रिटी का प्रीमियर 4 दिसम्बर को

आर्ट सेलिब्रिटी अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भारत से एकमात्र रवीन्द्र कुशवाहा आमंत्रित कलाकार

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।आर्ट सेलिब्रिटी अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी ज्योतिकृति आर्ट ऑरनाइजेशन के मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4 दिसंबर को होगी।यह प्लेटफॉर्म एक इंटरनेशनल शोकेस है जिसमें दुनिया भर के 16 देशो के 25 के विख्यात कलाकार शामिल है यह भव्य प्रदर्शनी ज्योति सैनी सिद्दीकी द्वारा क्यूरेट की गई है जो कल्चरल डायलॉग और क्रिएटिव एक्सचेंज के लिए कमिटेड एक ग्लोबल आर्ट प्लेटफ़ॉर्म की ऑर्गेनाइजर है।

यह प्रदर्शनी एशिया यूरोप अफ्रीका नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका जैसे महाद्वीप से आर्टिस्टिक आवाज़ों को एक साथ लाती है जिसमें पार्टिसिपेटिंग आर्टिस्ट एंड्रिया स्टैनिक अलेक्जेंडर मोंटिला अनामिका शबनम एंजेल्स एम.पोमाटा अज़नीता एम डी यूसुफ बेला अट्टिला माज्को ब्रूनो लौरेइरो डालिबोर दाडो सेटकोविक निकी ली जुआन मैनुअल अविना कास्टानेडा ज्योति सैनी सिद्दीकी लकी लोहान मारिजाना वुकोविक मायरा लिटुआनिया मीना साद मिशेल काज़ेमी परिमा हेदरी रवीन्द्र कुशवाहा रेगन श्नाइडर रूबी पेट्रीसिया फेरर शेरिफ अब्देलकादर ट्रिना बैचलर डानिया एगुइरे मौरेल कोर्टेस सिएरा बोध राज बलधोत्रा रिप्रेजेंट कर रहे हैं:जो इंडिया बांग्लादेश सिंगापुर स्पेन मेक्सिको ग्वाटेमाला मिस्र नाइजीरिया ईरान कनाडा पुर्तगाल मोंटेनेग्रो क्रोएशिया ताइवान ऑस्ट्रिया वेनेजुएला के 16 देशों के 25 विख्यात कलाकारों की शानदार कलाकृतियां प्रदर्शित होगी।

घर में आग का तांडव पूरा घर आग की चपेट में एक की मौत.मां बेटी झुलसे

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। राजापुर के गंगा नगर मे बड़ा हादसा हो गया यहां गली नम्बर 12 मे ज़ब लोग गहरी नीद मे सो रहे थे तब घर मे आग लग गई लोग ज़ब तक उठते तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी बिस्तर मे आग लगने क़ो वजह से एक शख्स ऋतिक झूलस गया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि ऋतिक क़ी पत्नी और बेटी भी आग से झूलस गई दोनो का अस्पताल मे इलाज चल रहा है बताया जा रहा है की घर मे आग सुबह 4 बजे के आसपास से लगी थी घर मे बैटरी वाली स्कूटी क़ो चार्ज पर लगाया गया था उसी मे शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली जो कपड़े पर गिरी और कुछ ही देर मे आग पूरे घर मे फ़ैल गई।

आग क़ी लपटे देख कर लोगो मे भगदड़ मच गई लोग आग बुझा पाते उससे पहले ऋतिक गम्भीर रूप से जल चुका था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई कैन्ट थाने के प्रभारी सुनील कुमार नें बताया क़ी सूचना पर फायर ब्रिगेड क़ो बुलाया गया था।पुलिस की टीम आग लगने के कारणो क़ी जांच कर रही है।

ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी को तमंचा सटाकर लूटा.दो थानो की सीमा विवाद में भटकता रहा पीड़ित


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रामगढ़ निवासी अभय राज सरोज पुत्र मुकंद लाल नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर विभाग में कार्यरत हैं। 27 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही वह बेंदौं गांव से आगे बढ़े हर्रई चौराहे से पहले अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।अभय के अनुसार उनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और उनके पास रखे 1150 रुपये तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया।

वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से 112 नम्बर पर सूचना दी।अगले दिन जब अभय शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए भेज दिया। औद्योगिक थाना पहुंचने पर वहां के पुलिस कर्मियो ने इसे करछना क्षेत्र की घटना बताकर वापस लौटा दिया।जब वह दोबारा करछना थाने पहुंचे तो तैनात दरोगा ने उन्हें ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर वापस कर दिया।

बार–बार भटकने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। रात में इस रास्ते से होकर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।आए दिन राहगीरों से लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांग और कुष्ठ से प्रभावित लोगो ने भाग लिया.विकलांगता प्रबन्धन योगदान की जानकारी दी गई

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में आज 3 दिसम्बर 2025 अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर हिल प्रोजेक्ट और द लेप्रोसी सामुदायिक अस्पताल नैनी के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन करछना ब्लॉक के ग्राम सभा लिग़दहिया में किया गया। इस कार्यक्रम में जसरा और करछना ब्लॉक से लगभग 80 से अधिक दिव्यांग और कुष्ठ से प्रभावित लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सोनाइ ग्राम प्रधान एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव और सलाहकार के तौर पर राहुल त्रिपाठी डाक्टर पुष्पांजलि साहू और हील प्रोजेक्ट के प्रोग्राम मैनेजर जेम्स जॉर्ज मौजूद थे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का महत्व और इसका इतिहास दिव्यांगता अधिकार विकलांगता प्रबंधन और भेदभाव रहित समाज बनाने में इनके योगदान की जानकारी तथा जरूरत पड़ने पर पैरवी करना और इसके तरीकों के बारे में जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में लगभग 25 लोगो का दिव्यांगता जांच की गई और इसके प्रबंधन के लिए लेप्रोसी अस्पताल नैनी बुलाया गया। इन सभी जानकारी के बाद कार्यक्रम के आखिरी चरण में दिव्यांगता सम्बन्धी उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शुरु कराने को शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल ने चयन आयोग में सौपा ज्ञापन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज प्रयागराज में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक प्रधानाचार्य पद का कोई विज्ञापन जारी नही हुआ है। इस कारण प्रदेशभर के लगभग तीन हजार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्यो के सहारे संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से स्थायी प्रधानाचार्य की तैनाती न होने से इन विद्यालयो में शैक्षणिक गतिविधियाँ और प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है।

पदाधिकारियो ने बताया कि 3 नवंबर 2025 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आयोग को प्रधानाचार्य भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।प्रतिनिधिमण्डल ने केवल प्रधानाचार्य भर्ती ही नही बल्कि प्रदेश भर में लम्बे समय से लंबित लगभग तीस हजार रिक्त टीजीटी और पीजीटी पदों पर भी विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया।पदाधिकारियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की भारी कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रभावित हो रहा है और छात्र-छात्राओ को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश महामंत्री डॉ.संतोष शुक्ल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ.हरेन्द्र रॉय और प्रो. राज नारायण शुक्ल से मुलाकात कर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया।पदाधिकारियों ने आशा जताई कि आयोग शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर विलंबित भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र गति देगा।

माघ मेला के आयोजन को सकुशल निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने की मंगल कामना की

संत-महात्माओ वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में संगम तट पर किया गया गंगा पूजन

स्वच्छ सुगम सुलभ सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का सम्पन्न कराया जायेगा आयोजन-मण्डलायुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर मंगलवार को माघ मेला 2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साई तेजा व अन्य अधिकारियो के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया तथा मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गयी।

इस अवसर पर बड़े हनुमान जी मंदिर के महन्त बलवीर गिरि महाराज अन्य संत-महात्माओ के साथ महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने भी मां गंगा का पूजन किया।गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। आज से भूमि का आवंटन प्रारम्भ हो रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ सुगम सुलभ सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा।उन्होने बताया कि मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जायेगा।

इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है।उन्होने कहा की पुराने अनुभवों से सीख लेकर इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे है।मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमता के दृष्टिगत श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े पार्किंग व्यवस्था अच्छी हो भीड़ प्रबन्धन को और बेहतर बनाने टैफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने नेटवर्किग की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य किए जा रहे है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि संत-महात्माओ की उपस्थिति में गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। मां गंगा से यह प्रार्थना की गयी है आगामी माघ मेले का आयोजन सकुशल निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।उन्होने कहा कि मेले में 15 करोड़ से अधिक लोगो के आने का अनुमान है।इसके दृष्टिगत बेहतर भीड़ प्रबन्धन टैफिक माघ मेले क्षेत्र के अन्दर की व्यवस्थाओ पर सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थायेे सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा गया है।बाहर से आने वाले रास्तो पर पार्किंग स्थलो को चिन्हित कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि सुव्यवस्थित रूप से मेले के आयोजन को सम्पन्न कराया जायेगा।माघ मेलाधिकारी ऋषिराज ने कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यो के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।