ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी को तमंचा सटाकर लूटा.दो थानो की सीमा विवाद में भटकता रहा पीड़ित


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना रामगढ़ निवासी अभय राज सरोज पुत्र मुकंद लाल नैनी क्षेत्र के एग्रीकल्चर विभाग में कार्यरत हैं। 27 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर बाइक से घर लौट रहे थे।जैसे ही वह बेंदौं गांव से आगे बढ़े हर्रई चौराहे से पहले अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।अभय के अनुसार उनमें से एक युवक ने तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और उनके पास रखे 1150 रुपये तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन छीन लिया।

वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।किसी तरह घर पहुंचे पीड़ित ने दूसरे मोबाइल से 112 नम्बर पर सूचना दी।अगले दिन जब अभय शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए भेज दिया। औद्योगिक थाना पहुंचने पर वहां के पुलिस कर्मियो ने इसे करछना क्षेत्र की घटना बताकर वापस लौटा दिया।जब वह दोबारा करछना थाने पहुंचे तो तैनात दरोगा ने उन्हें ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह देकर वापस कर दिया।

बार–बार भटकने के बाद पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। रात में इस रास्ते से होकर गुजरना बेहद खतरनाक हो गया है।आए दिन राहगीरों से लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है।थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दिव्यांग और कुष्ठ से प्रभावित लोगो ने भाग लिया.विकलांगता प्रबन्धन योगदान की जानकारी दी गई

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में आज 3 दिसम्बर 2025 अन्तर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर हिल प्रोजेक्ट और द लेप्रोसी सामुदायिक अस्पताल नैनी के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन करछना ब्लॉक के ग्राम सभा लिग़दहिया में किया गया। इस कार्यक्रम में जसरा और करछना ब्लॉक से लगभग 80 से अधिक दिव्यांग और कुष्ठ से प्रभावित लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सोनाइ ग्राम प्रधान एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव और सलाहकार के तौर पर राहुल त्रिपाठी डाक्टर पुष्पांजलि साहू और हील प्रोजेक्ट के प्रोग्राम मैनेजर जेम्स जॉर्ज मौजूद थे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का महत्व और इसका इतिहास दिव्यांगता अधिकार विकलांगता प्रबंधन और भेदभाव रहित समाज बनाने में इनके योगदान की जानकारी तथा जरूरत पड़ने पर पैरवी करना और इसके तरीकों के बारे में जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम में लगभग 25 लोगो का दिव्यांगता जांच की गई और इसके प्रबंधन के लिए लेप्रोसी अस्पताल नैनी बुलाया गया। इन सभी जानकारी के बाद कार्यक्रम के आखिरी चरण में दिव्यांगता सम्बन्धी उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया।

प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शुरु कराने को शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल ने चयन आयोग में सौपा ज्ञापन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज प्रयागराज में मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज करछना के प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से अब तक प्रधानाचार्य पद का कोई विज्ञापन जारी नही हुआ है। इस कारण प्रदेशभर के लगभग तीन हजार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्यो के सहारे संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से स्थायी प्रधानाचार्य की तैनाती न होने से इन विद्यालयो में शैक्षणिक गतिविधियाँ और प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रही है।

पदाधिकारियो ने बताया कि 3 नवंबर 2025 को उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आयोग को प्रधानाचार्य भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उन्होंने आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।प्रतिनिधिमण्डल ने केवल प्रधानाचार्य भर्ती ही नही बल्कि प्रदेश भर में लम्बे समय से लंबित लगभग तीस हजार रिक्त टीजीटी और पीजीटी पदों पर भी विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया।पदाधिकारियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की भारी कमी के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रभावित हो रहा है और छात्र-छात्राओ को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश महामंत्री डॉ.संतोष शुक्ल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ.हरेन्द्र रॉय और प्रो. राज नारायण शुक्ल से मुलाकात कर सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराया।पदाधिकारियों ने आशा जताई कि आयोग शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता से विचार कर विलंबित भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र गति देगा।

माघ मेला के आयोजन को सकुशल निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने की मंगल कामना की

संत-महात्माओ वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में संगम तट पर किया गया गंगा पूजन

स्वच्छ सुगम सुलभ सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का सम्पन्न कराया जायेगा आयोजन-मण्डलायुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर मंगलवार को माघ मेला 2026 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साई तेजा व अन्य अधिकारियो के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया तथा मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गयी।

इस अवसर पर बड़े हनुमान जी मंदिर के महन्त बलवीर गिरि महाराज अन्य संत-महात्माओ के साथ महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने भी मां गंगा का पूजन किया।गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। आज से भूमि का आवंटन प्रारम्भ हो रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छ सुगम सुलभ सुरक्षित एवं भव्य रूप से माघ मेले का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा।उन्होने बताया कि मेले का आयोजन 7 सेक्टरों में 800 हेक्टेयर में भूमि का आवंटन किया जायेगा।

इस बार माघ मेले में लगभग 15 करोड़ लोगो के आने का अनुमान है।उन्होने कहा की पुराने अनुभवों से सीख लेकर इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे है।मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगमता के दृष्टिगत श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े पार्किंग व्यवस्था अच्छी हो भीड़ प्रबन्धन को और बेहतर बनाने टैफिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू करने नेटवर्किग की अच्छी व्यवस्था सहित अन्य सभी कार्य किए जा रहे है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि संत-महात्माओ की उपस्थिति में गंगा पूजन सम्पन्न हुआ है। मां गंगा से यह प्रार्थना की गयी है आगामी माघ मेले का आयोजन सकुशल निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।उन्होने कहा कि मेले में 15 करोड़ से अधिक लोगो के आने का अनुमान है।इसके दृष्टिगत बेहतर भीड़ प्रबन्धन टैफिक माघ मेले क्षेत्र के अन्दर की व्यवस्थाओ पर सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थायेे सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा गया है।बाहर से आने वाले रास्तो पर पार्किंग स्थलो को चिन्हित कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि सुव्यवस्थित रूप से मेले के आयोजन को सम्पन्न कराया जायेगा।माघ मेलाधिकारी ऋषिराज ने कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यो के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एसआइआर:सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग से बीएलओ के साथ लगकर करे कार्य:एसडीएम मेजा

डीएम ने दिए है निर्देश सभी काम छोड़कर सिर्फ एसआइआर के काम में एक साथ जुटे कर्मचारी।

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ब्लॉक संसाधन केन्द्र उरुवा के सभागार में मंगलवार को एसआइआर से सम्बंधित उपजिलाधिकारी मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव की अध्यक्षता में उरुवा ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको/इ. प्रधानाध्यापको की एक बैठक आहूत की गई।

एसडीएम मेजा ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि एसआइआर का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है जो कि समयबद्ध है।एस आइ आर के कार्य में सभी शिक्षकों को बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से कार्य पूर्ण करना है तथा सभी मतदाताओं की मैपिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआइआर अभियान को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में चुनाव आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। अब बूथ लेवल अधिकारियो(बीएलओ)को एप में मतदाताओं की श्रेणी एडिट करने का अधिकार मिल गया है।यह कदम उस समस्या के समाधान के रूप में है जिससे बीएलओ व मतदाता जूझ रहे थे।

एसआइआर के गणना पपत्रो को 11 दिसंबर तक जमा किया जाना है इसमें मतदाताओं से वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण दर्ज करने को कहा गया है।कई मतदाताओं को यह विवरण नही मिल पा रहा था जिसके चलते बीएलओ को उन्हे तीसरी श्रेणी (अनट्रेस/नॉट वेरिफाई) में दर्ज करना पड़ रहा है।वहीं खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा वरुण मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षक एसआइआर का कार्य मिल जुलकर अपने अपने भाग संख्या में बीएलओ का सहयोग करते हुए समय से पूर्ण किया जाय तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग भी पूर्ण कर ली जाय।

बैठक के उपरांत बीईओ उरुवा वरुण मिश्रा ने दुबारा प्रधानाध्यापकों के साथ विभागीय कार्यो के समीक्षा के लिए एक बैठक की।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय और एमबीयू डाटा तथा अपार आईडी का कार्य भी शिक्षक जल्द से जल्द पूर्ण कर ले और सभी शिक्षक बच्चो का निपुण आकलन करते हुए उसकी कठिनाइयों को भी चिन्हित करते हुए समाधान किया जाय। जिससे सभी विद्यालय इस सत्र में निपुण बन सके।वही पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक और बीएलओ परेशान न हो मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में सुधार प्रक्रिया होगी।गलत सरल श्रेणी में दर्ज हो चुके मतदाताओ को भी समाधान मिलेगा।उक्त अवसर पर एआरपी उरुवा अजीत मिश्रा रामानन्द शुक्ला व पूर्व एआरपी राजेश मिश्रा संदीप पाण्डेय दिवाकर दत्त मिश्रा चित्रा शुक्ला बृजेश शुक्ला राजेश कोलहा प्रांजली श्रीवास्तव शिप्रा अनुज श्रीवास्तव शालनी अग्रवाल सुरेंद्र कुमार ज्योति रानी सुभाष चन्द्र अर्चना सेन रामइकबाल राम सुनील कुमार मिश्रा पुष्कर द्विवेदी प्रवीण प्रजापति शुभम तिवारी ममता द्विवेदी निशा पंकज अग्रवाल राजीव लोचन शुक्ला अर्चना त्रिपाठी रमाकांत सिंह सरस्वती द्विवेदी अरुणा जैसल ओम प्रकाश द्विवेदी अनिल कुमार सिंह मंगला प्रसाद सुनील कुमार सिंह सूरज कुमार व रंजीत यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बीआरसी लेखाकर कृष्ण कुमार शुक्ला उपस्थित रहें।।

महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा द्वारा सरोज वृद्धाश्रम इटावा को भेट की गई 35 रजाइयां

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।महिला कल्याण समिति प्रयागराज मण्डल द्वारा समाज सेवा की निरन्तर भावना को आगे बढ़ाते हुए आज 02 दिसम्बर 2025 को समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में इटावा स्थित सरोज वृद्धाश्रम को 35 रजाइयाँ प्रेषित की गई।यह सहयोग शीत ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए वृद्धाश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गो को गर्माहट और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्षा तरुणा प्रकाश गुलशन वारिस प्रज्ञा दीपक कुमार एवं सदस्या प्रीति केसरवानी उपस्थित थी।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों की सेवा करना समिति के प्रमुख उद्देश्यो में से एक है।उन्होने आशा व्यक्त की कि यह छोटी-सी पहल वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के दैनिक जीवन में सहायक सिद्ध होगी।समिति की सदस्यो ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गो के स्वास्थ्य व आवश्यकताओ की जानकारी प्राप्त की।वृद्धाश्रम प्रबन्धन ने महिला कल्याण समिति का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके लिए अत्यन्त उपयोगी एवं संवेदनशील पहल है।

विवाहिता के साथ बड़ी वारदात की कोशिश रास्ते में पीछा कर हत्या की कोशिश

ससुरालीजनो ने कमरे का ताला तोड़कर सामान किया गायब

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।हंडिया क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनो पर ताला तोड़कर घर का सामान चोरी करने धमकाने और रास्ते में पीछा कर जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता रितु मिश्रा निवासी चक अजीजपुर बीरापुर हंडिया (ससुराल)ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़िता के अनुसार दीवानी न्यायालय ने उसे ससुराल में एक कमरा लैट्रीन बाथरूम और किचन में रहने का अधिकार दिया था। कुछ दिनों से वह अपने मायके पंडित का पुरा, मेजारोड मेजा गई हुई थी।

आरोप है कि वह 01 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे जब ससुराल वापस लौटी तो देखा कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा सारा गृहस्थी का सामान कपड़े गहने एवं नकदी गायब थे।रितु मिश्रा ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को मौके पर बुलाया। इसी दौरान उसके अनुसार प्रवीण कुमार मिश्र पुत्र महेश नारायण मंगला देवी पत्नी महेश नारायण तथा प्रवीण का भांजा निशी तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी ककरा कोटवा प्रयागराज अपने 4 अज्ञात साथियो के साथ वहां पहुंच गए।

आरोप है कि पुलिस के सामने ही उन्होंने विवाहिता को धमकाते हुए कहा,यहाँ से भाग जाओ, नहीं तो अब तुम्हारी व्यवस्था हम कर देंगे।इस दौरान पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।पीड़िता का कहना है कि उसने हंडिया थाने में पूरी घटना की लिखित तहरीर दी, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई।आरोप है कि थाने से मायके लौटते समय प्रवीण मिश्र निशी तिवारी और उनके अन्य सहयोगी मोटरसाइकिलों पर उसकी कार का पीछा करने लगे और नैनी यमुना नए पुल पर उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की।समय लगभग 7:46 रात बताया गया है।

पीड़िता ने शोर मचाया और 1090 पर फोन किया जिसे सुनकर आरोपी वाहन मोड़कर हंडिया की दिशा में भाग गए।पीछा करने की वीडियो व फोटो भी पीड़िता के पास मौजूद है।रितु मिश्रा के अनुसार आरोपियों की नीयत उसे नैनी क्षेत्र के आगे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या करने की थी।भय के कारण वह मेजा न जाकर प्रयागराज स्थित अपने रिश्तेदार के घर चली गई। वहां 1090 की पुलिस ने पहुंचकर उससे पूरी घटना की जानकारी ली।पीड़िता ने कहा कि वह बेहद डरी हुई है और उसे अपने तथा अपने पुत्र के साथ किसी भी अप्रिय घटना की आशंका है।उसने आरोपियो पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

पीड़िता के अनुसार, घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज से भी घटना की पुष्टि की जा सकती है।मामले में पुलिस की कार्रवाई न होने पर भी कई प्रश्न उठ रहे है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नही हुई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता।

पूर्व सैनिक की बेटी ने किया गाँव का नाम रौशन

सैनिक कॉलोनी के भारतीय थल सेना के पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता बी के पाण्डेय(निराला जी)की बेटी ने रचा इतिहास—ABV-IIITM ग्वालियर की एकमात्र AR (Legal)पद पर निहारिका का चयन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय थल सेना के पूर्व सुबेदार कारगिल युद्ध विजेता बी के पाण्डेय(निराला जी)की बेटी निहारिका का हुआ चयन। निहारिका ने एक छोटे गाँव बुधुआं के साधारण परिवार मे पली-बढ़ी निहारिका ने संघर्ष मेहनत और निरंतर प्रयास के दम पर वह उपलब्धि हासिल की है जो कई युवाओ का सपना होती है।उनका चयन देश के प्रतिष्ठित अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबन्धन संस्थान ग्वालियर(ABV-IIITM Gwalior)में असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लीगल) पद पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि

इस पद के लिए पूरे भारत में केवल एक ही रिक्ति थी!

निहारिका की शिक्षा यात्रा हमेशा उत्कृष्ट रही है।उन्होने Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University (RMLNLU), Lucknow से BA LLB (Hons.)वर्ष 2020 में पूरा किया।इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्ष 2021में देश के प्रतिष्ठित Tata Institute of Social Sciences (TISS), Mumbai से LL.M की डिग्री प्राप्त की।उच्च शिक्षा के बाद निहारिका को राष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी शैक्षणिक प्रतिभा के लिए सम्मान मिला।उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार (MHRD, GoI) की ओर से Merit Certificate प्रदान किया गया।साथ ही निहारिका गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं, जो उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रमाण है।फरवरी 2022 से निहारिका Delhi Skill and Entrepreneurship University (DSEU),Delhi Government University में Training and Placement Officer (Grade A)के रूप में कार्यरत है।इस भूमिका में उन्होंने विद्यार्थियो के लिए इंडस्ट्री कनेक्ट प्लेसमेंट के अवसर प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग और कौशल विकास कार्यक्रमो में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।प्रशासनिक जिम्मेदारियो और चुनौतियो के बावजूद निहारिका ने अपनी तैयारी और लक्ष्य को कभी नही छोड़ा।उनकी मेहनत ने अंततः उन्हें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान ABV-IIITM में Assistant Registrar (Legal) के सम्मानित पद तक पहुँचाया। निहारिका का कहना है“मेरी यह यात्रा आसान नही थी लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी।मैं चाहती हूँ कि छोटे शहरों और सीमित संसाधनो से आने वाली लड़कियाँ जाने कि मेहनत और लगातार प्रयास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।उनकी उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे बुधुआँ गाँव एवम क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।निहारिका की कहानी उन सभी युवाओ के लिए प्रेरणा स्रोत है जो कठिन परिस्थितियो में भी बड़े सपने देखते है।निहारिका बुधुआँ गाँव के स्व० पंडित रामस्वरूप पाण्डेय की परपोती स्व0बबन पाण्डेय उर्फ जनता बाबा की पोती है!इनकी इस उपलब्धि पर उनके दादा ददन पाण्डेय बहुत खुश है।इनके पिता भारतीय थल सेना के पूर्व सूबेदार(कारगिल युद्ध विजेता)बी के पाण्डेय(निराला जी)इसे अपने गाँव के लिये सम्मान की बात मानते हैं! निहारिका का कहना है कि वे अपने गाँव के सभी लड़कियो को निशुल्क भाव से उनके उज्जवल भविष्य के लिये सहयोग करती रहेगी ताकि गाँव की और भी लड़कियो को सरकारी या गैर सरकारी विभाग मे अपनी सेवा प्रदान करने का अवसर मिलता रहे निहारिका के छोटे भाई ने भी सेना मे अधिकारी बन कर पहले ही अपने गाँव का नाम रौशन किया है!पद पर चयन के बाद गाँव के बधाई देने मे प्रमुख लोग शामिल रहे.पंडित ददन पाण्डेय आशुतोष तिवारी उर्फ छोटन बाबा राम अवध राम संजय सिंह यादव लोकगायक देवलाल अवधेश साह अजीत कुमार महतो एवम समस्त बुधुआँ गाँववासी इस बात को अपने गाँव के लिए गर्व की बात मानते है।वही लोगो ने निहारिका को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित

पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता

ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

माघ मेला : मण्डलायुक्त तथा पुलिस कमिश्नर की संयुक्त अध्यक्षता में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान सम्बंधित बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटो पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की

मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा

श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना लें यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत नाविको से अपनी नावो पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नम्बर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो की ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने गूगल के अधिकारियो से वार्ता करते हुए माघ मेले के सभी प्रमुख मार्गो स्नानघाटों, पार्किंग स्थलो अन्य मुख्य स्थानो तथा डायवर्जन रूट्स को मेला अवधि में गूगल मैप में प्रदर्शित करने पर चर्चा की।इस पर गूगल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया की इस कार्य हेतु रोड मैनेजमेंट इनसाइट (आरएमआई)का प्रयोग किया जा सकता है एवं गूगल मैप्स की टीम मेला प्रशासन की टीम के साथ अग्रतर कार्रवाई हेतु शीघ्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगी।रोड मैनेजमेन्ट इनसाइट (आरएमआई )गूगल मैप्स प्लेटफ़ॉर्म की एक सेवा है जो सड़क और ट्रैफ़िक प्रबन्धन के लिए ट्रैफ़िक की गति अवधि और भीड़भाड़ सम्बन्धी डेटा प्रदान करती है।मेला अवधि में जनपद की यातायात व्यवस्था और बेहतर करने हेतु टैक्सी एवं मिनी बसो को अधिक मात्रा में चलाने पर भी चर्चा की गई।मेला प्रशासन पहले ही टेंडर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियों को आबद्ध करने हेतु कार्य प्रारम्भ कर चुका है।पानी में डूबने की घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत जल पुलिस द्वारा कराई जा रही व्यवस्था की जानकारी ली गई जिसपर संबंधित अधिकारियो ने अवगत कराया कि इस बार 40 गोताखोरों के साथ-साथ 6 सब स्टेशन बनाए जा रहे है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक एक टीमें भी पेट्रोलिंग करते हुए सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।श्रद्धालुओ से नाविक अधिक दर ना ले यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को नाविको से अपनी नावों पर अनुमन्य दर एवं हेल्पलाइन नंबर अनिवार्य रूप से प्रिंट करवाने के निर्देश दिए गए जिसे देखने के बाद ही वे टेस्टिंग सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यदि कोई नाविक सर्टिफिकेट के बिना नाव चलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत बनाई गई समिति द्वारा शहर एवं अन्य जनपदों से जुड़े मुख्य मार्गो पर गैप्स का चिन्हांकन करते हुए साइनेज लगवाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में आग की घटनाओ को रोकने अथवा घटनाएं होने पर उन्हें बुझाने का रिस्पॉन्स टाइम और कम करने के दृष्टिगत विभिन्न सेक्टरों में अग्निशमन गाड़ियो की संख्या बढ़ाने पर विचार करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज पुलिस अधीक्षक मेला नीरज पाण्डेय अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।