गोकशी कांड का खुलासा: अतरौलिया पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध मांस गैंग पर बड़ी कार्रवाई अतरौलिया/
आजमगढ़। थाना अतरौलिया पुलिस ने गोरथानी गांव में हुई गोकशी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 8-9 नवंबर की रात हुई इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी थी, जिसमें वादी राजू पुत्र हरिराम के दो प्रतिबंधित पशुओं को ताला तोड़कर काट दिया गया था। इस मामले में अतरौलिया पुलिस ने अब तथ्य जुटाकर गोकशी गैंग की कड़ी जोड़ दी है। घटना के संबंध में वादी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 331(4), 305(a), 317(2) BNS एवं गोवध अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। बाद में बरामदगी के आधार पर 4/25 आर्म्स एक्ट की धारा भी बढ़ाई गई। मुखबिर की सूचना पर दो आरोपी गिरफ्तार मंगलवार 18 नवंबर को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंडोही–गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के नीचे दबिश देकर घटना से जुड़े दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित हैं— 1. इरफान पुत्र वाजिद अली, निवासी बसखारी, जनपद अंबेडकरनगर (उम्र 36 वर्ष) 2. शहजादे आलम उर्फ चांद पुत्र मोहम्मद इलियास, निवासी अब्दुल कलाम नगर, कस्बा अतरौलिया 32 वर्ष) दोनों को मौके पर हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह गोकशी पूरी तरह योजनाबद्ध थी और इसमें कुल छह लोग शामिल थे— आरिफ, एकलाख, शमीम व करीम (सभी अंबेडकरनगर निवासी) सहित गिरफ्तार दोनो आरोपीसभी ने मिलकर रात में बरदौर का ताला तोड़कर प्रतिबंधित मांस कार में भरकर ले गए इरफान के पास ₹5300 व शहजादे के पास ₹5200 पुलिस ने बरामद किया घटना में प्रयुक्त दो अदद चापड़₹10,500 नगदआरोपियों का आपराधिक इतिहास भी लंबाइरफान पर विभिन्न जनपदों में कुल 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, NDPS, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं। शहजादे आलम पर भी NDPS और आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीमइस खुलासे में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही, जिन्होंने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया।फरार आरोपियों की तलाश जारीपुलिस का कहना है कि यह गोकशी में लिप्त एक संगठित गिरोह है। फरार चार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अतरौलिया पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में गोकशी पर बड़ी चोट मानी जा रही है।
44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1