*आजाद समाज सेवा समिति का 30वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया,गरीबों को लाखों का उपयोगी सामाग्री किया गया वितरण*
सुल्तानपुर में आज आजाद समाज सेवा समिति का 30 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पाण्डेय मुख्य के रूप में शामिल हुए। वहीं संस्था के संस्थापक सदस्य एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान सैकड़ों गरीब निराश्रितों को कंबल, गरीब स्कूली बच्चियों को सायकिल के साथ साथ गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया। दरअसल नगर के तिकोनिया पार्क में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारत समाचार के मुख्य संपादक ब्रजेश मिश्रा सहित तमाम लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था के संस्थापक सदस्य और राजसभा सांसद संजय सिंह सहित तमाम समाजसेवी और कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं मंच से संबोधन के दौरान भारत समाचार के चीफ एडिटर ब्रजेश मिश्रा ने संस्था के कार्य की सराहना की । साथ ही युवाओं को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने का अनुरोध किया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अशोक सिंह की माने तो लगातार 1994 से लोगों की सेवा की जा रही है। रक्तदान हो या लावारिसों की सेवा, गरीब निराश्रितों की मदद तो अन्य सामाजिक कार्य, कभी भी इसके लिए सरकारी सहायता नहीं ली गई। आपसी सहयोग के जरिए लगातार 1994 से लोगों की मदद की जा रही है। इनकी टीम में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो अब तक 50- 50 बार रक्तदान कर चुके हैं। इसी कड़ी में आज ये आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न इलाकों से आए करीब एक हजार गरीब निराश्रितों को कंबल, 100 गरीब बच्चियों को सायकिल और गरीब महिलाओं के जीविकोपार्जन के लिए 100 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध*
सुल्तानपुर,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में प्रदेश चेयरमैन सुधीर यश हलवासीय की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से किया मुलाकात GST से संबंधित पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना को प्रदेश-व्यापी रूप से लागू करने हेतु किया अनुरोध अनुरोध दिया मांग पत्र* मांग पत्र में के माध्यम से वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सुरेश खन्ना जी से मांग किया गया है कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हम रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री, आपके समक्ष व्यापार समुदाय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता प्रस्तुत करना चाहता हूँ। मान्यवर, यह सर्वविदित है कि उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 से संबंधित GST पेनल्टी एवं ब्याज को मूल कर राशि जमा करने की शर्त पर माफ करके व्यापारियों को उल्लेखनीय राहत प्रदान की है। इस निर्णय ने वहाँ के छोटे, मध्यम एवं कुटीर उद्योगों को विशेष रूप से लाभान्वित किया और आर्थिक गतिविधियों में नई ऊर्जा का संचार किया। जबकि राहत देने के मामले में पूरे देश में आपसे ज्यादा आगे अब तक आपसे आगे अब तक कोई नहीं रहा है देश का हर प्रदेश आपकी औद्योगिक व्यापारिक नीतियों की प्रेरणा लेता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी वर्ष 2025 में विभिन्न जिलों में GST-संबंधित ब्याज एवं पेनल्टी माफी योजनाएँ लागू की थीं, जिनसे हजारों व्यापारियों को व्यावहारिक राहत मिली, अनुपालन दर में सुधार हुआ और राजस्व का मूल घटक राज्य को प्राप्त हुआ। इन पहलों ने प्रदेश के व्यापारियों में सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ किया। वर्तमान समय में प्रदेश के अनेक व्यापारी, विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यम, पुराने कर वर्षों की तकनीकी त्रुटियों, डिजिटल चुनौतियों और ब्याज-पेनल्टी के अत्यधिक बोझ के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। अधिकांश व्यापारी अपनी मूल कर देनदारी का भुगतान करने के लिए इच्छुक हैं, परंतु दंडात्मक शुल्क उनकी आर्थिक क्षमता के प्रतिकूल सिद्ध हो रहा है। यदि राज्य-स्तर पर पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना पुनः लागू की जाती है, तो: व्यापारियों को कर जमा करने की जटिलताओं एवं दंडात्मक बोझ से राहत मिलेगी, MSME, कुटीर एवं स्थानीय उद्योगों को स्थिरता प्राप्त होगी, रोजगार सृजन को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन मिलेगा, तथा प्रदेश की आर्थिक गतिविधियाँ अधिक सशक्त रूप से गति प्राप्त करेंगी। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, व्यापार समुदाय की ओर से विनम्र अनुरोध है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं तथा वर्तमान उत्तराखंड मॉडल को आधार मानते हुए संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक समान GST पेनल्टी एवं ब्याज माफी योजना प्रारंभ करने पर सकारात्मक विचार किया जाए। हमें विश्वास है कि आपके संवेदनशील नेतृत्व में यह निर्णय व्यापार जगत को राहत प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश के समग्र औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को भी गति देगा। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सचल दल के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की छोटी-छोटी कर्मियों पर गाड़ियों को रोककर व्यापारियों को परेशान ना किया जाए और अनायास गाड़ियों को रोकर अवैधतस्यीली का प्रयास न किया जाए। मांग पत्र देने वालों में जनपद सुल्तानपुर के भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरी उन्नाव जिला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रहरी सुल्तानपुर जिला मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मिश्र शामिल रहे।
*राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सम्मानित किए गए डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी*
स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक ने शुभकामनाओं के साथ बढ़ाया हौसला।

सुल्तानपुर,दिव्यांग दिवस पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ.आरके मिश्रा द्वारा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डां.तारिक खान,चंद्रिका प्रसाद, सिस्टर संध्या,विनय यादव, आमिर हसन और दिव्या मौर्य को मुख्य चिकित्साधिक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,सीएमएस डां.आरके मिश्रा ने सभी कर्मियों का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया, सीएमएस डां.आरके मिश्रा ने सभी की प्रशंसा करते हुए कहाकि ओपीडी से ओटी तक हमारे यह कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रहे है,इन्हें अपने दायित्वों का बोध रहता है,उन्होनें कहाकि आज राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मेरी व समस्त मेडिकल कॉलेज स्टाफ की तरफ से डाक्टर व स्टाफ को बहुत,बहुत शुभकामनाएं,उक्त अवसर पर वरि. फिजिशियन डां.अविनाश गुप्ता,वरिष्ठ सहायक तनवीर हुसैन,लैब टैक्निशियन विजय चौधरी,विवेक श्रीवास्तव, रूद्र, संजू,आदि मौजूद रहे।
*डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित देव इंद्रावती पी.जी.कॉलेज,अम्बेडकर नगर में अंतर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन*
सुल्तानपुर, डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित देव इंद्रावती पी.जी.कॉलेज,अम्बेडकर नगर में अंतर महाविद्यालय हॉकी (महिला वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीम उप विजेता रही। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' ने महिला हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि महिलाएं शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना लोहा मनवा रही हैं।छात्र जीवन में खेल का बड़ा महत्व है क्योंकि यह छात्रों का सर्वांगीण विकास करता है। शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान छात्रों को निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए जब तक सफलता प्राप्त न हो जाए।महाविद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य आशीष पाण्डेय 'सनी' ने महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ाया और कहा कि टीम का फाइनल में पहुंचना आपकी कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास को दर्शाती है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह 'राणा' ने महिला हॉकी टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस बार आप सभी ने फाइनल में जगह बना कर यह साबित कर दिया कि भविष्य में विजेता बनने के सभी गुण आप में है।टीम मैनेजर डॉ रवीन्द्र शुक्ला ने टीम के प्रयासों की सराहना कि और आश्वस्त किया कि अगली बार हम फाइनल में विजेता बनेंगे।इस अवसर पर प्रो.मो.शाहिद,डॉ. विक्रमादित्य,डॉ.अरविंद द्विवेदी आदि शिक्षकों ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
*SIR फॉर्म भरने के बाद मतदाताओं को रिसीविंग कराई जाए उपलब्ध : अभिषेक सिंह राणा*
*बीएलओ का सहयोग न मिलने पर भड़के कांग्रेसी डीएम से की शिकायत*

सुल्तानपुर, गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के फॉर्म भरने में बीएलओ द्वारा सहयोग न करने पर कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की है। पूरे मामले को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मुलाकात की और शिकायती पत्र देकर बीएलओ से सहयोग की मांग की है। ताजा मामला 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा से जुड़ा है। जहां मतदान केंद्र जू0हा0 स्कूल कूरेभार के बूथ संख्या 327 की बीएलओ संगीता रानी अपने बूथ के मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरने में पूर्णतः सहयोग नहीं करने का आरोप लगा है तथा 2003 के मतदाता सूची से मिलान करने तथा एसआईआर फॉर्म जमा करने के बाद उन्हें कोई रिसीविंग नहीं दी जा रही है जिसको लेकर कांग्रेसियों ने चिंता जताई है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिलाधिकारी से मांग की 189 जयसिंहपुर (सदर) विधानसभा बूथ संख्या 327 की जांच कर मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म जमा करने में बीएलओ संगीता रानी से सहयोग सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि यह स्थिति जयसिंहपुर विधानसभा की नहीं है लगभग सभी विधानसभाओं से ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है जहां पार्टी के तरफ से भी फार्म जमा करवाने बीएलओ नियुक्त किए गए हैं लेकिन बीएलओ पूर्णतः सहयोग नहीं नहीं कर रहे हैं जिससे मतदाताओं को फॉर्म जमा करने में कठिनाई हो रही है। इस मौके पर जिला सचिव आमिर पठान,ममनून आलम, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी आदि लोग साथ रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*एसआईआर फार्म भरवाने के लिए कार्यकर्ता हर व्यक्ति से करें संपर्क - श्याम बहादुर पाण्डेय*
*प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद - रघुवंशी*

*शिवनगर मण्डल में शक्तिकेन्द्र संयोजकों को एसआईआर को लेकर दिए गए टिप्स*

सुलतानपुर 2 दिसंबर,2025,इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में रवनिया पूर्व में आयोजित हुई।पूर्व जिला महामंत्री व इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल प्रभारी श्याम बहादुर पाण्डेय व शिवनगर मण्डल के प्रवासी व भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा के शिवनगर मण्डल के शक्तिकेन्द्र संयोजकों की बैठक में मतदाता सूची शुद्धीकरण अभियान में हर बूथ, हर घर व हर व्यक्ति से मिलने का आह्वान किया। मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा प्रमाणिक मतदाता सूची मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद है।हमको हर गरीब, वंचित और शोषित लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में हर तरह की मदद करनी है।पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने कहा कि शक्तिकेन्द्र संयोजक व बूथ स्तरीय टीम अभियान में गहनता के साथ जुट जाएं। कार्यकर्ता मतदाताओं का नाम जुड़वाने के लिए एसआईआर फार्म भरवाने में मदद करें। इसके साथ बोगस व मृतक वोटरों का नाम हटवाने का काम भी करें।उन्होंने कहां विशेष मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता का व्यापक अभियान है।इसको जन-जन का अभियान बनाना है। इस दौरान वक्ताओं ने फार्म भरवाने में आ रही कठिनाइयों की विधिवत जानकारी दी गई।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह,राम बहादुर सिंह,आरपी मिश्रा, राजेश दुबे,सूर्यभान सिंह, वरुण विश्वकर्मा,रवि शंकर मिश्रा,वीरू सिंह, विजय मिश्रा, संजय दूबे,राजेश पाण्डेय,बजरंगी सरोज,रमेश चन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
*डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या 2025-2026 की मुख्य परीक्षा आज से शुरू*
आज 2 दिसम्बर 2025 से दो पाली में परीक्षा सम्पन्न हो रही है जिसमें द्वितीय पाली 11:30 से 01:30 तक बी.ए./बी.एस.सी/बी.काम तृतीय सेमेस्टर तथा एम.ए/एम.एस-सी.तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय पाली 02:30 04:30 तक बी.ए/बी.एस-सी/बी.काम पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं बहुत ही सुचिता पूर्ण सुचारू रूप से नक़ल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए गनपत सहाय पी.जी.कालेज सुलतानपुर के प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष प्रो.अंग्रेज सिंह ने आन्तरिक उड़ाका दल का गठन किया है। परीक्षा के पूर्व मुख्य गेट पर ही तलाशी लेने के बाद ही छात्र/छात्राएं परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते हैं। मुख्य रूप से प्रो.मो.शाहिद, प्रो. राजीव कुमार श्रीवास्तव,प्रो.शक्ति सिंह, प्रो.नीलम त्रिपाठी,प्रो.मनोज मिश्र, डॉ.सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ. आशीष द्विवेदी,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि परीक्षा के समय उपस्थित रहे।डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दिनेश दूबे,अंशू श्रीवास्तव,यमुना प्रसाद,अजय प्रताप सिंह,अरुण मिश्र इत्यादि लोग परीक्षा में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।द्वितीय पाली में लगभग 500 छात्र/छात्राएं तथा तृतीय पाली में लगभग 300 छात्र/छात्राएँ परीक्षा में सम्मिलित हुए।
*एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है- डॉ विभा सिंह*
सुल्तानपुर,राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एड्स जागरूकता रैली का आयोजन।

सुलतानपुर,राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज, सुलतानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गों पर एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसके बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुँचाना तथा युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा। रैली में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और “एड्स से बचाव ही सुरक्षित जीवन का आधार”, “जानकारी ही सुरक्षा है”, “सुरक्षित रहें—स्वस्थ रहें” जैसे प्रेरक संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रमाधिकारी डॉ. विभा सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि— “एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना आज की अत्यंत महत्वपूर्ण आवश्यकता है। सही जानकारी, सही व्यवहार और सजगता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा साधन है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक जागरूकता पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. वीरेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा— “एचआईवी/एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना समय की मांग है। वैज्ञानिक तथ्य, समय पर जांच और रोकथाम के उपाय अपनाकर हम इस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पा सकते हैं।” उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साह और जन-जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. अखिलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा— “युवाओं में जागरूकता का विस्तार किसी भी सामाजिक अभियान की सफलता का आधार है। एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए समन्वित प्रयास, सामाजिक सहयोग और जिम्मेदार व्यवहार अत्यंत आवश्यक हैं। NSS के स्वयंसेवक जिस ऊर्जा और समर्पण के साथ जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वह समाज के लिए प्रेरणादायी है।” उन्होंने स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे जागरूकता की इस श्रृंखला को निरंतर जारी रखें और स्वास्थ्य-सुरक्षा के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ। रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई तथा आम नागरिकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने भविष्य में भी जनहित के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
*गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातयात नियमों का पाठ*
सुल्तानपुर,कटका क्लब के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सामने यातायात का पालन करने वाले व हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कटका क्लब के द्वारा जनपद में यातायात माह के तहत हेल्मेट और सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात निरीक्षक राम निरंजन के द्वारा नियमों का पालन करने वालों को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शनि मिश्र कथा वाचक ने बताया कि उन वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हैं जो हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे नियमों का पालन कर रहे हैं,ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। कटका क्लब के आई टी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र ने बताया कि हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे युवाओं एवं युवतियों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जा रहा है। जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनिल सिंह, अजय पांडेय,वेद प्रकाश मिश्र,टिंकू यादव,राम राज पांडेय,कुलदीप सिंह,मोनू मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।
*हाजी इरफान बने बल्दीराय के कार्यकारी अध्यक्ष, समर्थकों ने दी बधाई*
*पार्टी के लिए वफादारी से करूंगा कार्य : इरफान अंसारी*

सुल्तानपुर,बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे इमरान मोनू को पारिवारिक व्यवस्था के कारण पार्टी के कार्यों में उपस्थित न होने हेतु उनकी जगह पर हाजी मो इरफान अंसारी को बल्दीराय ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हाजी मो इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र देकर उन्हें बधाई देते हुए बल्दीराय ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष बनने के बाद हाजी मो इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यों को ईमानदारी से निर्वाहन करुंगा। पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति हमेशा वफादार रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर