Mirzapur : आभा फाउंडेशन की नेक पहल, जरूरतमंद छात्रों को वितरित की गई शैक्षिक सामग्री
मीरजापुर। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था ने अपने नेक कार्यों के क्रम में जरुरतमंद छात्रों को शैक्षणिक सामाग्री मुहैया कराने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में आभा फाउंडेशन के द्वारा जरूरतमंद छात्रों को शैक्षिक सामग्री वितरण किया गया। नगर के चौबेटोला स्थित गोपी पाठशाला में आभा फाउंडेशन की संस्थापिका स्मृति शेष आभा सिंह के जन्मदिवस 28 नवंबर अवसर पर बच्चों को कापी, पेंसिल, ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किया गया जिससे उनको पढ़ाई में मदद मिल सके।
फाउंडेशन के सचिव अमित श्रीनेत ने कहा कि आभा फाउंडेशन समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और समय-समय पर चिकित्सा के क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र में गरीब निराश्रित बच्चों के देखभाल के और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने एवं युवाओं में तेजी से फैल रहे नशे को लेकर नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान पर काम करता रहता है। उसी के तहत आज शिक्षा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल के साथ-साथ उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके, ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल वितरित किया गया।
इस पहल का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उनकी पढ़ाई में आवश्यक सामग्री प्रदान करना था, जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या नजमा खातून, गौरव उमर, रोहित त्रिपाठी, ज्ञान कसेरा, श्याम सोनी,पवन मालवीय, संदीप उपाध्याय, सुनील सिंह, राजू लारा, शरद कुमार, अश्वनी गुप्ता, विवेक सिंह, अंशु साहू, शेखर, सतीश एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बताते चलें कि आभा फाउंडेशन द्वारा जनपद में चलाएं जा रहे परोपकारी भरे कार्यों के साथ ही साथ विभिन्न मुद्दों पर जन जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है।
फाउंडेशन द्वारा निरंतर जनपद के टीबी मरीजों को गोंद लेकर उन्हें पोषक पोटली भेंट कर टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है।


1 hour and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k