एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को मिली राहत
![]()
हलिया, मीरजापुर।सरकार द्वारा 1 दिसंबर से शुरू की गई बिजली एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से हलिया, देवरी के तीता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभाग के जेई और एसडीओ दिलीप कुमार की मौजूदगी में उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की जांच की गई तथा आवश्यक संशोधन तुरंत कर दिए गए।
पात्र उपभोक्ताओं को सुरचार्ज माफी सहित योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया।शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की इस योजना से उन्हें काफी राहत मिलेगी। कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही अपने बकाया बिलों का निपटारा कर रसीद प्राप्त की। विभागीय कर्मचारियों नेउपभोक्ताओं को योजना से जुड़े नियम,भुगतान प्रक्रिया और बिल जमा करने की पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की।
इस संबंध में एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों से राहत देना और प्रक्रिया को सरल बनाना है। तीन शिविरों में कुल 53 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ उठाया। शिविरों में कुल 2 लाख 85 हजार रुपये की राशि प्राप्त की गई। विभाग द्वारा उपस्थित सभी उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।





31 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k