मेजा ऊर्जा निगम द्वारा सिलौधी गांव(नई गढ़ी)में दो हैण्ड पम्प किया स्थापित
![]()
पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एनटीपीसी द्वारा महत्वपूर्ण कदम.ग्रामीणो को बड़ी राहत.स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता
ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सिलौधी(नई गढ़ी)में 2 हैण्ड पम्प स्थापित किया गया।यह पहल पेयजल संकट को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और ग्रामीण समुदाय के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का प्रयास भी है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य परियोजना प्रभावित एवं आस-पास के ग्रामों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा स्थानीय निवासियो के जीवन में सुधार लाना है।स्वच्छ पानी की सुविधा प्राप्त होने से ग्रामीणों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनके दैनिक जीवन स्वास्थ्य और आजीविका पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) विवेक चन्द्र अजय सिंह(उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन) एवं जितेन्द्र कसवाला राजेश ग्राम प्रतिनिधि सिलौधी-नई गढ़ी एवं त्रिभुवन दास ग्राम प्रधान हर्दिहा उपस्थित रहे। अधिकारियो ने बताया कि कम्पनी परियोजना प्रभावित एवं आस पास के ग्रामों में पेयजल की उपलब्धता स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होने ग्रामवासियो को इन सुविधाओ के संरक्षण और सामुदायिक सहयोग के महत्व से भी अवगत कराया।ग्राम सिलौधी में लम्बे समय से स्वच्छ पेयजल की समस्या बनी हुई थी।लोग पोखरे से पानी पीने के लिए मजबूर थे।जैसे ही यह मुद्दा कंपनी के संज्ञान में आया त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 72 घन्टे के भीतर हैंडपम्प स्थापित कर स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।यह पहल ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कर जनजीवन को गहराई से प्रभावित करेगी—बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार होगा महिलाओ का रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने में लगने वाला समय बचेगा और परिवारो को सुरक्षित व स्वच्छ जल तक सहज पहुँच मिल सकेगी।सिलौधी गांव में स्थापित ए हैण्डपम्प केवल जलस्रोत नही बल्कि हर घर की नई उम्मीद है—एक ऐसा भरोसा जो हर सुबह ग्रामीणो को यह विश्वास दिलाता है कि स्वच्छ पानी अब उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है न कि एक चिंता।ग्रामवासियो ने मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पेयजल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा निभाया जा रहा नैगम सामाजिक दायित्व वास्तव में समाज के प्रति उसकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।










58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.0k