उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ सम्मानित

अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ को भी मैपिंग का कार्य शत- प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे-जिलाधिकारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 19 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ से कहा कि आप दूसरों के लिए प्रेरणा है।कहा कि आप अपने साथ इस कार्य में लगे हुए अन्य बीएलओ को भी आयोग के निर्देशानुसार 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य शत-प्रतिशत शीघ्रता से पूर्ण किये जाने हेतु प्रेरित करे। जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।सम्मानित होने वाले बीएलओ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 254-फाफामऊ की पुष्पलता श्रीवास्तव छाया मिश्रा रीता देवी यादव कृष्ण कुमार 255-सोरांव की आलिया बानो सुनीता देवी 256-फूलपुर के राम सजीवन यादव 257-प्रतापपुर की गीता देवी, विद्या देवी मौर्य 258- हण्डिया के सौरभ सिंह 259-मेजा के रवि शंकर यादव 260-करछना के श्याम बाबू, 261-इलाहाबाद पश्चिम के सत्य प्रकाश खरवार, जरीना खातून अमर बहादुर सिंह 264-बारा के सूर्यराज सिंह सन्तोष कुमार एवं 265-कोरांव के अरविन्द कुमार एवं कृष्णकान्त है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सहित निर्वाचन से सम्बंधित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का हुआ धूमधाम से आगाज़ पद्श्री मालिनी अवस्थी की सुरमयी प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संगम नगरी में एक बार फिर लोक-परम्पराओ और स्वदेशी कला के अद्भुत संगम का साक्षी बनी।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला 2025 का शुभारम्भ सोमवार को शिल्प हाट परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ किया गया।एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए देश के विभिन्न राज्यो से आए कलाकारो ने अपने पारंपरिक परिधानो और लोक-नृत्य की मोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को मंच पर जीवंत किया।हर रंग में एकता, हर सुर में भारत की आत्मा साफ झलक रही थी।कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति जे.जे.मुनीर केन्द्र निदेशक सुदेश शर्मा एवं कार्यक्रम सलाहकार कल्पना सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।केन्द्र निदेशक ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पिछले चार दशकों से लोक कलाओं की धरोहर को संरक्षित कर रहा है।स्वदेशी शिल्पों के माध्यम से आत्मनिर्भरता व राष्ट्रगौरव की भावना मजबूत होती है।इसलिए शिल्प मेला आज प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन बन चुका है।

उन्होने कहा कि स्वदेशी उत्पादों से प्रेम और आत्मनिर्भरता ही व्यक्ति के रूप में हमारी और राष्ट्र के रूप में देश के स्वाभिमान को निर्मित करती है।

सुरो और लोकनृत्यो ने बांधा समां

सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ विपिन मिश्रा की शंख-डमरू वादन से हुआ।इसके पश्चात पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने माँ गंगा को नमन करते हुए जब “मोरे राम जोगिनी बनूंगी”गाया तो पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे मोरे अंगना भवानी आई हो रामा हो रामा“केसरिया बालम पधारो म्हारे देस जैसे गीतो ने शाम को भक्तिरस व लोकधुनों की मिठास से भर दिया।राजा जनक के हारे भीड़ और होली खेले मसाने में और“सावन आया रे, मेघ छाए रे प्रस्तुत कर समां बांध दिया।लोकनृत्यों की कड़ी में असम से आई स्वागता शर्मा एवं दल ने असम के पारंपरिक नृत्य बिहू की प्रस्तुति देकर वहां की माटी की सुगंध को बिखेरकर खूब तालियां बटोरी। मध्य प्रदेश से आए जुगल किशोर एवं दल ने जनक लियौ रघुरयिया अवध में बाजे बधाइयां गीत पर रगं-बिरंगे परिधान में बधाई नौरता नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।हरियाणा से आए प्रदीप कुमार बमनी और साथी कलाकारों ने फागुन आया रंग भरा गीत पर फाग नृत्य की प्रस्तुति देकर देवर भाभी के प्रेम को मंच पर जीवंत किया।झांसी से आई राधा प्रजापति एवं दल ने राई नृत्य की प्रस्तुति दी।वही रामबाबू यादव ने बिरहा भेजी राम को वन में रहले कैअव कारण बनिके मनिहारी श्याम दौरी सिर पर धारी की प्रस्तुति दी।

आकर्षक शोभायात्रा बनी मुख्य आकर्षण

विभिन्न प्रान्तो से आए कलाकारों ने शहर के मध्य भव्य शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा एनसीजेडसीसी से प्रारम्भ होकर इंदिरा गांधी चौराहा पत्थर गिरजाघर सुभाष चौराहा से होती हुई आगे बढ़ी।सिविल लाइन के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाती निरखी क्षेत्रीय पार्षद नीरज जायसवाल संजय पुरुषार्थी पंकज जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने कलाकारों का हार्दिक स्वागत किया।लोगों की भारी भीड़ ने लोकनृत्यों व वाद्य धुनो का आनंद लेते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया।पूरा शहर मानो उत्सव में सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मधुर ने किया।

डॉ.जाहिदा खानम को निरोजा ग्रीन इंडिया फैमिली फाउंडेशन द्वारा पद्मश्री गौरव.सम्मान से नवाजा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।डॉक्टर जाहिदा खानम को निरोजा ग्रीन इंडिया फैमिली फाउंडेशन द्वारा पद्मश्री गौरव सम्मान 2025 से नवाजा गया है! यह सम्मान कला के क्षेत्र में उनके 26 वर्षो के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।डॉक्टर जाहिदा खान ने अपने करियर में कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए है जो उनकी प्रतिभा और सम्मान को सलाम करते है।उनकी कला के प्रति समर्पित और देश के लिए उनके योगदान को सलाम करना चाहिए।वही इस मौके पर डॉक्टर जाहिदा खान से बात करने के लिए उन्होंने बताया कि अभी भी बहुत गौरव की बात है और कला के प्रति मेरे गुणों और विश्वसनीयता को दर्शाता है और उनकी तरफ से निरंतर प्रयास जारी है कला किसी भी बड़े मंच की मोहताज नहीं है वह अपनी यात्रा यात्रा में भाग लेने का मौका रखती है जो कि उनके स्कूल के केरला स्थित है।यह वर्कशॉप साइटिंग और सभी प्रकार की पेंटिंग फोकस पर होगी यह प्रोग्राम खाना गैलरी के 5 साल के पूर्ण उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आर्ट गैलरी के निर्देशन डॉक्टर जाहिदा खान के लोगो द्वारा इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।

शंकरगढ़ मंदिर विवाद—नायब तहसीलदार के साथ व्यापारियो की वार्ता सिर्फ मंदिर की मांग

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित एक पुराने मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच नायब तहसीलदार राकेश यादव मौके पर पहुँचे और व्यापारियों के साथ बातचीत की।सोमवार को हुई इस बैठक में सैकड़ो व्यापारी और महिलाएं मौजूद थे। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्पष्ट किया कि उनकी एकमात्र मांग है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनना चाहिए।वही एक दो व्यापारियों ने कहा कि पहले यहाँ दुकान आगे और मंदिर पीछे था और वे चाहते हैं कि दुकान का निर्माण भी हो।

हालांकि,अधिकांश व्यापारी और महिलाएं इस बात पर अड़े रहे कि सिर्फ मन्दिर का ही निर्माण होना चाहिए

और किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण या दुकान निर्माण स्वीकार नही किया जाएगा। नायब तहसीलदार राकेश यादव ने सभी को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।व्यापारियो ने इसके अलावा पूर्व में हुई अष्टधातु मूर्तियों की चोरी का मुद्दा उठाया।उनका आरोप है कि पुलिस ने चोरी की मूर्तियो को बरामद कर राजा साहब और उनके सहयोगियो को सौपा था लेकिन वे मूर्तियाँ अभी तक मंदिर नहीं पहुँची हैं। उन्होंने मांग की कि उन मूर्तियो के मंदिर तक न पहुँचने के कारणों की भी जांच होनी चाहिए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर मंदिर की जगह पर अवैध अतिक्रमण या दुकान निर्माण हुआ तो वे सभी दुकाने बंद कर धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक आंदोलन जारी रखेगे जब तक मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता।पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल केसरवानी ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा राजा साहब और उनके सहयोगियो ने मंदिर तुड़वाते वक्त व्यापारियो से वादा किया था कि यहाँ भव्य मंदिर बनेगा। लेकिन वर्तमान निर्माण से यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि मंदिर बन रहा है।यदि वे मंदिर नहीं बनवा सकते तो उन्हें व्यापारियो के सामने स्पष्ट कहना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो व्यापारी चंदा इकट्ठा करके खुद मंदिर का निर्माण करेंगे।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक देवी शंकर तिवारी और लेखपाल विनय कुमार भी मौजूद थे।व्यापारियो ने मंदिर के 150 से 200 वर्ष पुराने इतिहास का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 2011 में किसके आदेश पर नगर पंचायत में राजा साहब के नाम मंदिर और चार कमरे दुकान चढ़ा दिए गए थे।उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।खबर लिखे जाने तक सैकड़ों व्यापारी दरी बिछाकर बजरंगबली की प्रतिमा के पास भजन-कीर्तन में जुटे हुए थे। वही व्यापारियों ने अयोध्या में श्री राम के टेंट में रहने का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार उनकी आस्था और हिन्दुओ की भावना को समझेगी और मंदिर की जगह मंदिर ही बनेगा।उन्होने दोहराया कि जब अयोध्या में श्री राम टेन्ट में रह सकते है तो यहाँ बजरंगबली की मूर्ति टेन्ट में क्यो नही रह सकती बशर्ते अवैध अतिक्रमण और दुकान निर्माण न हो।

न्यू सेन्ट्रल क्रिकेट एकेडमी का हुआ उद्घाटन

एसीए निदेशक और पूर्व रणजी क्रिकेटर ने किया शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यू सेंट्रल एकेडमी में क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन एसीए के निदेशक और पूर्व रणजी क्रिकेटर ने किया।शंकरगढ़ के कपसो अन्तरी में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरपी भटनागर और विशिष्ट अतिथि केबी काला ने फीता काटकर अकादमी की औपचारिक शुरुआत की।अकादमी के निदेशक प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक(लीग और मंडल)एलबी काला सहायक संयोजक अजय कुशवाहा का माल्यार्पण करके स्वागत किया।अकादमी के प्रबन्धन अंकुश मिश्रा ने बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए यह पहली औपचारिक अकादमी है ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के वे बच्चे जिनमें क्रिकेट के प्रति जुनून तो है लेकिन सही मार्ग दर्शन की कमी थी अब इस अकादमी के माध्यम से पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे।अकादमी के कोच राजीव कुशवाहा ने कार्यक्रम में आए अभिभावकों और बच्चो का आभार व्यक्त किया।न्यू सेन्ट्रल एकेडमी के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने कहा कि यह अकादमी क्षेत्र के बच्चो के लिए एक नया अवसर और मंच लेकर आई है।इस अवसर पर शहाब अहमद अंकित गौतम क्षमा त्रिपाठी कमल सिंह अनुराधा सिंह श्वेता शुक्ला वन्दना महिमा अन्नू मीनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

विश्व प्रसिद्ध धर्म नगरी एवं आस्था का केन्द्र बना संगम प्रयागराज

प्रतिवर्ष माघ मास में होता है 84 लाख देवी देवताओ का वास  

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विगत वर्ष माघ मास में 142 वर्षो बाद लगा धर्म नगरी संगम क्षेत्र में महाकुम्भ के दौरान देश विदेश से संगम स्नान करने हेतु आए स्नानार्थियो ने पूरे विश्व में प्रयागराज जिले का नाम तो रोशन कर ही दिया है।जबकि प्रयागराज में प्रतिवर्ष माघ मास में संगम की रेती पर देश-विदेश से आए हुए सनातन धर्मावलम्बियो महात्माओ का निवास संगम की रेती पर 84 लाख देवी देवताओ के बीच तम्बुओ की नगरी में बना ही रहता है।ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी संगम की रेती पर तंबुओ की नगरी बनना शुरू हो चुका है।क्योकि माघ मेला प्रतिवर्ष जनवरी फरवरी के महीने में ही लगता है जबकि कुम्भ मेला एक बड़ा और दुर्लभ आयोजन है जो हर 12 वर्षों में चार पवित्र स्थान प्रयागराज नासिक उज्जैन हरिद्वार में लगता है।

माघ मेला कुम्भ की तुलना में छोटा होता है और दोनों में अंतर उनकी आवृत्ति एवं भव्यता का है त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करना आध्यात्मिक महत्व है।पौराणिक कथाओ के अनुसार संगम स्नान करने वाले व्यक्ति संगम तट पर विराजमान हनुमान जी का दर्शन पूजन जरुर करते है।जो एक प्रसिद्ध मंदिर है भारत के कुछ अनोखे मंदिरों में एक है जो गंगा यमुना नदियो के संगम तट पर स्थित है जहां हनुमान जी लेटे हुए स्वरूप में दर्शाये गए है मान्यता है कि लंका पर विजय के बाद जब हनुमान जी यहां पहुंच कर विश्राम कर रहे थे तभी यह प्रतिमा इस अवस्था में स्थापित हो गई थी।श्रद्धालु स्नान करने के बाद यहां दर्शन पूजन करना नहीं भूलते माना जाने के साथ-साथ देखा भी जाता है कि प्रतिवर्ष मां गंगा प्रतिवर्ष संकट मोचन बजंरगबली को उनके स्थान पर पहुंचकर स्नान कराती है।वैसे तो संगम क्षेत्र में अरैल की तरफ भी अनेको साधु संतों एवं महात्माओं तथा सुप्रसिद्ध फलाहारी बाबा का बांध रोड से लगा हुआ मठ मंदिर रुपी आश्रम है जहां लोग फलाहारी बाबा से दीक्षा ग्रहण करते है।संगम क्षेत्र में स्नान करने हेतु आने वाले स्नानार्थियो द्वारा भी उक्त स्थान पर बने मंदिरों में निवास करने वाले महात्माओ का भी दर्शन पूजन किया करते हैं और उनके द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर अपने आप को लोग गौरवान्वित महसूस करते है।

बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु 15 दिसम्बर तक चलेगा विषेश अभियान

जिलाधिकारी ने बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु टीमो का किया गठन

प्रतिष्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य लेने की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी-सहायक श्रमायुक्त

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0प्र0शासन श्रम अनुभाग के द्वारा दिनांक 01 दिसम्बर 2025 से 15 दिसम्बर 2025 के मध्य विषेश अभियान चलाकर बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वासन हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(ASTU) जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्पेशल जूवेनाइल पुलिस यूनिट के प्रतिनिधि चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि द्वारा विशेष अभियान के माध्यम से बाल एवं किशोर श्रमिको के चिन्हांकन् अवमुक्तिकरण एवं पुर्नवासन की कार्यवाही हेतु विधिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

उक्त के सम्बन्ध में सहायक श्रमायुक्त डॉ0 संजय कुमार लाल द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह सम्बन्धित टीम के सदस्यों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करते हुए अभियान को गति प्रदान करना सुनिष्चित करें साथ जनपद में स्थापित समस्त कारखाना ईट-भठ्ठो प्रतिश्ठानो के सेवायोजको से अपील की गयी कि वह अपने-अपने प्रतिश्ठानो में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चो से कार्य न ले अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अपनायी जाएगी।

यह जानकारी सहायक श्रमायुक्त संजय कुमार लाल ने दी है।

करछना में सेना के जवान की पिटाई से घायल.इलाज के दौरान मौत

परिजनो द्वारा स्काॅर्पियो सवार पांच लोगो के खिलाफ हत्या का आरोप

प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत थाना करछना क्षेत्र के धरवारा गांव में स्काॅर्पियो सवारो ने फौजी की पीट पीट कर घायल कर दिया।घायल आर्मी की दुसरे दिन इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।सेना के जवान ने अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर घर पर आए हुए थे।शनिवार को देर रात गांव के पास स्कॉर्पियो सवार लोगो ने उनकी बेहरमी से पिटाई कर भाग निकले।उन्हे मिलिट्री हाॅस्पिटल लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां पर इलाज दौरान रविवार की रात उनकी मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार धरवारा गांव निवासी विवेक सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र उमाकान्त सिंह आर्मी के इन्टेलिजेन्स विभाग में तैनात थे।इस समय उनकी ड्यूटी दिल्ली में थी।29 नवम्बर शनिवार की रात कोहडार से लौटते समय धरवारा मोड़ के पास स्कॉर्पियो सवार लोगो ने विवेक सिंह को बुरी तरह से पीट पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.और आर्मी को अधमरा छोड़कर भाग निकले।सुचना पर परिजनो व गांव वालो के मदद से गम्भीर घायल अवस्था में विवेक को प्रयागराज के एक अस्पताल में ले जाया गया.जहा हालत नाजुक होने पर उन्हे मिलिट्री हॉस्पिटल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

रविवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।विवेक दो भाइयो में सबसे छोटे थे।उनकी तीन साल पहले शादी हुई थी।उनका एक दो वर्ष का लड़का है।पीड़ित परिवार ने थाना करछना में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया।स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है।विवेक की मौत से शादी वाले घर में खुशियां मातम् में बदल गई।परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में प्रारम्भ होने वाले 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले में सात राज्यो से आए हुए कलाकारो द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.जिसका गत वर्षो की तरह सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी बन्धुओ द्वारा सुभाष चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।

महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी ने एन सीजेड सीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि के तौर पे कल्पना सहाय जी को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर स्वागत किया तथा समाज के कलाकार वर्ग और व्यापारी वर्ग को जोड़ते हुए यह कहा कि दोनो ही साधना का विषय है और बिना साधना के न व्यापार संभव है ना कलाकार बनना। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने भी सभी कलाकारो का माला पहनाकर स्वागत किया तथा व्यापारियों की ओर से यह सन्देश दिया कि देश की सांस्कृतिक एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए व्यापारी एकजुट रहते हैं ।

क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल द्वारा सभी कलाकारो को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। साथ ही महामंत्री पवन श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।उक्त कार्यक्रममें सिविल लाइंस के बड़ी संख्या में सिविल लाइंस के व्यापारी उपस्थित रहे।अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अनामिका मंजरी सिमर चौधरी संजय पुरुषार्थी सचिन उपाध्याय ललिता मलिक आदि उपस्थित रहे।

प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में सघन चेकिंग अभियान

358 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 2,28,677रुपए.9 अवैध वेन्डर पकड़े गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में में यात्रियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेन्डरो के विरुद्ध स्टेशनो एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है। 28.11.2025 से 30.11.2025 तक को प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या12802आनन्द विहार टर्मिनल-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली जंक्शन -कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 07419 चर्लापल्ली-बक्सर स्पेशल सहित अन्य गाड़ियो में क्रासकंट्री चेकिंग की गयी।

इस चेकिंग अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 358 यात्रियों को प्रभावित कर 2,28,677वसूल किए गए। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 127यात्रियो से1,14,997 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 228 यात्रियो से1,13, 280 रूपये एवं गन्दगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करे तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।