शंकरगढ़ मंदिर विवाद—नायब तहसीलदार के साथ व्यापारियो की वार्ता सिर्फ मंदिर की मांग
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत शंकरगढ़ नगर पंचायत में स्थित एक पुराने मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के बीच नायब तहसीलदार राकेश यादव मौके पर पहुँचे और व्यापारियों के साथ बातचीत की।सोमवार को हुई इस बैठक में सैकड़ो व्यापारी और महिलाएं मौजूद थे। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए स्पष्ट किया कि उनकी एकमात्र मांग है कि मंदिर की जगह मंदिर ही बनना चाहिए।वही एक दो व्यापारियों ने कहा कि पहले यहाँ दुकान आगे और मंदिर पीछे था और वे चाहते हैं कि दुकान का निर्माण भी हो।
हालांकि,अधिकांश व्यापारी और महिलाएं इस बात पर अड़े रहे कि सिर्फ मन्दिर का ही निर्माण होना चाहिए
और किसी भी तरह का अवैध अतिक्रमण या दुकान निर्माण स्वीकार नही किया जाएगा। नायब तहसीलदार राकेश यादव ने सभी को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।व्यापारियो ने इसके अलावा पूर्व में हुई अष्टधातु मूर्तियों की चोरी का मुद्दा उठाया।उनका आरोप है कि पुलिस ने चोरी की मूर्तियो को बरामद कर राजा साहब और उनके सहयोगियो को सौपा था लेकिन वे मूर्तियाँ अभी तक मंदिर नहीं पहुँची हैं। उन्होंने मांग की कि उन मूर्तियो के मंदिर तक न पहुँचने के कारणों की भी जांच होनी चाहिए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर मंदिर की जगह पर अवैध अतिक्रमण या दुकान निर्माण हुआ तो वे सभी दुकाने बंद कर धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक आंदोलन जारी रखेगे जब तक मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता।पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल केसरवानी ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा राजा साहब और उनके सहयोगियो ने मंदिर तुड़वाते वक्त व्यापारियो से वादा किया था कि यहाँ भव्य मंदिर बनेगा। लेकिन वर्तमान निर्माण से यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि मंदिर बन रहा है।यदि वे मंदिर नहीं बनवा सकते तो उन्हें व्यापारियो के सामने स्पष्ट कहना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो व्यापारी चंदा इकट्ठा करके खुद मंदिर का निर्माण करेंगे।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक देवी शंकर तिवारी और लेखपाल विनय कुमार भी मौजूद थे।व्यापारियो ने मंदिर के 150 से 200 वर्ष पुराने इतिहास का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि 2011 में किसके आदेश पर नगर पंचायत में राजा साहब के नाम मंदिर और चार कमरे दुकान चढ़ा दिए गए थे।उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।खबर लिखे जाने तक सैकड़ों व्यापारी दरी बिछाकर बजरंगबली की प्रतिमा के पास भजन-कीर्तन में जुटे हुए थे। वही व्यापारियों ने अयोध्या में श्री राम के टेंट में रहने का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार उनकी आस्था और हिन्दुओ की भावना को समझेगी और मंदिर की जगह मंदिर ही बनेगा।उन्होने दोहराया कि जब अयोध्या में श्री राम टेन्ट में रह सकते है तो यहाँ बजरंगबली की मूर्ति टेन्ट में क्यो नही रह सकती बशर्ते अवैध अतिक्रमण और दुकान निर्माण न हो।







1 hour and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k