ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू
![]()
ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ
पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित
प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश
उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद
यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।
शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।
प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।
मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।









3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k