प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खण्ड में सघन चेकिंग अभियान

358 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 2,28,677रुपए.9 अवैध वेन्डर पकड़े गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में में यात्रियों को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेन्डरो के विरुद्ध स्टेशनो एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाता रहता है। 28.11.2025 से 30.11.2025 तक को प्रयागराज-मिर्जापुर & प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर खंड में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या12802आनन्द विहार टर्मिनल-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली जंक्शन -कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 07419 चर्लापल्ली-बक्सर स्पेशल सहित अन्य गाड़ियो में क्रासकंट्री चेकिंग की गयी।

इस चेकिंग अभियान के दौरान 09 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 358 यात्रियों को प्रभावित कर 2,28,677वसूल किए गए। इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 127यात्रियो से1,14,997 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 228 यात्रियो से1,13, 280 रूपये एवं गन्दगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियो से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेंडरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करे तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

ंँनंनंशंशंबिजली बिल राहत योजना 2025–26 आज से लागू

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने सोरांव प्रयागराज से इस योजना का किया शुभारम्भ

पहले पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित

प्रथम चरण में बकायेदारो के लिए 100 प्रतिशत ब्याज माफी व 25 प्रतिशत मूलधन में छूट

ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियो को इस योजना को सफल बनाने के दिए निर्देश

उपभोक्ता हितो को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद

यह योजना ऐतिहासिक व जनता के लिए अत्यंत राहतकारी:मंत्री ए के शर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित और उपभोक्ताओ के लिए अत्यंत लाभकारी ‘बिजली बिल राहत योजना 2025–26 का आज पूरे प्रदेश में विधिवत शुभारम्भ हो गया। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रयागराज के सोरांव सब स्टेशन से इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओ को आर्थिक राहत प्रदान करेगी बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनो के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी।उन्होने इसे सरकार की संवेदनशील और परिणामकारी कार्यप्रणाली का उदाहरण बताया।

शुभारम्भ समारोह में मंत्री शर्मा ने पहले पंजीकरण करने वाले पाँच उपभोक्ताओ को प्रमाणपत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होने कहा कि आज की शुरुआत उन उपभोक्ताओ के लिए राहत की नई किरण है, जिन पर वर्षों से बकाया बिलो का बोझ बना हुआ था।योजना के प्रथम चरण में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी जिससे उनकी देनदारियाँ काफी कम हो जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। किसी भी विभागीय कैश काउंटर से से अपना पंजीकरण करा सकते है।विभाग द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ पा सके। योजना तीन चरणों में चलेगी।प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से आरम्भ होकर 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा। द्वितीय चरण 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक तथा तृतीय चरण 1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

प्रथम चरण में 100% ब्याज के साथ मूलधन में 25% की छूट द्वितीय चरण में 15% की छूट एवं तृतीय चरण में 10% की ही छूट दी जाएगी। वन-टाइम सेटलमेन्ट की यह सुविधा उन उपभोक्ताओ के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जिनके बिल ब्याज और सरचार्ज के कारण बहुत अधिक हो चुके है।उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं की आर्थिक क्षमता को देखते हुए सरकार ने मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है ताकि उन्हे किसी प्रकार का बोझ न महसूस हो यह मासिक किस्त 750 एवं ₹500 की होगी।कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरो के माध्यम से उपभोक्ताओं को जानकारी दे। पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू और सरल बनाएं तथा सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।उन्होने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है कि योजना का फायदा हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचे।

मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष रूप से धन्यवाद और श्रेय देते हुए कहा कि उपभोक्ता हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का यही संवेदनशील दृष्टिकोण इस योजना की प्रेरणा रहा है।प्रधानमंत्री के सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास के संकल्प और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ताओ को लगातार राहत देने की नीति के कारण ही प्रदेश में छह वर्षो से बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई और अब यह ऐतिहासिक राहत योजना लागू होकर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ को बड़े पैमाने पर कम करेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनो का मार्गदर्शन इस योजना की बुनियाद है जो प्रदेश के लाखों परिवारो के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

मंत्री ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को हाथ से न जाने दे।और पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा, बिजली बिल राहत योजना 2025–26 उपभोक्ताओ को पुराने बोझ से मुक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल है और यह उनके जीवन में वास्तविक आर्थिक राहत लाएगी।इस अवसर पर विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल माननीय विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगणो सहित एमडी पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार मुख्य विद्युत अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपभोक्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ तैयारियो की समीक्षा

मंत्री ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियो को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश

मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए0के0 शर्मा ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मंत्री को अवगत कराया गया।मंत्री ने सभी कार्यो की विभागवार जानकारी लेते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम भीड़ के बेहतर प्रबन्धन एवं अरैल क्षेत्र को माघ मेला क्षेत्र से सीधे जोड़ने के दृष्टिगत महाकुंभ 2025 की तरह 2 अतिरिक्त पीपापुलो को बनाने हेतु विचार करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरैल में बने घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैअतःवहां से मेला क्षेत्र को जोड़ने हेतु पुल होने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि बहुत देर नहीं हुई हो एवं पुल बनाए जा सकते हों तो इस दिशा में अवश्य प्रयास करे।मंत्री ने शास्त्रो में हुए वर्णन का उदाहरण देते हुए ये भी स्पष्ट किया की मान्यता के अनुसार संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है एवं सभी घाट संगम घाट है।अतःआने वाले स्नानार्थियों को इस विषय में और जागरूक करते हुए उन्हे उनके निकटतम घाट पर स्नान करने को प्रेरित करे जिससे संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सभी घाटो पर संगम 1 संगम 2 संगम 3 जैसे साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।मंत्री ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर 2025 तक सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होने लोक निर्माण विभाग को पाण्टुन पुल के निर्माण एवं चकर्ड प्लेट को बिछाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।मंत्री ने घाटो एवं सड़को की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।उन्होने मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई कार्य के लिए लगाये गये सफाई कर्मियो के लिए रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यो को समय से पूर्ण किया जाये।उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला-2026 में लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगो का देश-दुनिया से आवागमन होगा जिसके अनुरूप सभी सम्बधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ले।उन्होंने विद्युत विभाग को मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होने मेले में बनाये जाने वाले शौचालयो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने केे लिए कहा है।कहा कि स्नान घाटों पर बनाये जाने वाले चेजिंग रूमो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फीनिशिंग के साथ तैयार कराने के लिए कहा है।मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियो को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागो से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से पूर्णतः कवर करने उन कैमरों को आईसीसीसी से इन्टीग्रेट करने ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओ से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।मंत्री ने बेहतर टैफिक मूवमेन्ट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैफिक प्लान बनाने को कहा।मन्त्री ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बसो का संचालन पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य साइनेज की संख्या एवं आकार में वृद्धि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट(आरएमयू)एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित है।बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनता के लिए सुगम हो मार्ग. यही है मेरा प्रयास-पिन्टू चौबे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत कोरांव क्षेत्र के रामपुर सेमरिहा में आए दिन शोषल मीडिया पर प्रचारित प्रसारित हो रहे हैं पुलिया जो आम आदमी के आवागमन के लिए बहुत बड़ा संकट बन गयी थी जिस पर लोगो को आने जाने में हजारो की आबादी को भारी दिक्कतो का सामना कर पड रहा था जिसको कई दिनों से संज्ञान लेते हुए उसी क्षेत्र से लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य हमेशा जनता की समस्याओ पर संघर्ष करने वाले पिन्टू चौबे ने आज उक्त पुलिया का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से भूमि पूजन कर प्रारम्भ कराया गया उनके द्वारा बताया गया की इस कार्य को लेकर जनता को भारी दिक्कतो का सामना करना पड रहा था मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग से पैरवी कर उसको बनवाने के लिए आज कार्य प्रारम्भ किया है इस कार्य से जनता को आवागमन में थोड़ी सहूलियत होगी दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा आगे चलकर इसकी पुलिया निर्माण को लेकर भी जहां जैसे जरुरत होगी संघर्ष कर कोशिश की जाएगी मैं जनता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूँ और रहूँगा मुझसे जो बन सकता है जनता के लिए करता हूँ हमेशा करता रहूँगा उक्त मौके पर इस कार्य के लिए बहुत दिनों से लगातार प्रयास करने वाले उसी ग्राम पंचायत के निवासी प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे ग्रामीणो ने उक्त सराहनीय कार्य के लिए जिला पंचायत सदस्य की सराहना एवं प्रसंशा किया साथ में राजेश पाण्डेय देवराज मिश्रा अंकित दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

यातायात माह-2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 30-11- 2025 का समापन कार्यक्रम रिजर्व पुलिस लाइंस कमिश्नरेट प्रयागराज में आयोजित किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।मुख्य अतिथि व अतिथियो का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया।इस अवसर पर यातायात उपकरणो की प्रदर्शनी का अतिथियो ने अवलोकन किया और हस्ताक्षर पट पर अपने-अपने हस्ताक्षर करके अभियान को समर्थन किया।जनपद के समस्त तहसीलो ब्लाको के अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिकों के साथ-साथ इण्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज के 12700 बच्चो को यातायात जागरुकता बिन्दुओ को बताकर यातायात के शपथ पत्र को सम्पूर्ण कराया गया।

 

• कुल 265 विद्यालयो के बच्चो के साथ 26 जागरुकता रैली निकाली गयी।जिसमे विद्यालय प्रबन्धन के मांग व पूर्ण सहयोग से नगर जोन गंगानगर जोन व यमुनानगर जोन मे जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

• जिला अपराध निरोधक प्रयागराज व कमिश्नरेट प्रयागराज के यातायात पुलिस, नागरीक पुलिस के सहयोग से सभी कार्यक्रम व जागरुकता अभियान को चलाया गया।

 

•वर्ष 2025 के यातायात माह का थीम–विशेष यातायात के साथ-साथ मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुकता।

यातायात जागरूकता माह- 2025 में आयोजित जागरूकता अभियान।

1-165 आम जन हेतु मेला व त्योहार स्थलो 2-138 संगोष्ठी/परिसंवाद 3-130 नुक्क्ड़ नाटक4-140 निबन्ध प्रतियोगिताएं 5-128चित्रकला प्रतियोगिताएं 6-112 क्विज प्रतियोगिताएं।

प्रवर्तन के अन्तर्गत की गई माह में कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गये वाहनो के कुल- 57156 चालान किये गये।

  

जीवन अमूल्य है और सड़क पर जिम्मेदारी ही सुरक्षा का आधार है।सुरक्षित यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नही बल्कि हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। 

यातायात माह के दौरान जनपदभर में विशेष अभियान हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग स्कूल जागरूकता कार्यक्रम जनसम्पर्क अभियान और सड़क सुरक्षा रैलियां निरन्तर आयोजित की गई।पुलिस का उद्देश्य दंडित करना नही बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।सभी नागरिको से यातायात नियमो को जानने व पालन करने हेतु अपील की गई।

सड़क सुरक्षा तभी सफल होगी जब नागरिक स्वयं नियमो को अपनी आदत बनाएंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अजय पाल शर्मा पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शान्डिल्य पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज कुमार पाण्डेय अपर पुलिस उपायुक्त यातायात पुष्कर वर्मा अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल/ यमुनानगर जोगेन्द्र लाल अपर पुलिस उपायुक्त नगर विजय आनन्द उपस्थित रहे।कार्यक्रम में रौनक़ गुप्ता डिवीजनल वार्डन उ.प्र.अपराध निरोधक समिति संरक्षक आर.एस.वर्मा (रिटायर्ड आईएएस)अनिल गुप्ता चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स सुशील खरबन्दा व्यापार मण्डल अवंतिका टंडन महिला व्यापार मण्डल विनोद चन्द्र द्विवेदी रघुनाथ द्विवेदी टैम्पो टैक्सी यूनियन ने यातायात जागरूकता पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किये।

यातायात निरीक्षक उपनिरीक्षक मुख्य आरक्षी आरक्षी व होमगार्ड्स एनसीसी कैडेट व वालेटियर की मौजूद रहे।

डॉ.नाजफात्मा ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान दस कन्याओ का कराएंगे विवाह

क्षेत्रीय लोगो ने नाजफात्मा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।फात्मा वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष व प्रख्यात गाई नोलाजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा ने अपने जन्मदिन पर जहां केक काट कर जश्न मनाया वहीं ग़रीब बेसहारा और झोपड़पट्टी में रह रहे लोगो को भोजन के पैकेट कम्बल व गर्म वस्त्र आदि का वितरण भी किया।बच्चो को जीन्स शर्ट तो बच्चीयो को फ्राक और चॉकलेट भी दिए।करैली के पहलवान जूस चौराहा करैली साठ फिट रोड सिविल लाइन्स के गिरजाघर आदि क्षेत्रो में घूम घूम कर ज़रुरतमन्दो को ढ़ूड ढ़ूड कर सभी चीज़े दी गई।

 पत्रकार बन्धुओ के सवाल पर उन्होंने पांच से छै गरीब कन्याओ की शादी कराने का भी ऐलान किया।कहा नाज़ हास्पिटल के स्थापना दिवस पर पांच से छै कन्याओ का धूम धाम से गेस्ट हाउस में विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।उन्होने यह भी बताया की किसी भी धर्म वर्ग का जो ज़रुरतमन्द होगा वह रिश्ता तय करने के उपरान्त आकर सभी बाते बता दे।सभी औप चारिकताएं पूर्ण करने के बाद ही विवाह कराया जायेगा।उन्होने यह भी कहा की वैसे दहेज एक कू रीति है लेकिन फात्मा वेलफेयर सोसायटी ग़रीब परिवार की बेटी को ऐसे विदा करेगी की जैसे बड़े बड़े पैसे वाले करते है।

 बधाई देने वालो में डॉ सैय्यद नाज़िम डायरेक्टर अमित यादव डॉ जमशेद अली डॉ नावेद शेख डॉ तारिक़ आलम मोहम्मद परवेज़ डॉ सारा सैय्यद मोहम्मद अस्करी शिवम् यादव समेत बड़ी संख्या में शुभ चिन्तक उपस्थित रहे।इस कार्य को लेकर लोगो ने नाजफात्मा की सराहना किया।

मतदाता बनना हर नागरिक का अधिकार-इन्द्रजीत सरोज

 

सपा कार्यकर्त्ता पूरी शिद्दत से करेगे सहयोग समय सीमा बढ़ाये जाने का स्वागत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एस आई आर को लेकर समाजवादी पार्टी बेहद जागरूक रहेगी।मतदाता बनना हर नागरिक का अधिकार है।सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इन्द्र जीत सरोज ने पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन में नेताओ पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ की बैठक में एस आई आर समीक्षा बैठक में कही।सरोज पार्टी की और से इलाहाबाद एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।उन्होने कार्यकर्ताओ का आह्वाहन किया कि सघन अभियान चला कर प्रयास किया जाये कि कोई व्यक्ति मतदाता बनने से छूट नही जाये।

एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूंची में है उन्हें ऑप्सन एक में जिनके माता पिता अथवा दादा दादी नाना नानी का नाम 2003 में दर्ज है पूरी कोशिश हो कि उनका नाम ऑप्सन दो में दर्ज किया जाय। जिन मतदाताओ का नाम 2003 की सूंची में है लेकिन किन्ही कारणों से ऑप्सन तीन में दर्ज होगया है। ऐसे मतदाता बी एल ओ से मिलकर संशोधन विकल्प का लाभ ले।चुनाव आयोग ने विकल्प जारी कर दिया है। जिनका रिकार्ड नहीं मिल रहा है उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है।चुनाव आयोग द्वारा मांगे जाने पर उनको बाद में 11अभिलेखो में से कोई एक या दो प्रमाण देना होगा। 

कोशिश हो कि कोई मतदाता बनने से छूटने नही पाए।फिलहाल अभी कोई रिकार्ड नहीं देना है।समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव पप्पूलाल निषाद सैयद इफ्तेखार हुसैन ने अब तक की प्रगति से अवगत कराया।बैठक में विधायक गण विजमा यादव हाकीम लाल बिन्द गीता पासी संदीप पटेल रामदेव निडर अमर नाथ मौर्य संदीप यादव मुजतबा सिद्दीकी अंसार अहमद दूध नाथ पटेल राकेश यादव रविन्द्र यादव दान बहादुर मधुर नाटे चौधरी तारिक सईद अज्जू संगीता पटेल जगदीश यादव शकील अहमद भागीरथी बिन्द सोम दत्त पटेल विजय राज श्याम सूरत बच्चा यादव मो0 शकील अमर सिंह बबलू रावत मो0अजहर रेहान अहमद लाल चन्द्र मौर्य राजू पासी पंचू लाल महबूब उस्मानी सोएब अहमद तहजीब विवेकानन्द खिन्नी लाल पासी रुपनाथ यादव एडवोकेट प्रदीप निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर सपा प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधूर मौजूद रहे।

यातायात माह नवम्बर 2025 का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस लाइन प्रयागराज में 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक चले यातायात जागरूकता अभियान का भव्य समापन समारोह आज अत्यन्त गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार (आईपीएस)एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एन.कोलांची (अपर पुलिस आयुक्त)डॉ.अजय पाल शर्मा(अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था)मनीष कुमार (पुलिस उपायुक्त नगर)कुलदीप गुनावत(पुलिस उपायुक्त गंगानगर)विवेक चन्द यादव(पुलिस उपायुक्त यमुनानगर)एवं नीरज कुमार पाण्डेय(पुलिस उपायुक्त यातायात)की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एनसीसी के छात्र-छात्राएं वरिष्ठ समाजसेवी रघुनाथ द्विवेदी(अध्यक्ष टेम्पो-टैक्सी यूनियन)उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के वाइस चेयरमैन आर.एस.वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश सरकार) सहित समिति के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।समापन समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सचिव सन्तोष कुमार ने समिति का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना प्रेरणादायी सम्बोधन दिया।उन्होने बताया कि यह अभियान सिर्फ औपचारिक कार्यक्रम नही बल्कि समाज में यातायात अनुशासन नारी सुरक्षा मिशन शक्ति तथा साइबर अपराध से बचाव को लेकर एक सशक्त जन- आन्दोलन रहा।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्ष 2017-18 में जोगेन्द्र कुमार प्रयागराज में एसएसपी पद पर कार्यरत थे तब भी समिति को उनके मार्गदर्शन का लाभ मिला था आज भी उनका व उनके अधीनस्थ अधिकारियो का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मिल रहा है।इस अभियान के तहत जनपद की समस्त तहसीलो ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्रो में स्थित 265 विद्यालयो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।थाना प्रभारियो एवं यातायात विभाग के निरीक्षक अमित कुमार उपनिरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा व उनकी टीम के सहयोग से कुल 12,780 जागरूकता शपथ- पत्र भरवाए गए जिन्हे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को औपचारिक रूप से सौंपा गया।

उक्त भव्य समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ.रंजना त्रिपाठी उप-प्राचार्य कन्या पी.जी.कॉलेज प्रयागराज द्वारा अत्यन्त सरल प्रभावशाली एवं सराहनीय रूप में किया गया।समिति की ओर से योगदान देने वालो में प्रमुख रूप से अजीत कुमार सिन्हा लक्ष्मीकांत मिश्रा(एडवोकेट- विधि सलाहकार) संजय उपाध्याय आर.ए. फारुकी रामबाबू सिंह मनीष विश्वकर्मा राकेश शर्मा प्रेमचंद स्वर्णकार जितेन्द्र श्रीवास्तव संदीप सोनी विशाल श्रीवास्तव प्रशांत सिंह सुधीर प्रजापति बलवंत विश्वकर्मा राज सिंह राजेश निषाद अर्जुन सिंह देवेन्द्र विश्वकर्मा वकार अहमद अंसारी शाहिद अहमद खान योगेश चौरसिया गौरव विश्वकर्मा अनुराग सिंह राजन विश्वकर्मा संगम प्रजापति कमलेश मौर्य नवीन जायसवाल अक्षय जैन गजानन जैन हरविंदर सिंह विमल सक्सेना रुपेश यादव मोहम्मद जीशान नोनीहाल सहित अनेक सदस्यो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

लगातार एक माह तक आयोजित कार्यक्रमो के संचालन में हसन-ए-नकवी (सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ) की विशेष भूमिका रही।प्रचार- प्रसार एवं व्यवस्थाओं में शोएब आलम (जनसम्पर्क अधिकारी)अशोक सिंह (प्रकाशन सचिव)प्रियंका पाराशर(महिला प्रकोष्ठ प्रभारी)अंकित सिंह(नोडल प्रभारी गंगानगर)नरेन्द्र कुमार कपीश मिश्रा नरेन्द्र देव मिश्र (कोरांव थाना कमेटी प्रभारी) मेजर सुनील कुमार निषाद बी.के.श्रीवास्तव(रेलवे प्रकोष्ठ प्रभारी)अरुण कुमार शुक्ल रूपेश जैन निसार अहमद कयामुद्दीन मोहम्मद आफताब मोहम्मद जावेद मोहसिन मनीष कुमार विश्वकर्मा सहित सभी सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।प्रयागराज में किए गए इस उत्कृष्ट एवं प्रभावशाली कार्य को देखते हुए चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव वाइस चेयरमैन आर.एस.वर्मा (सेवानिवृत्त आईएएस)समिति के संरक्षक न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा वाइस चेयरमैन एवं प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी तथा पुलिस आयुक्त अपर पुलिस आयुक्त एवं तीनो पुलिस उपायुक्त एवं यातायात विभाग के नोडल प्रभारी पुष्कर वर्मा (आईपीएस)द्वारा समिति के समस्त सदस्यो पदाधिकारियो व सहयोगियो को शुभकामनाएं प्रदान की गई।यह अभियान जन-जागरूकता अनुशासन एवं सुरक्षा के प्रति समाज में नई चेतना जागृत हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी पुनरीक्षण अभियान के तहत महबूब अली इण्टर कालेज.द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज व बूथो का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा रविवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मो के वितरण कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यो का निरीक्षण करने महबूब अली इण्टर कालेज द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज पहुंचे।जिलाधिकारी ने वहां पर बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हे उपलब्ध नही कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नही किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।उन्होने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दे।सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सभापति अशोक अग्रवाल के सभापतित्व में विधान परिषद की‘‘याचिका समिति’’की बैठक सम्पन्न।

जनता की समस्याओ का निस्तारण कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए- सभापति।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सभापति अशोक अग्रवाल के सभापतित्व में रविवार को संगम सभागार में प्रयागराज कौशाम्बी व फतेहपुर के सम्बंधित अधिकारीगणो के साथ विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित की गयी।सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने सभापति विधान परिषद सदस्यो को अंगवस्त्र व मोमेण्टो भेट कर उनका स्वागत किया।बैठक में लोक निर्माण विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग नगर विकास विभाग ग्राम विकास विभाग पंचायती राज विभाग ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागो के प्रकरणो की समीक्षा की गयी।बैठक में सभापति ने समय- समय पर उठाए गए जनहित के प्रकरणो से सम्बन्धित विषयो की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।समिति ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से कहा कि बिजली बिल राहत योजना 2025 सरकार की प्रमुख योजना है।उन्होने पूछा कि प्रयागराज में ऐसे कितने बेसिक स्कूल है जहां पर अभी तक विद्युत कनेक्शन नही हुआ है उनका सत्यापन करते हुए वहा पर विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है।समिति की बैठक में नगर निगम से सम्बंधित विभिन्न निर्माण कार्यो पार्क के सौन्दर्यीकरण आदि के सम्बन्ध में नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा से समिति ने जानकारी प्राप्त की।समिति द्वारा नगर निगम के कार्यो पर सन्तोष व्यक्त किया गया।समिति द्वारा सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।प्रभावी सभापति ने कहा कि जनता की समस्याओ का निस्तारण कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्होने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारीगण सरकार की संचालित योजनाओ से आमजनमानस को लाभान्वित कराये।इसके लिए हम सभी लोगो को तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए।सभापति ने कहा कि सभी याचिकाएं जनता से जुड़ी होती है हम सभी की जिम्मेदारी है कि उक्त याचिकाओ पर गम्भीरतापूर्वक विचार करके कार्य पूरा कराएं तथा निस्तारण सुनिश्चित करे।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभापति एवं समिति के अन्य सदस्यो को आश्वस्त किया कि आज बैठक में समिति द्वारा दिये गये निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी के0पी0श्रीवास्तव सचिव रविन्द्र भाई पटेल.मुख्य विकास अधिकारीगण सहित सम्बंधित जिलो के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।