मंत्री ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ तैयारियो की समीक्षा
![]()
मंत्री ने माघ मेले के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियो को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करानेे के दिए निर्देश
मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रखे पूर्ण तैयारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग ए0के0 शर्मा ने माघ मेला 2026 को सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से मंत्री को अवगत कराया गया।मंत्री ने सभी कार्यो की विभागवार जानकारी लेते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके अन्तर्गत सर्वप्रथम भीड़ के बेहतर प्रबन्धन एवं अरैल क्षेत्र को माघ मेला क्षेत्र से सीधे जोड़ने के दृष्टिगत महाकुंभ 2025 की तरह 2 अतिरिक्त पीपापुलो को बनाने हेतु विचार करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरैल में बने घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना हैअतःवहां से मेला क्षेत्र को जोड़ने हेतु पुल होने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि बहुत देर नहीं हुई हो एवं पुल बनाए जा सकते हों तो इस दिशा में अवश्य प्रयास करे।मंत्री ने शास्त्रो में हुए वर्णन का उदाहरण देते हुए ये भी स्पष्ट किया की मान्यता के अनुसार संगम क्षेत्र बहुत बड़ा है एवं सभी घाट संगम घाट है।अतःआने वाले स्नानार्थियों को इस विषय में और जागरूक करते हुए उन्हे उनके निकटतम घाट पर स्नान करने को प्रेरित करे जिससे संगम नोज पर अनावश्यक भीड़ बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने सभी घाटो पर संगम 1 संगम 2 संगम 3 जैसे साइनेज लगाने के भी निर्देश दिए।मंत्री ने मेले के आयोजन से जुड़े सभी सम्बंधित विभागों को 15 दिसम्बर 2025 तक सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियो को मेले के दौरान गंगा नदी में जल की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होने लोक निर्माण विभाग को पाण्टुन पुल के निर्माण एवं चकर्ड प्लेट को बिछाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है।मंत्री ने घाटो एवं सड़को की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया है।उन्होने मेला अवधि में मेले में साफ-सफाई कार्य के लिए लगाये गये सफाई कर्मियो के लिए रहने व खाने की अच्छी व्यवस्था करने के लिए कहा है।मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को मेला क्षेत्र एवं शहर में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पर लापरवाही न बरती जाये एवं सभी कार्यो को समय से पूर्ण किया जाये।उन्होंने पुलिस विभाग को मेले में यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला-2026 में लगभग 15 करोड़ से अधिक लोगो का देश-दुनिया से आवागमन होगा जिसके अनुरूप सभी सम्बधित विभाग युद्धस्तर पर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ले।उन्होंने विद्युत विभाग को मेले में नियमित विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेफ्टी को बनाये रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।उन्होने मेले में बनाये जाने वाले शौचालयो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने केे लिए कहा है।कहा कि स्नान घाटों पर बनाये जाने वाले चेजिंग रूमो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से फीनिशिंग के साथ तैयार कराने के लिए कहा है।मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियो को आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित विभागो से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए जनपद एवं मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरो से पूर्णतः कवर करने उन कैमरों को आईसीसीसी से इन्टीग्रेट करने ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों को और प्रभावी बनाने तथा तैनात पुलिस बल को श्रद्धालुओ से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।मंत्री ने बेहतर टैफिक मूवमेन्ट प्लान एवं भीड़ प्रबंधन के दृष्टिगत अर्न्तजनपदीय एवं अर्न्तराज्यीय समन्वय स्थापित करते हुए टैफिक प्लान बनाने को कहा।मन्त्री ने कहा कि मेले को सकुशल रूप से सम्पन कराये जाने के लिए यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कार्मिंक की तैनाती की जा रही है।बैठक में अपर मेलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बसो का संचालन पार्किंग की संख्या एवं क्षेत्रफल में वृद्धि 7 पान्टून सेतु का निर्माण कार्य साइनेज की संख्या एवं आकार में वृद्धि निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु रिंग मेन यूनिट(आरएमयू)एवं विद्युत पोलों पर क्यूआर कोड का प्रयोग जियो ट्यूब के माध्यम से कटाव निरोधक का कार्य ओपन एस०टी०पी० के स्थान पर प्री-फैब एस०टी०पी० का प्रयोग तथा अरैल क्षेत्र में टेण्ट सिटी के संचालन के कार्य सम्मिलित है।बैठक में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा मुख्य चिकित्साधिकारी ए0के0 तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।










3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k