माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
![]()
श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी
मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कंपनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को मेला क्षेत्र पहुंचने हेतु कम से कम पदयात्रा करनी पड़े यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्य अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो के साथ ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की
बैठक सम्पन्न हुई।
इसमे मेला अवधि में परिवहन विभाग द्वारा संचालित होने वाली बसों के रूट प्लान पर चर्चा करते हुए नवाचार के रूप में माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए।इसके अन्तर्गत श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा।सभी आबद्ध ड्राइवर्स के लिए निर्धारित रूट पर ही टू व्हीलर चलाना तथा तय किराए संबंधित बनाये गये नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।अनुपालन सख्ती से कराया जा सके इसके दृष्टिगत कम्पनियों को उनके द्वारा आबद्ध किए गए ड्राइवर्स की संख्या एवं विवरण प्रशासन को देना होगा।टू व्हीलर्स के रूट चार्ट बनाने हेतु पुलिस परिवहन एवं रेलवे के अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी।
यह सुविधा 1 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी।शटल बसेस के सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मेला अवधी के लिए 75 ईवी एवं 200 डीजल बसो की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।नॉन पीक डेस पर सिर्फ ईवी बसो को अथवा पीक डेस पर सभी बसों को चलाने की योजना है। सम्बंधित अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़ को देखते हुए बसो की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होने शहर के विभिन्न स्थानों को मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक जोड़ने हेतु बनाये गये विभिन्न रूट प्लान के बारे में भी जानकारी दी जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बसों को जी टी जवाहर एवं अन्य सेंसिटिव स्थानो पर जहां पर जाम लगने की संभावना अधिक है वहाँ पर न लाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰ अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सेलम साई तेजा तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।







2 hours and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k