माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी

मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कंपनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आने वाले श्रद्धालुओ को मेला क्षेत्र पहुंचने हेतु कम से कम पदयात्रा करनी पड़े यह सुनिश्चित करने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्य अग्रवाल तथा पुलिस कमिश्नर जोगेन्द्र सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में पुलिस परिवहन मेला तथा जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारियो के साथ ट्रैफिक मूवमेंट प्लान की

बैठक सम्पन्न हुई।

इसमे मेला अवधि में परिवहन विभाग द्वारा संचालित होने वाली बसों के रूट प्लान पर चर्चा करते हुए नवाचार के रूप में माघ मेले 2026 में श्रद्धालुओ को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के निर्देश मण्डलायुक्त द्वारा दिए गए।इसके अन्तर्गत श्रद्धालुओ को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

मेला प्रशासन टेन्डर के माध्यम से ओला ऊबर एवं रैपिडो जैसी कम्पनियो को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा।सभी आबद्ध ड्राइवर्स के लिए निर्धारित रूट पर ही टू व्हीलर चलाना तथा तय किराए संबंधित बनाये गये नियमों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।अनुपालन सख्ती से कराया जा सके इसके दृष्टिगत कम्पनियों को उनके द्वारा आबद्ध किए गए ड्राइवर्स की संख्या एवं विवरण प्रशासन को देना होगा।टू व्हीलर्स के रूट चार्ट बनाने हेतु पुलिस परिवहन एवं रेलवे के अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी।

यह सुविधा 1 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी।शटल बसेस के सम्बन्ध में परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि मेला अवधी के लिए 75 ईवी एवं 200 डीजल बसो की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।नॉन पीक डेस पर सिर्फ ईवी बसो को अथवा पीक डेस पर सभी बसों को चलाने की योजना है। सम्बंधित अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि भीड़ को देखते हुए बसो की संख्या बढ़ाई जाएगी।उन्होने शहर के विभिन्न स्थानों को मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक जोड़ने हेतु बनाये गये विभिन्न रूट प्लान के बारे में भी जानकारी दी जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बसों को जी टी जवाहर एवं अन्य सेंसिटिव स्थानो पर जहां पर जाम लगने की संभावना अधिक है वहाँ पर न लाया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी मनीष वर्मा एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ॰ अजयपाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सेलम साई तेजा तथा अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

महापौर व नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता(सिविल) अधिशासी अभियंता(सिविल) सहायक अभियंता(सिविल) अवर अभियन्ता (सिविल) क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर द्वारा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत हेरिटेज मोहल्ले के चयन हेतु निरीक्षण किया जिसमें लोकनाथ क्षेत्र में पं0 मदन मोहन मालवीय के पैतृक आवास भारतीय भवन पुस्तकालय व्यायामशाला का निरीक्षण किया तदोपरान्त लिडिल रोड, ए.एन.झा मार्ग पर सी0एम0 ग्रिड के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रात्रि 12ः30 बजे जोन-04 क्षेत्र के अन्तर्गत पैच मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे डण्डिया मार्ग पर किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता(सिविल) के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फर्म द्वारा झूंसी क्षेत्र में भी किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है जिसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0पी0 कन्सट्रक्शन के ऊपर रू0-5.00 लाख का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने एवं पैच मरम्मत कार्य को पुनःकराये जाने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर फर्म को काली सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।

यातायात माह नवम्बर 2025 के 28वें दिन सनबीम स्कूल नैनी में भव्य जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत 28वें दिन यमुनानगर नैनी स्थित सनबीम स्कूल एवं कॉलेज में साइबर अपराध मिशन शक्ति एवं यातायात जागरूकता अभियान का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज एवं पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं विद्यालय स्टाफ की भारी उपस्थिति रही।यातायात विषय पर उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा उपस्थित हजारों छात्रों को यातायात नियमो सकेतो एवं सुरक्षित वाहन संचालन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।उन्होंने सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाना एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सराहनीय कार्यो पर सरकार द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाते हैं। मिशन शक्ति के अन्तर्गत उप निरीक्षक कुसुम लता (थाना औद्योगिक)ने छात्राओं को आत्मरक्षा के उपायो मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा सहायता प्राप्त करने के माध्यमों की जानकारी दी।

वही उप निरीक्षक सदानंद यादव ने कानून व्यवस्था एवं नागरिक कर्तव्यों पर उपयोगी जानकारी साझा की।यह कार्यक्रम चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व आर.एस.वर्मा आईएएस पूर्व मण्डल आयुक्त वाइस चेयरमैन समिति के निर्देशन में चलाया जा रहा है समिति सचिव संतोष कुमार ने विद्यार्थियो से अपील किया कि वे शिक्षा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाएं और प्राप्त जानकारी को अपने परिवार रिश्तेदारों एवं समाज के बीच साझा करे।उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है।

विद्यालय परिसर में शासन द्वारा जारी टोल फ्री नम्बरो के स्लोगन युक्त बैनर भी प्रदर्शित किए गए। शासन द्वारा जारी प्रमुख टोल फ्री नम्बर 112 आपातकालीन सेवा 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1091 महिला पुलिस हेल्पलाइन 181 महिला सहायता सेवा 108 एम्बुलेन्स सेवा 1076 की भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा(से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक) हसन ए नकवी(सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ समिति) रामबाबू सिंह(वार्ड ऑफिसर नैनी)सुधीर कुमार प्रजापति (सहायक वार्ड ऑफिसर) मनीष विश्वकर्मा(यूथ टीम प्रभारी)विक्रम पासवान विमल सक्सेना अश्वनी सहित अनेक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन हसन ए नकवी द्वारा किया गया।

यातायात व्यवस्था में संदीप कुमार सोनी एवं प्रदीप कुमार शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम में पत्रकार माता जतन तिवारी ने भी सहभागिता की।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या प्रमिला सिंह ने आए हुए समस्त अधिकारियो एवं समिति पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना एवं समाज को सुरक्षित अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सशक्त पहल करना रहा।

जिलाधिकारी ने माघ मेला 2026 के दृष्टिगत समस्त मार्गो पर स्ट्रीट लाइटो के क्रियाशीलता बनाये रखने के सम्बन्ध में की बैठक।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को उनसे सम्बंधित सभी सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइटो का निरीक्षण कर उन्हें एक सप्ताह के अन्दर क्रियाशील कराये जाने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में माघ मेला 2026 के दृष्टिगत जनपद के समस्त मार्गो पर स्ट्रीट लाइटो के क्रियाशीलता बनाये रखने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम पीडीए पीडब्लूडी और नेशनल हाईवे के सम्बंधित अधिकारियों को उनसे सम्बंधित सभी सड़को पर लगी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर उन्हें एक सप्ताह के अंदर ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में उन्होने जनपद को विभिन्न जिलों से जोड़ने वाली प्रत्येक सड़क तथा मुख्य मार्गो पर लगायी गयी लाइटों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने नगर क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायतराज विभाग को लाइटों के अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 15 दिसम्बर से 15 फरवरी 2026 तक रोस्टर को इस प्रकार बनाये जाने के लिए कहा है जिससे कि रात्रि में विद्युत कटौती न हो तथा सड़को पर सभी लाइट क्रियाशील रहे।उन्होंने एयरपोर्ट रोड पर विद्युत की आपूर्ति को ग्रामीण के बजाय नगरीय फीडर से विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है।उन्होने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग अपने- अपने विभाग की स्ट्रीट लाइटों की क्रियाशीलता की जांच करा लें तथा यदि कही पर कोई लाइट बंद या खराब है तो उसे ठीक करा लें तथा यदि कनेक्शन या सप्लाई की कोई समस्या हो तो उसे भी सही करा ले।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सम्बंधित विभागो सभी मार्गों पर साइनेज लगवाये जाने के लिए कहा है जिससे कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।उन्होंने हण्डिया से कानपुर व प्रयागराज मार्ग पर साइनेज की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अधिकारी उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण ऋषिराज सचिव पीडीए अजित सिंह सिटी मजिस्टेट विनोद सिंह जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक सहित सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सीएमपी डिग्री कॉलेज के बीसीए–एमसीए(डेटा साइंस) छात्रो का इफको फूलपुर शैक्षणिक भ्रमण सफल आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के घटक संस्थान सीएमपी डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा बीसीए–एमसीए (डेटा साइंस)कार्यक्रम के छात्रों को इफको फूलपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया।यह औद्योगिक यात्रा अत्यंत सफल रही, जिसमें विभाग के सभी संकाय सदस्य शामिल रहे।भ्रमण के प्रभावी संचालन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे संयोजक प्रो. सुनील कांत मिश्र तथा सिस्टम एनालिस्ट डॉ.आशुतोष मिश्र का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य रत्नेश कुमार दीक्षित मनीष यादव गौरव श्रीवास्तव सनी जायसवाल एवं शिवांगी श्रीवास्तव छात्र एवं छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।इफको फूलपुर के विस्तृत औद्योगिक परिसर में छात्रो ने उत्पादन प्रक्रिया गुणवत्ता नियंत्रण पैकेजिंग एवं स्वचालित तकनीको का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।आधुनिक मशीनरी और कंप्यूटर आधारित प्रबन्धन प्रणाली ने छात्रो को उद्योग में तकनीक के वास्तविक उपयोग का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान किया।यह भ्रमण विशेष रूप से डेटा साइंस छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।प्रशिक्षण केन्द्र में वरिष्ठ प्रबन्धक अनुराग तिवारी ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से इफको के इतिहास तकनीकी विकास एवं नैनो यूरिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रो को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर मैनेजर आर. के.पाण्डेय का भी विशेष सहयोग रहा।अंत में संकाय सदस्यों ने इफको प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।लंच के साथ यह शैक्षणिक यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर खंड में चेकिंग अभियान में पकड़े गए 06 अवैध वेन्डर।

92 यात्रियो को प्रभावित कर वसूले गए 59400 रुपए।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में यात्रियो को स्वच्छ सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल के स्टेशनो पर सघन टिकट एवं अवैध वेंडरों के विरुद्ध स्टेशनों एवं गाड़िंयो में चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर खंड में मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक ने टीम के साथ गाड़ी संख्या 22178 वाराणसी -छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस महानगरी सुपरफास्ट में चेकिंग अभियान चलाया।इस चेकिंग अभियान के दौरान 06 अनाधिकृत वेन्डरो को खाद्य वस्तुओं का विक्रय करते हुए पकड़ा गया।इन वेन्डरो को अग्रिम कार्रवाई के रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।इस चेकिंग अभियान में 92 यात्रियों को प्रभावित कर 59, 400 वसूल किए गए।इनमें से बिना टिकट यात्रा करने वाले 36 यात्रियों से 32,670 रूपये अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो से 26,330 रूपये एवं गंदगी फैलाने वाले से 3 यात्रियो से 400 रुपए वसूल किए गए रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।केवल अधिकृत एवं आईआरसीटीसी द्वारा अनुमोदित वेन्डरो से ही खाद्य सामग्री एवं पेय पदार्थ क्रय करें तथा किसी भी अवैध विक्रेता की जानकारी तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 या निकटतम रेलवे अधिकारी को दे।रेलवे अपने सभी यात्रियो का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

एसआईआर में अब कुछ ही दिन शेष कमर कस ले कार्यकर्ता:महानगर अध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। महानगर भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न मण्डलो के बूथो पर एसआईआर को लेकर लोगो को जागरूकता किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ को अभियान को लेकर सजग रहने की बात कहते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे है।ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से इस अभियान में लगे रहे।

एसआईआर फार्म जमा करने व करवाने में कार्यकर्ता ढिलाई न बरते।बूथ स्तर पर पूरी लगन से सक्रियता बनाए रखे।लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उन्हे एसआईआर की महत्ता भी बताएं।महानगर के सभी 15 मंडलो के 1216 बूथो पर प्रतिदिन जाकर कार्यकर्ता एसआईआर को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यालय में इसके निम्मित मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है।यदि कोई परेशानी आती है तो अपने मंडल अध्यक्षो एसआईआर के विधानसभा संयोजको व कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

बूथो पर निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष ने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ से सक्रिय रहने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अपने अपने बूथों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है।डॉ शैलेष पाण्डेय मुरारीलाल अग्रवाल प्रभा शंकर पाण्डेय राजू राय ओमप्रकाश शिखा रस्तोगी रमेश पासी प्रमोद मोदी नवाब खान राजेश गोंड अनिल गोस्वामी विजय श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा अरुण पटेल हरीश पासवान आदि उपस्थित रहे।

न्यायाधीश ने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबन्धकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ़ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकांत नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

विधिक सेवा एवं सामाजिक सहायता का कार्यक्रम किया गया आयोजन

कार्यक्रम में महिलाओ एवं पुरुषों को जागरुक करते हुए वस्त्र व स्वेटर वितरित किए गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सौजन्य से जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार वन्दना गुप्ता सचिव महिला क्लब उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अध्यक्षता में बाबा रामलाल प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय मुंगरी करछना प्रयागराज में विधिक सेवा एवं सामाजिक सहायता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समस्त अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम उपस्थित आम जनमानस को विधिक सहायता प्रदान की गई।इस अवसर पर सभा में उपस्थित मोनिका सिंह शिखा सक्सेना संगीता सिंह डॉक्टर मनु कालिया सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओ एवं पुरुषो को जागरुक करते हुए वस्त्र व स्वेटर वितरित किए गए।संतोष कुमार सचिव सालसा सुरजन सिंह विशेष कार्यकारी सालसा दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सीय शिविर जिला समाज कल्याण विभाग आयुर्वेद विभाग जिला उद्योग एवं खाद्य प्रसंतरण विभाग जिला पूर्ति विभाग इत्यादि विभाग का स्टाल लगाकर ग्राम मुगौरी की आम जनता को निशुल्क चिकित्सी परीक्षण व पेंशन राजस्व व अन्य योजनाओ का लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समस्त अतिथिगण द्वारा वृक्षारोपण करते हुए सभी को वृक्षो की उपयोगिता बताते हुए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।हेल्थ कियोस्क मशीन के द्वारा समस्त ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं का रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हे निशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाबा रामलाल प्रताप विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक ग्राम प्रधान मुंगरी गौरव सिंह लवलेश त्रिपाठी अखिलेश सिंह धनंजय पटेल डिफेंस काउंसिल तहसीलदार करछना उप जिला अधिकारी करछना लेखपाल परा विधिक स्वयं सेवक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनपद एटा व जनपद कौशाम्बी के परा विधिक स्वयं सेवको को अतिथिगण द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेन्टो देखकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 500 पुरुष महिलाओ बालक बालिकाओ को निशुल्क चिकित्सी लाभ प्रदान किया गया।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

एक भी समस्या का हल नही निकला.सत्याग्रह जारी दशवे दिन भी जारी रहा आन्दोलन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गौहनिया बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन (किसान)का सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार को दशवें दिन भी जारी रहा।इस बीच आन्दोलन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने मांग पत्र सौपा।लेकिन अभी तक एक भी समस्या का हल नहीं निकला।यही कारण है कि भाकियू(किसान)संगठन ने सत्याग्रह जारी रखने का निर्णय लिया है।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम यहां पर एक दिन मात्र पांच मिनट के लिये आईं और सत्याग्रह पर बैठे पीड़ित किसानो की फरियाद सुने बिना चली गयी।जिससे सत्याग्रह पर बैठे किसानो के बीच एसडीएम के खिलाफ आक्रोश फैल गया।

सत्याग्रह के दो दिन बाद तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने भी ज्ञापन लिया और सभी मांगो के निस्तारण के लिये आश्वासन दिया।लेकिन किसी भी समस्या का हल नहीं निकला।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना में पाइप बिछाने के दौरान टूटी सड़क के पुनर्निर्माण के सवाल पर विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने भी अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी को फोन पर फटकार लगाई।विधायक ने सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे।

किसानों का समर्थन किया और जल जीवन मिशन के कार्यालय पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी।बावजूद इसके प्रशासन किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह ग्रामीण ने कहा कि सत्याग्रह आन्दोलन तब तक किया जायेगा जब तक किसानो की मांगे नही मानी जायेंगी।सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में पहुंचे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह व कृष्णानंद शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच के लिये हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जायेगी।मंडल अध्यक्ष मंजू राज मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द सीता आदिवासी अखिलेश सिंह पटेल बलराम बंसल अशोक कुमार कोल इंद्रजीत सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह रितेश सिंह सुनीता आदिवासी लक्ष्मण प्रसाद सेवा लाल भारतीया छोटी देवी कमला देवी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।