सीएमपी डिग्री कॉलेज के बीसीए–एमसीए(डेटा साइंस) छात्रो का इफको फूलपुर शैक्षणिक भ्रमण सफल आयोजन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के घटक संस्थान सीएमपी डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा बीसीए–एमसीए (डेटा साइंस)कार्यक्रम के छात्रों को इफको फूलपुर के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया।यह औद्योगिक यात्रा अत्यंत सफल रही, जिसमें विभाग के सभी संकाय सदस्य शामिल रहे।भ्रमण के प्रभावी संचालन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे संयोजक प्रो. सुनील कांत मिश्र तथा सिस्टम एनालिस्ट डॉ.आशुतोष मिश्र का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य रत्नेश कुमार दीक्षित मनीष यादव गौरव श्रीवास्तव सनी जायसवाल एवं शिवांगी श्रीवास्तव छात्र एवं छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।इफको फूलपुर के विस्तृत औद्योगिक परिसर में छात्रो ने उत्पादन प्रक्रिया गुणवत्ता नियंत्रण पैकेजिंग एवं स्वचालित तकनीको का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।आधुनिक मशीनरी और कंप्यूटर आधारित प्रबन्धन प्रणाली ने छात्रो को उद्योग में तकनीक के वास्तविक उपयोग का महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान किया।यह भ्रमण विशेष रूप से डेटा साइंस छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।प्रशिक्षण केन्द्र में वरिष्ठ प्रबन्धक अनुराग तिवारी ने प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से इफको के इतिहास तकनीकी विकास एवं नैनो यूरिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्रो को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर मैनेजर आर. के.पाण्डेय का भी विशेष सहयोग रहा।अंत में संकाय सदस्यों ने इफको प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।लंच के साथ यह शैक्षणिक यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।





1 hour and 44 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k