PTPS कॉलेज, पतरातू में ₹1.90 करोड़ की लागत से बनेगा बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल

सामुदायिक विकास पहल के तहत PVUNL ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ; विधायक एवं CEO ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास

पतरातू। पीटीपीएस कॉलेज, पतरातू में आज (दिनांक अज्ञात) ₹1.90 करोड़ की लागत से एक बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य PVUNL (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) द्वारा अपनी सामुदायिक विकास पहल के अंतर्गत किया जा रहा है।

Image 2Image 4

विशिष्ट अतिथियों द्वारा शिलान्यास

विशिष्ट अतिथि: बड़कागांव के माननीय विधायक श्री रोशन लाल चौधरी जी थे।

शिलान्यास: विधायक और CEO, PVUNL ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।

प्रमुख हस्तियों के विचार

सांसद का संदेश: माननीय सांसद, हज़ारीबाग श्री मनीष जायसवाल जी ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस हॉल क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक नई दिशा प्रदान करेगा।

PVUNL CEO का वक्तव्य: CEO, PVUNL ने कहा कि कंपनी शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और युवाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। यह हॉल विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक सुदृढ़ मंच प्रदान करेगा।

उपस्थिति: मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल ने भी सभा को संबोधित किया।

हॉल का महत्व और कॉलेज की पृष्ठभूमि

हॉल का उद्देश्य: यह बहुउद्देश्यीय कॉन्फ्रेंस हॉल शैक्षणिक कार्यक्रमों, सेमिनार, कार्यशालाओं, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा विद्यार्थियों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कॉलेज: पीटीपीएस कॉलेज की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और PVUNL पूर्व में भी इसके विकास हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुका है।

छात्र का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान विनोबा भावे यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले छात्र छोटेलाल कुमार को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य, पीटीपीएस कॉलेज ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर श्री अनुपम मुखर्जी (सीजीएम प्रोजेक्ट), श्री बिश्नु दत्ता (जीएम प्रोजेक्ट) और श्री ज़ियाउर रहमान (हेड ऑफ़ मानव संसाधन) भी उपस्थित थे।

क्या आप पीटीपीएस कॉलेज या पतरातू क्षेत्र में PVUNL द्वारा शुरू की गई किसी अन्य सामुदायिक विकास पहल के बारे में जानकारी चाहेंगे?

झारखंड रजत वर्ष पर 'अबुआ सरकार' की घोषणा: "सेवा का अधिकार सप्ताह"

21 से 28 नवंबर तक 'आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार' शिविरों में ऑन-द-स्पॉट निवारण

Image 2Image 4

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के रजत वर्ष के अवसर पर "सेवा का अधिकार सप्ताह" मनाने की घोषणा की है। इस विशेष अभियान के तहत, सरकार "आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों के अधिकार सीधे उनके गाँव तक पहुँचा रही है।

अभियान की अवधि और उद्देश्य

अवधि: 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

लक्ष्य: मुख्यमंत्री का लक्ष्य है— बिना दौड़-भाग, बिना परेशानी, हर अधिकार सीधे आपके हाथ में।

शिविरों में उपलब्ध सेवाएं और लाभ

इन शिविरों में आमजन से जुड़ी सेवाओं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण कर योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं:

प्रमाण पत्र: जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र।

दस्तावेज: जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड।

राजस्व सेवाएं: भूमि की मापी।

सामाजिक सुरक्षा: विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

अन्य: आम जनों से जुड़ी सभी सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाएं।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिविर में जाएं, आवेदन दें, और मौके पर ही समाधान प्राप्त करें।

झारखंड: चप्पल का फीता टूटा तो पंचायत बुलाई गई, हर्जाने में बकरा-शराब की डिमांड… नहीं देने पर बुजुर्ग दंपति की हत्या; दिल दहला देगी कहानी

Image 2Image 4

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चप्पल के फीते को लेकर शुरू हुआ छोटा-सा विवाद इतना बढ़ गया कि एक पड़ोसी ने गुस्से में आकर एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामूली बात पर हुई इस निर्मम वारदात ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना किरीबुरू थाना क्षेत्र के गुआगु गांव में हुई. मृतक 72 वर्षीय सरगिया बालमुचू और उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे. दंपति के बेटे, 31 वर्षीय चरण बालमुचू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी अमित रेणु ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई.

चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आरोपी भड़क उठा

पुलिस ने बताया कि इस हत्या का आरोपी दंपति का पड़ोसी जंगम बालमुचू है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर आपा खो बैठा. जंगम ने इसके लिए दंपति की बेटियों को जिम्मेदार ठहराया. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया.

विवाद को सुलझाने के लिए पिछले रविवार को पंचायत की बैठक भी बुलाई गई, लेकिन मामला निपटने के बजाय और अधिक उलझ गया. ग्रामीणों ने बताया कि बैठक के दौरान जंगम ने पंचायत के सामने एक बकरा और हंडिया (चावल से बनायी जाने वाली पारंपरिक शराब) की मांग की. दंपति ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए यह मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की. इसके बाद आरोपी बेहद नाराज होकर बैठक से उठकर चला गया.

पुलिस के अनुसार, इसी गुस्से में आरोपी ने रविवार रात दंपति के घर जाकर इस घटना को अंजाम दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन काटकर हत्या की. आसपास के लोगों को रात में कुछ पता नहीं चल पाया.

खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे

घटना का खुलासा तब हुआ, जब मंगलवार सुबह गांव में बदबू फैलने लगी. ग्रामीण जब दंपति के घर पहुंचे तो वे खून से लथपथ हालत में मृत पड़े थे. पहले सभी को लगा कि वे सो रहे हैं, लेकिन करीब जाकर देखने पर इसकी सच्चाई सामने आई. इस दृश्य को देखकर ग्रामीण सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. गांव में इस वारदात के बाद भय और तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि इतनी मामूली बात पर इतनी बड़ी वारदात हो सकती है.

दुमका में बड़ा रेल हादसा टला: रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी


दुमका रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन (संख्या 63081) के दो डिब्बे दुमका स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। ट्रेन की गति कम होने के कारण यात्रियों को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

Image 2Image 4

घटना का विवरण

ट्रेन: रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर (63081), जो रामपुरहाट से दुमका और देवघर के रास्ते जसीडीह जाती है।

बेपटरी: दुमका स्टेशन के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

क्षति: बेपटरी होने के दौरान एक बोगी ने पास के इलेक्ट्रिक पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

यात्री स्थिति: हादसे में दो-तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

शहीद सोबरन सोरेन को मुख्यमंत्री सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

"झारखंड वीरों की धरती, खुशहाल एवं समृद्ध राज्य बनाना लक्ष्य" – CM सोरेन ने लुकैयाटांड़ में किया माल्यार्पण

लुकैयाटांड़ (नेमरा), गोला, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज शहीद सोबरन सोरेन जी के 68वें शहादत दिवस के अवसर पर लुकैयाटांड़ (नेमरा, गोला) पहुंचे और शहीद स्थल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Image 2Image 4

मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिंदु:

मुख्यमंत्री ने मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के इतिहास और भविष्य पर प्रकाश डाला:

वीर सपूतों का बलिदान: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीर सपूतों का राज्य है, जिन्होंने आदिवासी-मूलवासी सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी और जल, जंगल, जमीन एवं राज्यवासियों की अस्मिता की रक्षा का नेतृत्व किया। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि कई वीर सपूतों की सामंती विचारधारा के लोगों द्वारा हत्या कराई गई या उन्हें जेल भेजा गया।

विरासत और जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड प्रदेश खून से सींचा हुआ प्रदेश है। उन्होंने कहा कि शहीद सोबरन सोरेन (उनके दादा) और दिशोम गुरु स्मृति शेष शिबू सोरेन जी के आदर्शों पर चलते हुए अब हम सभी को एकजुट होकर अपने हक-अधिकार की लड़ाई लड़नी है और राज्य के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।

तेज गति से विकास: उन्होंने कहा कि 25 वर्ष का युवा राज्य हो चुका झारखंड प्रत्येक क्षेत्र में तेज गति से कार्य कर रहा है। सरकार यहां के नौजवानों के कंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

रोजगार पर फोकस:

28 नवंबर 2025 को वर्तमान सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस अवसर पर 10 हजार से अधिक युवक-युवतियों को सरकारी नियुक्तियां मिल रही हैं।

केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वरोजगार के विभिन्न साधनों का भी सृजन किया जा रहा है।

महिलाओं को स्वावलंबी बनाना: सरकार ने यहां की आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया है। महिलाएं सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी बन रही हैं।

जनता तक योजनाएं: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रांची हेड क्वार्टर से नहीं बल्कि गांव से चलती है। "सेवा का अधिकार" कार्यक्रम के तहत योजनाओं को घर-आंगन तक पहुंचाया जा रहा है और समस्याओं का निदान भी गांव-घर पर ही किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार पर नियंत्रण: उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अब बिचौलियों (दलालों) का कोई जगह नहीं है, उन्हें ढूँढकर भगाया जा रहा है, और सरकारी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सोरेन का तोहफा: होम्योपैथी और MBBS इंटर्न छात्रों का मासिक अनुदान बढ़ा

मासिक राशि ₹15,000 से बढ़कर ₹17,500 हुई; मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव की स्वीकृति


रांची, 27 नवंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, गोड्डा में इंटर्नशिप कर रहे होम्योपैथी छात्र-छात्राओं और एम.बी.बी.एस. (MBBS) इंटर्न छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

Image 2Image 4

  • अनुदान वृद्धि: मुख्यमंत्री ने इंटर्न छात्रों को दी जा रही मासिक अनुदान राशि को ₹15,000 से बढ़ाकर ₹17,500 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


  • प्रक्रिया: उन्होंने इस बढ़ी हुई राशि को लागू करने के लिए संबंधित प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

इस निर्णय से चिकित्सा क्षेत्र में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।

हेमंत सरकार का 'नियुक्ति वर्ष': 28 नवंबर को 9,000 युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा!

रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा समारोह; राज्य में सबसे अधिक 8,000 सहायक आचार्यों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 28 नवंबर को 'नियुक्ति वर्ष' के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहाँ मुख्यमंत्री लगभग 9,000 अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Image 2Image 4

मोरहाबादी मैदान में तैयारियां जोरों पर

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान में बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

व्यवस्था: अभ्यर्थियों के लिए 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है, और चारों तरफ होर्डिंग्स लगाए गए हैं।

नियुक्ति पत्र की सूची: अब तक 8,514 अभ्यर्थियों की सूची तैयार हो चुकी है, जिनकी नियुक्ति राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों में की जाएगी।

मरांडी के आरोप घबराए विपक्ष की हताशा, झूठ का पुलिंदा ; जांच से नहीं, सच से डरते हैं बाबूलाल : विनोद पांडेय

Image 2Image 4

सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष के आरोपों पर शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा अवैध कोयला व्यापार को लेकर लगाए गए आरोपों को “बेबुनियाद, राजनीतिक रूप से प्रेरित और घबराहट में किया गया झूठा प्रहसन बताया।

उन्होंने कहा कि मरांडी जी जान लें—झूठ को सौ बार बोलने से वह सच नहीं हो जाता। झारखंड में कानून का राज है और किसी भी स्तर की अवैध गतिविधि पर कार्रवाई कार्रवाई जरूर होती है। ये जीरो टॉलरेंस वाली सरकार है। भाजपा सत्ता से बाहर है, इसलिए उसे हर जगह डर और भ्रम नजर आ रहा है।

महासचिव विनोद पांडेय ने आगे कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार और कोयला माफिया को बढ़ावा देने वाली कोई सरकार रही है, तो वह भाजपा के नेतृत्व में रही थी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सबसे पहले मरांडी जी यह बताएं कि उन्हें कोयला साइट्स, थानों की फीस, हवाला रूट और ‘महाराजा-सेनापति’ वाली पूरी स्क्रिप्ट किसने थमाई? यह आरोप कम और किसी फिल्मी लेखक की कहानी ज्यादा लगती है।

विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले एक वर्ष में अवैध खनन पर ऐतिहासिक स्तर पर रोक लगाई है। यह भाजपा को रास नहीं आ रहा, इसलिए झूठ की राजनीति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मरांडी द्वारा सरकार पर बेबुनियादी आरोप लगा रहे हैं यह उनकी राजनीतिक हताशा का चरम है। मरांडी जी के आरोपों में न तथ्य है, न सबूत। केवल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का प्रयास है। भाजपा अब झारखंड की जनता के बीच अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। इसलिए वह रोज़ नए आरोप गढ़ रही है।

विनोद पांडेय ने कहा कि सरकार हर जांच के लिए तैयार है, लेकिन उसे तथ्यों और कानून के दायरे में होना चाहिए। मरांडी जी कब से अफवाहों को एफआईआर और सुनी-सुनाई बातों को ‘साइट मैप’ समझने लगे? उनके पास यदि एक भी ठोस तथ्य हो तो सामने लाएं। झारखंड सरकार किसी भी जांच से पीछे नहीं हटेगी।

वास्तविकता: भाजपा नेताओं से जुड़े रहे हैं तमाम कोयला कारोबारी

प्रवक्ता पांडेय ने आक्रमण करते हुए कहा कि भाजपा को आईना दिखाना जरूरी है। झारखंड में कोयला माफिया किस राजनीतिक दल के संरक्षण में पनपे, यह पूरी दुनिया जानती है। धनबाद से लेकर गिरिडीह तक भाजपा के नेताओं से जुड़े नाम आज भी कोर्ट में लंबित मुकदमों में दर्ज हैं। मरांडी जी यूं ही ‘साइट-वाइट’ की कहानी लिखने से पहले अपनी पार्टी का इतिहास पढ़ लें। भाजपा की बेचैनी को भला कौन नहीं जान-समझ रहा है। समय आने पर सभी नामों का पर्दाफाश किया जाएगा।

विकास और कानून व्यवस्था से भाजपा बौखलाई

महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार 2.0 के एक वर्ष में अवैध खनन पर शिकंजा, खनन पट्टों में पारदर्शिता, पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही, कोयला परिवहन पर डिजिटल ट्रैकिंग जैसे मजबूत कदम उठाए हैं। जो सरकार सिस्टम को मजबूत करे, भाजपा उसी पर हमला करती है। क्योंकि मजबूत सिस्टम से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की ‘माफिया पर आधारित राजनीति’ को होता है।

विनोद पांडेय ने कहा मरांडी जी जो कहानियां वे गढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि वे राजनीति नहीं, कोई सस्पेंस थ्रिलर लिखने का प्रयास कर रहे हैं। जनता इन मनगढ़ंत कहानियों को स्वीकार नहीं करेगी। झामुमो ने स्पष्ट कहा कि झूठ फैलाकर सत्ता नहीं मिलती। भाजपा के आरोप निराधार हैं, और सरकार पारदर्शिता के साथ कार्रवाई कर रही है।

झारखंड विधानसभा सचिवालय में संविधान दिवस का आयोजन


रांची, 26 नवंबर 2025। भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज झारखंड विधानसभा सचिवालय में हर्षोल्लास के साथ यह दिवस मनाया गया।

Image 2Image 4

आयोजन स्थल: विधानसभा पोर्टिको नंबर 1 के समीप।

नेतृत्व: झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव श्री माणिक लाल हेम्ब्रम के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य गतिविधि: विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा संविधान की उद्देशिका/प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया।

शुभकामनाएं: उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उद्देशिका के पाठ को दोहराया और एक दूसरे को संविधान दिवस की बधाईयां दी।

यह आयोजन लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह में जनसेवा शिविर का आयोजन

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार आज दिनांक-26 नवंबर 2025 को चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी में आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुई।

Image 2Image 4

सरकार के प्रति विश्वास और योजनाओं का मिले रहे लाभ का दूसरा नाम है सरकार आपके द्वार - शिल्पी नेहा तिर्की

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार फिर से एक बार योजनाओं की गठरी लेकर ग्रामीण जनता के बीच पहुंच रही है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की जनता को सरकार की योजना की जानकारी और उसका लाभ दिलाना है। ग्रामीण इलाकों में ये कार्यक्रम मेला के स्वरूप में दिख रहा है। इसी कड़ी में मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जैसे हर साल जतरा लगता है ठीक उसी तरह ये कार्यक्रम हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में मेला जैसा माहौल है। जनता की भीड़ सरकार के प्रति विश्वास और योजना का मिल रहे लाभ का जीवंत उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का जनता को " ऑन स्पोर्ट " लाभ दिया जा रहा है . अब जनता को योजना का लाभ लेने के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं , बल्कि सरकार खुद पंचायत सचिवालय तक पहुंच रही है। ये बेहतर मौका है जब ग्रामीण जनता योजना पाने की जरूरी सरकारी कागजात की प्रक्रिया को पूरा कर इसका लाभ आसानी से ले सकती है। मंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास सरकार पर आगे भी बना रहे , इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को काम के प्रति तत्परता दिखानी होगी . सरकार और जनता के बीच अधिकारी उस सेतु की तरह है जिनके सहयोग से सरकार की योजनाएं लाभुक के चौखट तक दस्तक देती है।

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम झारखंड सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी पहलों में से एक है, जिसका मूल मकसद अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

उपायुक्त ने कहा, “सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत हम पंचायत स्तर पर ही ये शिविर लगा रहे हैं ताकि लोगों को शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक आने की जरूरत न पड़े। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि सरकार की हर योजना की सही और पूर्ण जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसका लाभ उसे तुरंत मिले।”

ऑन-स्पॉट निबटारा और प्रमाण-पत्र वितरण हो, शिविरों में सबसे बड़ी विशेषता रही ऑन-स्पॉट आवेदनों का तत्काल निबटारा किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि चाहे आय प्रमाण-पत्र हो, जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड में सुधार या नया कार्ड, राशन कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन), प्रधानमंत्री आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना या अन्य कोई सरकारी सेवा सभी का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आज यहां सैकड़ों लाभुकों के आवेदन लिए गए और अधिकांश का निपटारा तुरंत कर दिया गया।

ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्ति वितरण, प्रसन्न नजर आये लाभुक

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार द्वारा शिविर में कई योजनाओं के लाभुकों को मौके पर ही परिसंपत्तियाँ और स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसमें अबुआ आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, निःशक्तजन, विधवा), सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण, दाखिल-खारिज शुद्धि प्रमाणपत्र तथा विभिन्न विभागों की अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रतियाँ शामिल रहीं। ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा प्रदत्त इन त्वरित सेवाओं की सराहना की।

सरकार की सभी योजनाओं का पात्र लाभुकों को लाभ मिलें यह सुनिश्चित करना सर्वाेच्च प्राथमिकता- श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की

श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, माननीय कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री झारखण्ड सरकार ने आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक ही स्थान पर, एक ही दिन में हितग्राहियों को योजनाओं की पूरी जानकारी, आवेदन जमा करने की सुविधा, त्वरित स्वीकृति तथा लाभ का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, आवेदन से स्वीकृति और स्वीकृति से लाभ वितरण तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं त्वरित बनाने तथा प्रत्येक आवेदन का प्रभावी फॉलो-अप सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

माननीय मंत्री ने जनकल्याणकारी कैंप में बच्चे का अन्नप्राशन एवं महिला की गोद भराई रस्म संपन्न की

पंचयात में माननीय मंत्री ने आयोजित कैंप में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराते हुए उसे स्वयं खीर खिलाई तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री, श्रीमती मोनी कुमारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चान्हो, श्री वरुण कुमार, अंचल अधिकारी चान्हो,जिला परिषद आदिल अजीम, मोहम्मद इस्तियाक, मुखिया नीलम उरांव , मुखिया शिव उरांव , मुखिया महादेव उरांव , मुजीबुल्लाह, अजीत सिंह , मंगलेश्वर उरांव, त्रिभुवन , सादिक अंसारी , इरशाद खान , सिंटू उरांव , बसंत उरांव , मजीद अंसारी एवं संबंधित विभागों के प्रमुख पदाधिकारी एवं कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

=======================