आजमगढ़ : बंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जनपद जौनपुर के शाहगंज स्थित बंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजीत सिंह चौहान रहे। विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कराम्बुज द्वारा फीता काट कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर शाहगंज के ख्यातिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा 0ज्ञानचंद चित्रवंशी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने स्कूल परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बाईक चलाते समय याता यात नियमों का पालन करते हुए बाईक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए जिससे दुर्घटना के समय शरीर का मुख्य भाग शिर सुरक्षित रहता है जैसा कि हमारे देवी देवता राजा महाराजा अपने शिर की सुरक्षा के लिए मुकुट पहनते थे । स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई।इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई विज्ञान प्रदर्शनी एवं पाक कला का अवलोकन किया तथा सराहा इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा श्वसन तंत्र प्रणाली, डीएनए कार्य प्रणाली,एयर एंड वाटर पालूसन,वाटर हार्वेस्टिंग,वाटर प्यूरीफिकेशन, आदि के साथ साथ पाक कला में चाट, चाऊमीन,बर्गर,काफी,चाय,समोसा,टिकिया,हलवा, नमकीन, बिस्कुट , भेलपुरी आदि का प्रदर्शन किया गया था।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्कूल की डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बच्चों, अभिभावकों, पत्रकारों तथा स्कूल के शिक्षकों जिन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बड़ी ही तल्लीनता से कार्य किया का आभार जताया ।इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक प्रियंका चित्रवंशी, प्रधानाचार्य वृजेश पाठक,डा0हिमांशु चित्रवंशी,डा0सुधांशु चित्रवंशी,डा0दिब्यांशु चित्रवंशी आदि उपस्थित रहे।
1 hour and 58 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k