न्यायाधीश ने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबन्धकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ़ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकांत नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

विधिक सेवा एवं सामाजिक सहायता का कार्यक्रम किया गया आयोजन

कार्यक्रम में महिलाओ एवं पुरुषों को जागरुक करते हुए वस्त्र व स्वेटर वितरित किए गए

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सौजन्य से जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार वन्दना गुप्ता सचिव महिला क्लब उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अध्यक्षता में बाबा रामलाल प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय मुंगरी करछना प्रयागराज में विधिक सेवा एवं सामाजिक सहायता का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समस्त अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण द्वारा कार्यक्रम उपस्थित आम जनमानस को विधिक सहायता प्रदान की गई।इस अवसर पर सभा में उपस्थित मोनिका सिंह शिखा सक्सेना संगीता सिंह डॉक्टर मनु कालिया सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओ एवं पुरुषो को जागरुक करते हुए वस्त्र व स्वेटर वितरित किए गए।संतोष कुमार सचिव सालसा सुरजन सिंह विशेष कार्यकारी सालसा दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा समस्त विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सीय शिविर जिला समाज कल्याण विभाग आयुर्वेद विभाग जिला उद्योग एवं खाद्य प्रसंतरण विभाग जिला पूर्ति विभाग इत्यादि विभाग का स्टाल लगाकर ग्राम मुगौरी की आम जनता को निशुल्क चिकित्सी परीक्षण व पेंशन राजस्व व अन्य योजनाओ का लाभ प्रदान किया गया।

इस अवसर पर समस्त अतिथिगण द्वारा वृक्षारोपण करते हुए सभी को वृक्षो की उपयोगिता बताते हुए पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।हेल्थ कियोस्क मशीन के द्वारा समस्त ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं का रक्त परीक्षण किया गया तथा उन्हे निशुल्क चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाबा रामलाल प्रताप विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक ग्राम प्रधान मुंगरी गौरव सिंह लवलेश त्रिपाठी अखिलेश सिंह धनंजय पटेल डिफेंस काउंसिल तहसीलदार करछना उप जिला अधिकारी करछना लेखपाल परा विधिक स्वयं सेवक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनपद एटा व जनपद कौशाम्बी के परा विधिक स्वयं सेवको को अतिथिगण द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेन्टो देखकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 500 पुरुष महिलाओ बालक बालिकाओ को निशुल्क चिकित्सी लाभ प्रदान किया गया।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

एक भी समस्या का हल नही निकला.सत्याग्रह जारी दशवे दिन भी जारी रहा आन्दोलन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गौहनिया बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन (किसान)का सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार को दशवें दिन भी जारी रहा।इस बीच आन्दोलन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने मांग पत्र सौपा।लेकिन अभी तक एक भी समस्या का हल नहीं निकला।यही कारण है कि भाकियू(किसान)संगठन ने सत्याग्रह जारी रखने का निर्णय लिया है।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम यहां पर एक दिन मात्र पांच मिनट के लिये आईं और सत्याग्रह पर बैठे पीड़ित किसानो की फरियाद सुने बिना चली गयी।जिससे सत्याग्रह पर बैठे किसानो के बीच एसडीएम के खिलाफ आक्रोश फैल गया।

सत्याग्रह के दो दिन बाद तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने भी ज्ञापन लिया और सभी मांगो के निस्तारण के लिये आश्वासन दिया।लेकिन किसी भी समस्या का हल नहीं निकला।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना में पाइप बिछाने के दौरान टूटी सड़क के पुनर्निर्माण के सवाल पर विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने भी अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी को फोन पर फटकार लगाई।विधायक ने सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे।

किसानों का समर्थन किया और जल जीवन मिशन के कार्यालय पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी।बावजूद इसके प्रशासन किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह ग्रामीण ने कहा कि सत्याग्रह आन्दोलन तब तक किया जायेगा जब तक किसानो की मांगे नही मानी जायेंगी।सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में पहुंचे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह व कृष्णानंद शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच के लिये हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जायेगी।मंडल अध्यक्ष मंजू राज मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द सीता आदिवासी अखिलेश सिंह पटेल बलराम बंसल अशोक कुमार कोल इंद्रजीत सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह रितेश सिंह सुनीता आदिवासी लक्ष्मण प्रसाद सेवा लाल भारतीया छोटी देवी कमला देवी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थित पूर्णत: सामान्य और नियंत्रण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थिति पूर्णतःसामान्य और नियंत्रण में रही।संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से चलता रहा।आन्दोलन को किसी भी प्रकार का स्थानीय जनसमर्थन नहीं पाया गया।हमे आन्दोलन कारियो की ओर से कोई औपचारिक सूचना या मांगपत्र प्राप्त नहीं हुआ है तथापि सोशल मीडिया समाचार पत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आंदोलनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संस्थान का पक्ष एसीपी मेजा कार्यालय में हुई बैठक में 25.11.2025 को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है।

इसके मुख्य बिन्दु निम्नलिखित है-

MUNPL द्वारा ग्राम सलैया कला में कोई नया निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड की इकाई मेजा थर्मल पॉवर परियोजना स्टेज-II के विस्तार हेतु ग्राम सलैया कला में सरकारी भूमि पुर्नग्रहीत की जा सकती है जो अभी प्रक्रियाधीन है।रोजगार के सम्बन्ध में सूचित करना है कि भू-विस्थापितों को कौशल विकास प्रशिक्षण , संविदा एजेंसियों में अवसर, संविदा के अंतर्गत जीप लगाना तथा भू विस्थापित सहकारी समिति के माध्यम से संविदा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।अब तक सैकड़ों युवाओं को CSR के अन्तर्गत रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्ष 2024-25 में 131युवा /युवतियो को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं वर्ष 2025-26 में भी 180 युवा युवतियो को विभिन्न रोजगारन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण CIPET,CIDC एवं CRISP के माध्यम से दिया जा रहा है।प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त देश के विभिन्न संस्थानों में 100% प्लेसमेंट का भी प्रावधान है।बिजली आपूर्ति मुकदमो की वापसी न्यूनतम मजदूरी तथा चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े आरोपों/मांगों पर भी यह स्पष्ट करना है कि मुफ्त बिजली देना MUNPL के अधिकार क्षेत्र में नहीं है;एमयूएनपीएल केवल विद्युत उत्पादन करता है और वितरण का लाइसेंस नहीं होने के कारण मुफ्त बिजली या वितरण की सुविधा देना उसके कार्यक्षेत्र में नहीहै।तथापि संस्थान ने आसपास के गाँवो में सार्वजनिक स्थलो पर सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लगाए हैं। कानून-व्यवस्था और मुकदमे पुलिस प्रशासन के अधिकार में आते हैं;श्रम कानूनो के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना के आधार पर कामगारों को मजदूरी तथा अन्य लाभ(बोनस पीएफ, ईएसआई इत्यादि) ठेकेदारों द्वारा प्रदान कराना सुनिश्चित किया जाता है।पर्यावरण नियंत्रण के लिए ESP,FGD, वाटर स्प्रिंक्लर आदि आधुनिक तकनीकें लागू है।साथ ही परियोजना के टाउनशिप अस्पताल में ग्रामीणो भू विस्थापितों को OPD,IPD, आपातकालीन और विशेष चिकित्सा सेवाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही आसपास के गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित नियमित रूप से किए जाते है।MUNPL के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी(CSR)के तहत पेयजल सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें ग्रामीण क्षेत्रो में हैण्डपम्प मिनी वाटर सिस्टम और सौर उर्जा से संचालित रूफटॉप जलशोधन प्रणाली सहित सुरक्षित और स्वच्छ जल उपलब्ध कराना शामिल है।इन पहलो के माध्यम से स्थानीय समुदायो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार और जीवन स्तर उन्नत करने का प्रयास किया जाता है।यह सूचना परियोजना के समग्र विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को स्पष्ट करती है।

यूरिडा टीम ने निर्माणाधीन छःसड़को का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।डिप्टी सी०इ०ओ०यूरिडा लखनऊ एवं उनकी टीम के द्वारा जनपद प्रयागराज में नगर निगम द्वारा सी०एम० ग्रिड योजनान्तर्गत फेज-1एवं फेज-2 के अन्तर्गत निर्माणाधीन कुल 06 सड़कों का गहन निरीक्षण किया गया। जिसमें ट्रान्सपोर्ट नगर धर्मवीर मूर्ति से पोर्ट स्टेशन तक प्रीतमनगर में धूमनगंज थाने से दुर्गापूजा मैदान होते हुए अबूबकरपुर मोड़ तक केन्द्रांचल गेट से विवेकानन्द चौराहा होते हुए ए०आर०के० टावर प्रीतमनगर तक एवं टैगोर टाउन में के०पी०इन्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक कृति स्कैनिंग से सी०एम०पी० डिग्री कालेज के पीछे एवं लिडिल रोड सम्मिलित रही।

उक्त मार्गो की कुल लम्बाई 8..किलोमीटर है।सी० एम० ग्रिड योजना में सम्मिलित सभी मार्गो पर फुटपाथ ड्रेनेज और भूमिगत केबल डालने का कार्य किया जा रहा है।बिजली के तार भी ऊपर से नही दिखेगे और एक रिजर्व लाइन भी होगी।अगर कुछ गड़बड़ी आ जाये तो रिजर्व लाइन से बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके।भूमिगत पाईप डाले गये है जिससे टेलीफोन इंटरनेट के तारों को ले जाया जायेगा। सड़क पर वाहन न खड़े हो सके इसके लिए थोड़ी- थोड़ी दूर पर पार्किंग का प्राविधान किया गया है। के० पी० इण्टर कालेज के सामने से जवाहर लाल नेहरू रोड तक मार्ग पर साईकिल ट्रैक का भी प्राविधान किया गया है।यूरिडा टीम द्वारा सभी सड़कों पर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नामित थर्ड पार्टी राइट्स लि० को नियमित जाँच हेतु आदेशित किया गया है।

गोपाल विद्यालय में विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के साथ वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न


संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधायक राजमणि कोल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं संचालन विद्यालय के प्रवक्ता संतलाल मौर्य ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई वहीं आए हुए अतिथियों का अभिनंदन छात्राओं के स्वागत गीत से किया गया।बाद में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट के साथ पीटी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा यह विद्यालय एक छोटा सा वृक्ष के रूप में लगाया गया था जो आज एक विशाल वटवृक्ष की तरह तैयार होकर फल फूल रहा है।

बच्चें आने वाले भविष्य के कर्णधार है।उन्होने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी का संकल्प है कि विकासशील भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में बनाना है। भारत विश्वगुरू गुरु था। ग्रामीणों में भी प्रतिभावान विद्यार्थियों ने नेशनल स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।भारत वह देश है जिसमे बुद्धि,प्रतिभा और धन की कमी नही है।यहां सनातन धर्म संस्कृति विकास और समाज का कल्याण चाहिए।

प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि विधानसभा कोरा में पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि हुई है पहले 23 करोड़ आवाक थी परंतु इस समय 67 करोड़ आवक हो गई है।प्रदेश में अयोध्या वाराणसी मथुरा जैसे धर्म स्थल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां की गई है।कोरांव में बढ़वारी शोभनाथ मंदिर महुआव के शिव मंदिर हनुमान मंदिर तथा बड़ोखर के पर्यटक स्थलो सहित पोखरो और तालाबों को अगले वित्तीय वर्ष में धरोहर योजना के नाम से शुरू किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई प्रधानाचार्य डा मोहम्मद साबिर अली राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, पुष्प राज सिंह पटेल बबुआन द्विवेदी संतरा देवी चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी श्याम मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल राघवेन्द्र सिंह प्रवक्ता कमलेश त्रिपाठी गोविंद नारायण मिश्र राकेश सिंह राजीव प्रताप सिंह अशोक पाण्डेय सुधाकर पांडेय पिंटू चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सर्दी से बचाव:ठंड के मौसम में रहे पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सर्दियो का मौसम आते ही कोहरे की चादर, गर्म चाय की चुस्कियाँ और धूप में बैठने का मजा तो सबको अच्छा लगता है, लेकिन ठंड के साथ आती हैं कई बीमारियाँ भी।सर्दी-खांसी जोड़ों का दर्द रूखी त्वचा अस्थमा का अटैक और कभी-कभी निमोनिया तक। अच्छी बात यह है कि छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर आप इन सबसे आसानी से बच सकते है।

आधिकारिक तौर पर ठंड की वजह से भारत में प्रतिवर्ष लगभग 700 से 800 मौते होती हैं परन्तु लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ जर्नल के अनुसार अप्रत्यक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से ठंड से होने वाली मौतो का आंकड़ा लगभग 7 लाख तक पहुंचता है जो कि गर्मी सी वजह से होने वाली मौतो से लगभग सात या आठ गुना ज्यादा है.इन मौतो का बड़ा हिस्सा बिहार उत्तर प्रदेश एवं पंजाब से होता है.आइए समझते हैं इस ठंड के मौसम में कैसे अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाए।

गर्म कपड़ो की सही लेयरिंग करे एक मोटा स्वेटर पहनने से बेहतर है तीन पतली परतें (लेयर)पहनना:अंदर सूती या थर्मल बनियान बीच में ऊनी जैकेट ऊपर से विंड-प्रूफ जैकेट हवा नहीं घुसेगी और शरीर का तापमान बना रहेगा।सिर कान गर्दन और हाथ-पैर को कभी नजरअंदाज न करे 70% तक शरीर की गर्मी सिर से निकलती है।हमेशा ऊनी टोपी पहने मफलर भी जरूरी है मोजे दस्ताने भूलकर भी न भूले घर के अन्दर भी सावधानी बरते कमरे का तापमान 20-24°C के बीच रखे रात में सोते वक्त हीटर बंद कर दें या टाइमर लगाए अंगीठी जलाते है तो कमरे में हल्की खिड़की खुली रखें।

ह्यूमिडिफायर या पानी की कटोरी रखे—ठंडी हवा रूखी होती है नमी जरूरी हैऑल वेदर एसी:-ठंडी के समय कम बिजली की खपत में कमरा गर्म रखने का सुरक्षित उपाय है.यह हीटर मुकाबला 4-5 गुना कम बिजली लेता है।इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखे सर्दी में खाएं: तुलसी-अदरक- काली मिर्च-लौग की चाय बादाम अखरोट मुनक्का खजूर संतरे कीवी आँवला मौसम्बी (विटामिन C)हल्दी वाला दूध रात में गर्म सूप बचें:ठंडा पानी आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक ज्यादा तली-भुनी चीजे त्वचा और होठो का खास खयाल रोज नहाना जरूरी है लेकिन गुनगुने पानी से नहाने के तुरत बाद मॉइश्चराइजर लगाएँ(नारियल तेल बादाम तेल पेट्रोलियम जेली अच्छे है)होठो पर घी या लिप बाम बार-बार लगाएँ सनस्क्रीन भूलें नही—सर्दियों में भी UV किरणे नुकसान पहुँचाती है।

बच्चो और बुजुर्गो के लिए अतिरिक्त सावधानी बच्चो को स्कूल भेजते वक्त कान ढककर भेजे बुजुर्गों के कमरे में रात में गर्म पानी की बोतल रखे दोनो को फ्लू का टीका (इन्फ्लुएंजा वैक्सीन)जरूर लगवाएँ बुजुर्ग सुबह बहुत जल्दी पार्क न जाएँ कोहरा कम होने के बाद जाए बाहर निकलते वक्त ये बातें याद रखे मास्क पहने—ठंडी हवा सीधे फेफड़ो में नहीं जाना चाहिए सुबह 10 बजे से पहले कोहरे में मॉर्निंग वॉक न करे कार की विंडस्क्रीन पर फ्रॉस्ट जम जाए तो पहले साफ करें, गर्म पानी न डालें (काँच फट सकता है)सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचाव भीड़-भाड़ वाली जगहो पर मास्क लगाएँ किसी के छींकने-खांसने पर मुँह पर रुमाल रखे घर में भाप ले (विक्स या सादा पानी डालकर)मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखे सर्दियों में धूप कम होने से कई लोगों को“विंटर ब्लूज़”या डिप्रेशन होता है।रोज कम से कम 30-40 मिनट धूप जरूर ले हल्की एक्सरसाइज घर में ही करे दोस्तों-रिश्तेदारो से मिलते-जुलते रहे।

अंत मे ठंड कोई दुश्मन नही है बस उसे समझदारी से हैंडल करना आना चाहिए।गर्म कपड़े अच्छा खाना थोड़ी सावधानी और ढेर सारी गर्म चाय—बस इतना काफी है पूरे सीजन को खुशी और सेहत के साथ गुजारने के लिए।इस सर्दी में खुद को और अपनों को ठंड से बचाएँ और मौसम का पूरा मजा ले।रहें गर्म रहे स्वस्थ्य।

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत एम0एल0ए कॉन्वेंट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये।

मतदाता जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर बीएलओ को कराये उपलब्ध-जिलाधिकारी।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत एम0एल0ए०कॉन्वेन्ट स्कूल में बनाये गये बूथों-34,35,36,37 एवं अन्य बूथो सहित रसूलाबाद घाट क्षेत्र में सम्बंधित बीएलओं के द्वारा किए जा रहे एस आई आर फार्मो के वितरण एवं कलेक्शन के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया।उन्होने जिन बूथों पर फार्मों के कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के कार्य की प्रगति ठीक नहीं है तथा इस कार्य में बीएलओ के द्वारा लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है उन बूथों का निरीक्षण करते हुए ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियो को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने तेलियरगंज क्षेत्र एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होंने मतदाताओं के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारी को भी कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एस आई आर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं। किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वालीआलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मों का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियो को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हे संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा अपर उप जिलाधिकारी गणेश कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर.जिला अस्पताल रेफर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास बुधवार दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर।घायल युवक की पहचान मेजा थाना क्षेत्र के सिरखिड़ी निवासी सौरभ शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ल के रूप में हुई है।सौरभ दोपहर करीब 3 बजे मेंड़रा गांव में अपनी बुआ के यहां निमंत्रण में जा रहे थे।जमुआ के पास एक ट्रैक्टर ने बिना किसी संकेत के अचानक दाहिनी ओर मोड़ दिया जिससे सौरभ की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो की मदद से तत्काल सीएचसी मेजा लेकर पहुंचे सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ.शमीम अख्तर ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही घायल सौरभ के परिजन और बुआ के घर के सदस्य मौके पर पहुंच गए।डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।फिलहाल मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह ने 14 रेल कर्मचारियो को किया पुरस्कृत।

राम प्रकाश सिंह एवं राजू सिंह कुशवाह को संयुक्त रूप से मिला माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षो की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से अक्टूबर 2025 माह के लिए चयनित कुल 14 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।पुरस्कृत कर्मचारियों में 1.घनश्याम सिंह ट्रैक मेन्टेनर-III ग्वालियर झांसी मण्डल 2. राजेन्द्र प्रसाद ट्रैक मैन डबरा झांसी मण्डल 3.कुलदीप सिंह प्वाइण्टसमैन मानिकपुर/ प्रयागराज मण्डल 4.जय शंकर चौरसिया स्टेशन मास्टर, खागा प्रयागराज मण्डल 5. जितेन्द्र कुमार ट्रेन मैनेजर डीडीयूएन प्रयागराज मण्डल 6.आलोक कुमार, ट्रेन मैनेजर गुड्स जीएमसी प्रयागराज मण्डल 7.अंजली परमार वरिष्ठ गुड्स ट्रेन मैनेजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी झांसी मण्डल 8.सैयद आफताब अहमद संरक्षा सलाहकार/यांत्रिक उत्तर मध्य रेलवे /मुख्यालय 9.दीपक कुमार चौरसिया लोको पायलट डीडीयू प्रयागराज मण्डल 10.अमन कुमार सिंह सहायक लोको पायलट/डीडीयू प्रयागराज मण्डल 11. चन्द्र प्रकाश शर्मा लोको पायलट,जीएमसी प्रयागराज मण्डल 12.विनोद कुमार वर्मा सहायक लोको पायलट जीएमसी प्रयागराज मण्डल 13.राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट/आगरा मण्डल 14.राजू सिंह कुशवाहा सहायक लोको पायलट आगरा कैण्ट/ आगरा मण्डल शामिल थे।

श्री राम प्रकाश सिंह लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट एवं राजू सिंह कुशवाह सहायक लोको पायलट पैसेन्जर आगरा कैण्ट को संयुक्त रूप से माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का संरक्षा पुरस्कार दिया गया।इन्होंने दिनांक 04.10.25 को गाड़ी सं0 11841 एक्सप्रेस पर झाँसी-आगरा खण्ड में कार्य के दौरान आगरा छावनी स्टेशन के प्लेटफार्म सं 0 5 पर गाड़ी के प्रवेश होते ही लोको पायलट साइड से लोको के अंडरफ्रेम से दुर्गध महसूस की गई।लोको के अंडरफ्रेम की जांच में एक्सल बाक्स नं0 10 का तापमान 202 डिग्री पाया गया।लोको को फेल घोषित करने पर आगरा छावनी पर काटा गया। शेड में जांच करने पर पाया गया कि लोको के उक्त एक्सल बाक्स के आउटर रेसर स्लैक एवं कॉनिकाल के बोल्ट लूज थे।जिससे गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।