एक भी समस्या का हल नही निकला.सत्याग्रह जारी दशवे दिन भी जारी रहा आन्दोलन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गौहनिया बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन (किसान)का सत्याग्रह आंदोलन गुरुवार को दशवें दिन भी जारी रहा।इस बीच आन्दोलन स्थल पर पहुंचे अधिकारियों को किसानों ने मांग पत्र सौपा।लेकिन अभी तक एक भी समस्या का हल नहीं निकला।यही कारण है कि भाकियू(किसान)संगठन ने सत्याग्रह जारी रखने का निर्णय लिया है।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम यहां पर एक दिन मात्र पांच मिनट के लिये आईं और सत्याग्रह पर बैठे पीड़ित किसानो की फरियाद सुने बिना चली गयी।जिससे सत्याग्रह पर बैठे किसानो के बीच एसडीएम के खिलाफ आक्रोश फैल गया।
सत्याग्रह के दो दिन बाद तहसीलदार बारा रोशनी सोलंकी ने भी ज्ञापन लिया और सभी मांगो के निस्तारण के लिये आश्वासन दिया।लेकिन किसी भी समस्या का हल नहीं निकला।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना में पाइप बिछाने के दौरान टूटी सड़क के पुनर्निर्माण के सवाल पर विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने भी अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुट्टी को फोन पर फटकार लगाई।विधायक ने सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे।
किसानों का समर्थन किया और जल जीवन मिशन के कार्यालय पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी।बावजूद इसके प्रशासन किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है।वही वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब सिंह ग्रामीण ने कहा कि सत्याग्रह आन्दोलन तब तक किया जायेगा जब तक किसानो की मांगे नही मानी जायेंगी।सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में पहुंचे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह व कृष्णानंद शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच के लिये हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जायेगी।मंडल अध्यक्ष मंजू राज मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द सीता आदिवासी अखिलेश सिंह पटेल बलराम बंसल अशोक कुमार कोल इंद्रजीत सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ अरुण सिंह रितेश सिंह सुनीता आदिवासी लक्ष्मण प्रसाद सेवा लाल भारतीया छोटी देवी कमला देवी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।





2 hours and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k