मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थित पूर्णत: सामान्य और नियंत्रण।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा परियोजना के मुख्य द्वार एवं टाउनशिप क्षेत्र में स्थिति पूर्णतःसामान्य और नियंत्रण में रही।संयंत्र का संचालन सुचारू रूप से चलता रहा।आन्दोलन को किसी भी प्रकार का स्थानीय जनसमर्थन नहीं पाया गया।हमे आन्दोलन कारियो की ओर से कोई औपचारिक सूचना या मांगपत्र प्राप्त नहीं हुआ है तथापि सोशल मीडिया समाचार पत्रों से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आंदोलनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर संस्थान का पक्ष एसीपी मेजा कार्यालय में हुई बैठक में 25.11.2025 को पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है।
इसके मुख्य बिन्दु निम्नलिखित है-
MUNPL द्वारा ग्राम सलैया कला में कोई नया निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। मेजा ऊर्जा निगम(प्रा.)लिमिटेड की इकाई मेजा थर्मल पॉवर परियोजना स्टेज-II के विस्तार हेतु ग्राम सलैया कला में सरकारी भूमि पुर्नग्रहीत की जा सकती है जो अभी प्रक्रियाधीन है।रोजगार के सम्बन्ध में सूचित करना है कि भू-विस्थापितों को कौशल विकास प्रशिक्षण , संविदा एजेंसियों में अवसर, संविदा के अंतर्गत जीप लगाना तथा भू विस्थापित सहकारी समिति के माध्यम से संविदा कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।अब तक सैकड़ों युवाओं को CSR के अन्तर्गत रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वर्ष 2024-25 में 131युवा /युवतियो को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं वर्ष 2025-26 में भी 180 युवा युवतियो को विभिन्न रोजगारन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण CIPET,CIDC एवं CRISP के माध्यम से दिया जा रहा है।प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त देश के विभिन्न संस्थानों में 100% प्लेसमेंट का भी प्रावधान है।बिजली आपूर्ति मुकदमो की वापसी न्यूनतम मजदूरी तथा चिकित्सा सुविधाओं से जुड़े आरोपों/मांगों पर भी यह स्पष्ट करना है कि मुफ्त बिजली देना MUNPL के अधिकार क्षेत्र में नहीं है;एमयूएनपीएल केवल विद्युत उत्पादन करता है और वितरण का लाइसेंस नहीं होने के कारण मुफ्त बिजली या वितरण की सुविधा देना उसके कार्यक्षेत्र में नहीहै।तथापि संस्थान ने आसपास के गाँवो में सार्वजनिक स्थलो पर सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लगाए हैं। कानून-व्यवस्था और मुकदमे पुलिस प्रशासन के अधिकार में आते हैं;श्रम कानूनो के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचना के आधार पर कामगारों को मजदूरी तथा अन्य लाभ(बोनस पीएफ, ईएसआई इत्यादि) ठेकेदारों द्वारा प्रदान कराना सुनिश्चित किया जाता है।पर्यावरण नियंत्रण के लिए ESP,FGD, वाटर स्प्रिंक्लर आदि आधुनिक तकनीकें लागू है।साथ ही परियोजना के टाउनशिप अस्पताल में ग्रामीणो भू विस्थापितों को OPD,IPD, आपातकालीन और विशेष चिकित्सा सेवाएँ रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही आसपास के गांवों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित नियमित रूप से किए जाते है।MUNPL के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी(CSR)के तहत पेयजल सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें ग्रामीण क्षेत्रो में हैण्डपम्प मिनी वाटर सिस्टम और सौर उर्जा से संचालित रूफटॉप जलशोधन प्रणाली सहित सुरक्षित और स्वच्छ जल उपलब्ध कराना शामिल है।इन पहलो के माध्यम से स्थानीय समुदायो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार और जीवन स्तर उन्नत करने का प्रयास किया जाता है।यह सूचना परियोजना के समग्र विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व को स्पष्ट करती है।








2 hours and 28 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k