गोपाल विद्यालय में विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के साथ वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधायक राजमणि कोल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला एवं संचालन विद्यालय के प्रवक्ता संतलाल मौर्य ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई वहीं आए हुए अतिथियों का अभिनंदन छात्राओं के स्वागत गीत से किया गया।बाद में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट के साथ पीटी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा यह विद्यालय एक छोटा सा वृक्ष के रूप में लगाया गया था जो आज एक विशाल वटवृक्ष की तरह तैयार होकर फल फूल रहा है।
बच्चें आने वाले भविष्य के कर्णधार है।उन्होने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी का संकल्प है कि विकासशील भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में बनाना है। भारत विश्वगुरू गुरु था। ग्रामीणों में भी प्रतिभावान विद्यार्थियों ने नेशनल स्तर पर नाम रोशन कर रहे है।भारत वह देश है जिसमे बुद्धि,प्रतिभा और धन की कमी नही है।यहां सनातन धर्म संस्कृति विकास और समाज का कल्याण चाहिए।
प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि विधानसभा कोरा में पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि हुई है पहले 23 करोड़ आवाक थी परंतु इस समय 67 करोड़ आवक हो गई है।प्रदेश में अयोध्या वाराणसी मथुरा जैसे धर्म स्थल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां की गई है।कोरांव में बढ़वारी शोभनाथ मंदिर महुआव के शिव मंदिर हनुमान मंदिर तथा बड़ोखर के पर्यटक स्थलो सहित पोखरो और तालाबों को अगले वित्तीय वर्ष में धरोहर योजना के नाम से शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रुद्र नारायण बाजपेई प्रधानाचार्य डा मोहम्मद साबिर अली राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, पुष्प राज सिंह पटेल बबुआन द्विवेदी संतरा देवी चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी श्याम मिश्रा ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल राघवेन्द्र सिंह प्रवक्ता कमलेश त्रिपाठी गोविंद नारायण मिश्र राकेश सिंह राजीव प्रताप सिंह अशोक पाण्डेय सुधाकर पांडेय पिंटू चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।











3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k