शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को मिला साहित्यरत्न सम्मान
।
![]()
साहित्यकार सत्कार:आपके द्वार सम्मान योजना का एक वर्ष पूर्ण।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के तत्वावधान में विगत एक वर्ष से चल रही सम्मान श्रृंखला साहित्यकार सत्कार आपके द्वार को आज एक वर्ष पूरा होने पर वरिष्ठ कवि शिवराम उपाध्याय मुकुल मतवाला को उनकी साहित्यिक सेवा के लिए उनके अल्लापुर स्थित आवास पर वरिष्ठ गीतकार डा•वीरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यांजलि प्रकाशन के व्यवस्थापक एवं साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के मुख्य संपादक एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा•भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में साहित्यरत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।समारोह में पत्रिका के वरिष्ठ उपसंपादक एवं पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव डा•योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु उपसंपादक डॉ रामलखन चौरसिया वागीश पत्रिका के सह-संपादक अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा शम्भूनाथ श्रीवास्तव शम्भु एवं पं•राकेश मालवीय मुस्कान हीरा लाल पाण्डेय ने अंग- वस्त्र पुष्पहार स्मृतिचिन्ह एवं साहित्य रत्न प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया।इस अवसर पर कवि के•पी•गिरि विवेकसत्यांशु आयुर्वेदिक डाक्टर हर्ष चौरसिया भी उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण द्वारा नमन किया।डा•विश्वबन्धु ने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत तथा चौरसिया ने अपने उद्गार प्रकट किये।डा•उपाध्याय ने कार्यक्रम संचालन के साथ साथ सभी अतिथिगण के प्रति आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर उक्त समस्त कविगण ने अपने-अपने उत्कृष्ट काव्य-पाठ से काव्य-रस की भीनी-भीनी बौछार कर सबके मन-मस्तिष्क को आल्हादित कर दिया जिसमें मुकुल मतवाला ने अपनी पुस्तक मतवालो की मधुशाल के छन्दो से सभी के हृदय में विशेष स्थान बनाया।










56 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k