संत कबीर नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मु0अ0सं0 0773/2025 धारा 8/20 धारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त 1. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को दिनाँक 24.08.2025 को सरदार ढाबा के आगे शौचालय के पास से कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अवैध गाँजा की बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01. रत्नेश राय पुत्र दिलीप राय निवासी बालू शासन थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 1100/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी- कुल 01 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-* उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे, हे0का0 गनेश प्रसाद, का0 अरविन्द तिवारी, का0 बहादुर सिंह ।

सीडीओ की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

रमेश दूबे

जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया।

बैठक में किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए मुंडेरवा चीनी मिल के गन्ना समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राय ने कहा की गन्ना खरीद केंद्र की व्यवस्था सही नहीं चल रही है जिसे सचिव लोगों को देखना चाहिए। इस पर वरिष्ठ गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि इस वक्त इस जनपद में आठ केंद्र चल रहे हैं उन केन्द्रों पर अभी शेड की व्यवस्था नहीं हो पाई है परंतु बैनर लगा है। इस केंद्र पर गन्ने की चढ़ाई और उतराई बिल्कुल निःशुल्क है। मलोराना गांव के गणेश चौधरी द्वारा बताया गया कि उनके गांव में एक सांड का आतंक बुरी तरह से है जिसने कई लोगों की फसल बर्बाद कर दिया है, इस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसको पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है, शीघ्र है सांड पकड़ में आ जाएगा।

राम शंकर यादव ग्राम हरदा बघौली के द्वारा सरकारी समितियां के बारे में बताया गया कि इनका कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है एवं अधिकांश समितियां बंद रह रही हैं, इस पर सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा अवगत कराया गया कि इस विकासखंड में कुल 11 समितियां हैं जिसमे से चार समितियां क्रियान्वित हैं।

जनपद के किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि जो क्रॉप कटिंग विभाग द्वारा कराया जा रहा है उसमें जो रिपोर्ट दी जा रही है इससे सत्यापन में समस्या हो रही है और अगर सत्यापन कम होगा तो किसान अपने धान को बेच नहीं पाएंगे, अभी तक जो भी क्रॉप कटिंग कराई गई इसकी रिपोर्टिंग गलत की जा रही है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि जो जिले का औसत है उसी के हिसाब से निर्धारण किया जाता है।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जो उत्पादन चावल का होता है उसी का संशोधन कर भेजना होता है। इसी क्रम में कठईचा के किसानों ने शिकायत किया कि क्रॉप कटिंग हेतु आदेश हुआ था लेकिन अभी तक क्रॉप कटिंग नहीं कराई के जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल क्रॉप कटिंग करवाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि हर केंद्र पर धान खरीद की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही एक रजिस्टर मेंटेन होना चाहिए एवं जो किसान धान के विक्रय हेतु अपना नंबर लगायें उसका नंबर उसे बता दिया जाए। खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में 401 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई है एवं भारत सरकार द्वारा विक्रय की अन्यत्र अनुमति नहीं मिल पा रही है।

खरीद के क्रम में 105 किसानों से 401 में मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है और इस जनपद का कुल खरीद लक्ष्य 4000 मेट्रिक टन है। अभी तक कुल 64 किसानों का भुगतान किया गया है।वर्तमान में बोई गई धान की फसल तेलंगाना सोने की शिकायत करते हुए किसानों ने कहा कि इसकी उपज बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई एवं धान में बालियां तो लगी है जिसमें दानों का अभाव है जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि हम यह प्रकरण कृषि निदेशक के संज्ञान में ला दिया गया है शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।

नाथनगर के कृषक राजेंद्र राय ने अवगत कराया कि धान खरीद केंद्र और बढ़ाना चाहिए क्योंकि जनपद में धान खरीद केंद्र कम है इनकी संख्या बढ़ेगी तभी किसान अपना धान विक्रय कर पाएगा। इन्होंने यह भी अवगत कराया कि किसी विभाग में पोस मशीन पर अंगूठा नहीं लग पा रहा है जिसके बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में दर्शन पोर्टल बदलकर दर्शन 2 हो गया है और इसकी सेवा प्रदाता कंपनी बदल गई है जिससे यह बंद है, शीघ्र इस संदर्भ में निदेशालय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी जिससे पोर्टल संसोधन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। किसानों की समस्याओं का समाधान हेतु वर्तमान में उप कृषि निदेशक कार्यालय में इसका काउंटर निरंतर चल रहा है जिसमें किसानों के जमीन का संशोधन किया जा रहा है।

बैठक में किसानों द्वारा कहा गया कि कुछ गोदामों पर यूरिया वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए विशेष कर वहां जहां ट्रिपल सुपर फास्फेट 48% है वहां पर यूरिया पहुंचाई जाए। इस क्रम में पीसीएफ द्वारा अवगत कराया गया कि कल 12 जगह पर यूरिया भेजी जा रही है | किसानों ने कहा कि हर केंद्र पर बोर्ड लगना चाहिए कि उत्पाद की कीमत कितनी है।

नाथनगर एवं धनघटा के किसानों ने अवगत कराया की सड़क के किनारे काफी झाड़ियां हो गई हैं जैसे निरंतर ही दुर्घटना का भय बना रहता है एवं दुर्घटना हो भी रही है। राजेंद्र राय एवं राम दरस यादव ने कहा कि यह स्थिति इतनी खतरनाक हो गई है कि हमेशा इस पर दुर्घटना की संभावना बनी रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।

विकासखंड नाथ नगर के ग्राम साखी के प्रगतिशील किसान राजमणि राय ने अवगत कराया कि जनपद में छुट्टी जानवरों की संख्या काफी बढ़ गई जो फसलों को बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया की कथैचा केंद्र पर इन जानवरों को भेज कर इन्हें रखा जा सकता है।

सत्य प्रकाश चौधरी भोजपुर ग्राम बघौली ने अवगत कराया की खाद नहीं प्राप्त हो रही एवं किसानो को अन्य जगह से खाद लेनी पड़ रही है, उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि 15 किसानों की एक समिति स्थापित करें जिस पर सहायक आयुक्त सहकारिता ने अवगत कराया कि अगर जमीन की प्राप्ति हो जाए तो नई समिति गठित हो सकती है। इसी क्रम में के कृषक राजेंद्र राय ने कहा कि जो समिति सचिव के बिना चल रही है है उस पर एक पढ़ा लिखा सचिव रखा जाए जो खाद बिक्री कर सके।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह, ए आर को-ऑपरेटिव आनंद मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, एसडीओ विद्युत केएन शुक्ला, डिप्टी आरएमओ कमलेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज व प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र राय सहित जनपद के सम्मानित किसान भाई आदि उपस्थित रहे।

सुपीरियर ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल हुए पुरस्कृत

रमेश दूबे

आज इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल को एफएमसीजी सेक्टर में किए गए अभूतपूर्व नवाचारों और महत्वपूर्ण योगदानों के लिए “लीडर ऑफ द ईयर 2025” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया।

चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल के दूरदर्शी मार्गदर्शन तथा वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के गतिशील नेतृत्व में सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज लगातार नई तकनीक अपनाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण और वितरण में अग्रसर है। उपभोक्ताओं, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों, तक गुणवत्तापूर्ण पेय आसानी और किफ़ायती दरों पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा ₹5 में जूस पैक की शुरुआत एक सराहनीय पहल है।

ग्रुप की अग्रसोची कार्यप्रणाली इसके कई विकासात्मक प्रयासों में स्पष्ट दिखाई देती है—जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से कोका-कोला उत्पादों का वितरण, तथा जम्मू में अत्याधुनिक उत्पादन इकाई की स्थापना। ये पहलें संगठन की नवाचार, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

इसके साथ ही, कंपनी द्वारा सीएसआर के क्षेत्र में भी प्रभावी कार्य लगातार जारी हैं। उपरोक्त जानकारी सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने साझा की और बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त होना पूरे ग्रुप के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक है।

यह उपलब्धि सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता, नवाचार-उन्मुख दृष्टिकोण और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रमाण है।

चोरी की 08 बोटा सागौन की लकड़ी, अदद पिकअप व लकड़ी काटने की इलेक्ट्रानिक मशीन किया गया बरामद

रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मेंहदावल सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 18.11.2025 को 03 अभियुक्तगण नाम पता 01. छोटू पुत्र सफीक अहमद निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को टड़वरिया चौराहा के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद लकड़ी काटने की इलेक्ट्रानिक मशीन के साथ तथा 02. अभिनव चौरसिया उर्फ मोनू पुत्र कैलाश निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 3. आकाश साहनी पुत्र गोरख साहनी ग्राम भुसाभार टोला बड़वलिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को रोडवेज तिराहा मेंहदावल से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 छोटू की निशानदेही पर चोरी के 08 सागौन के बोटा लकड़ी ग्राम हरपुर केसरी छपरा थाना नेबुआ नौरंगीया जनपद कुशीनगर से बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 15.11.2025 को वादी श्री गिरिराज सिंह पुत्र स्व0 तीरथराज सिंह निवासी मुहल्ला नायक टोला थाना मेंहदावल जनपद संकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनाँक 07/08.11.2025 की रात्रि में वादी के ग्राम सरफरा स्थित खेत से अज्ञात द्वारा 04 सागौन के पेड़ काट कर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 456/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01. छोटू पुत्र सफीक अहमद निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

02. अभिनव चौरसिया उर्फ मोनू पुत्र कैलाश निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

03. आकाश साहनी पुत्र गोरख साहनी ग्राम भुसाभार टोला बड़वलिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।

बरामदगी का विवरणः-

01- चोरी की 08 बोटा सागौन की लकड़ी ।

02- घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप वाहन ।

03- लकड़ी काटने की एक अदद इलेक्ट्रानिक मशीन ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि दिनाँक 07/08.11.2025 की रात्रि में खर्चा बाहरी नदी के किनारे स्थित बाग से चार सागौन के पेड़ काटकर हमलोगों ने कुशीनगर में बेच दिया है, जिसे अभि0 छोटू उपरोक्त की निशानदेही पर जनपद कुशीनगर से बरामद किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री विनोद सिंह, हे0का0 मोतीलाल यादव, का0 पंकज कुमार, का0 शिवदास, का0 दीपक सिंह, का0 संदीप गुप्ता ।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने द्वाबा महोत्सव में किया कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

रमेश दूबे

- आने वाले दिनों में मिट्टी की कुश्ती ओलंपिक आयोजन का बढ़ाएगी शोभा - बृजभूषण शरण सिंह

- द्वाबा महोत्सव में पहुंचे पूर्व सांसद का महोत्सव के आयोजक नीलमणि ने त्रिशूल भेंट करके किया भव्य स्वागत

संतकबीरनगर। यशवंत यादव

द्वाबा महोत्सव के तीसरे दिन राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम् पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महोत्सव में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। हेलीकॉप्टर से आओजन स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद का आयोजक कमेटी ने फूल मालाओं और स्मृति चिह्न भेंट कर ऐतिहासिक स्वागत किया। अपने बेबाक अंदाज में पूर्व सांसद द्वाबा वासियों, पहलवानों और आयोजन समिति को स्वस्थ जीवन शैली का गुर भी सिखा गए।

धनघटा के ऐतिहासिक द्वाबा बाग में आयोजित द्वाबा महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम् प्रदेश के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह का महोत्सव के आयोजक नीलमणि, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा सत्यपाल पाल, पूर्व प्रमुख हैसर प्रिंस अगम सिंह और पूर्व प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। महोत्सव में आयोजित भव्य दंगल का श्री सिंह ने पहलवानी का हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि द्वाबा के कण कण ने कुश्ती के विकास में में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रीय फलक पर मिट्टी की कुश्ती के क्षेत्र में द्वाबा का कोई मुकाबला नहीं था। उन्होंने पहलवानों को अपनी प्रतिस्पर्धा और कठिन परिश्रम को बरकरार रखने की सलाह देते हुए आगाह किया कि जल्द ही मिट्टी की कुश्ती ओलंपिक आयोजन की शोभा बढ़ाएगी। उन्होंने द्वाबा महोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन में द्वाबा की मिट्टी से जुड़े विविध इवेंट आयोजित करके यहां की संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया। किसानों को खेती और नौजवानो को अपने स्वास्थ्य के प्रति श्री सिंह अपने बेबाक अंदाज में सहेजते नजर आए। इससे पहले शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर श्री सिंह ने महोत्सव में शांति सद्भाव बने रहने की कामना किया।

आयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि एवम् पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने अपनी उपस्थिति से महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए पूर्व सांसद का आभार प्रकट किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हैसर के पहलवान संजय द्वारा बनारस के पहलवानों को दी गई पटखनी चर्चित रही। मोनू बड़गो और शैलेश खजनी की कुश्ती में प्वाइंट के आधार पर शैलेश विजयी रहे। ग्वालियर के पहलवान कौशल गुज्जर और नोएडा के हरेंद्र मालिक की कुश्ती दर्शनीय रही। आलोक बड़हलगंज और अरविंद प्रयागराज की कुश्ती पर दर्शक मंत्रमुग्ध दिखे।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडेय, अशोक यादव, गंगा प्रसाद यादव, बिट्टू राय, अनुभव शुक्ला, डा मनोज शुक्ला, अंकित पाल , उमेश राय, राजन राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बच्चे ही हैं देश के भविष्य, कुम्हार रूपी शिक्षक के बदौलत ही निखरता है इनका बचपन - डॉक्टर सोनी सिंह दंत चिकित्सक कल्पित हॉस्पिटल

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर पूरा देश जब आज चिल्ड्रेन' डे मना रहा है इसी क्रम में चुरेब के नेशनल हाईवे के बगल में स्थित संत कबीर बाल मुस्कान विद्यालय पर बच्चों द्वारा चिल्ड्रेन्स डे के अवसर पर बाल मेला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कल्पित हॉस्पिटल की मालिक डॉक्टर सोनी सिंह दंत चिकित्सक शामिल हुई।

विद्यालय के प्रबंधक दिलीप उपाध्याय ने डॉक्टर सोनी सिंह को पुष्प देकर उनका स्वागत किया ! मुख्य अतिथि ने बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल को बड़ी बारीकीयों से देखा उनकी सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत भी किया ! डॉक्टर सोनी सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के अन्य सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणा स्रोत है, उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया ! इस अवसर पर आरोही कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर रत्नेश उपाध्याय, प्रतिबिंब मिश्रा, नंदिनी, मिथिलेश पाठक, चंद्रकेश यादव, निलेश,

न्यू इंडिया न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट !

आरपी इंटरनेशनल एकेडमी के बाल मेले मे दिखा गांव और शहर का अनोखा संगम

- नौनिहालों द्वारा मेले में लगाए गए स्टाल उनको उत्कृष्ट बौद्धिक क्षमता के हैं परिचायक - नायब तहसीलदार

- शैक्षणिक, सामाजिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से नौनिहालों को स्वावलंबी बनाना ही मेले के आयोजन का है उद्देश्य - कृष्णचंद्र यादव 'केसी'

रमेश दूबे

महुली स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरपी इण्टरनेशनल एकेडमी मे शुक्रवार को आयोजित बाल दिवस में नौनिहालों के उत्साह की धूम नजर आई। धनघटा तहसील के नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव ' केसी' और और आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामचंद्र यादव की मौजूदगी में बाल मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उद्घाटन किया। गंवई मेले के आवरण एवम् आधुनिकता के संयुक्त मिश्रण से आच्छादित तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार हरेराम यादव ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है। नौनिहालों के उत्कृष्ट व्यंजन, स्टालों पर सजे अलौकिक स्वनिर्मित उपकरण की प्रस्तुति उनकी बौद्धिक क्षमता को प्रमाणित करते हैं।उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। ऐसे मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच को आगे बढाते हुए आरपी इंटरनेशनल एकेडमी परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। आरपी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव 'केसी' ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शैक्षणिक, सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से ही बाल मेले का आयोजन होता है। श्री यादव ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके ज्ञान की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि आरपी यादव बालिका इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम चंद्र यादव ने बाल मेला और प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री यादव ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। सभी अतिथियों ने स्टॉल वार बच्चों के प्रोडक्ट का अवलोकन करने के साथ ही जमकर खरीददारी भी किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू और संस्थान के संस्थापक स्व राम प्यारे यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार, कमल नारायन द्विवेदी, रामजी मिश्र, अक्षय कुमार, विद्या चरण यादव, श्याम चंद, अरविंद नाथ यादव, आरके मेनन, जिम्मी एंजल, अमन कुमार सहित तमाम अभिभावक एवम् समस्त शैक्षणिक स्टॉप मौजूद रहा।

भाकियू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

 ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ /मुजफ्फरनगर । तहसील जानसठ में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा जोरदार धरना-प्रदर्शन तब समाप्त हुआ जब उप-जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए किसानों की सभी लंबित और गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। भाकियू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

बुधवार को जानसठ तहसील पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में किसानों का मुख्य मुद्दा अथाई गाँव निवासी अनुसूचित जाति के किसान नीरज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह का था। नीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कृषि भूमि खसरा संख्या 440 और 442 पर स्थित है, जिसके लिए उन्होंने दो वर्ष पूर्व बिजली का ट्यूबवेल कनेक्शन लिया था। किसान नीरज कुमार का आरोप है कि गाँव के कुछ प्रभावशाली किसान उन्हें अपनी कृषि भूमि तक बिजली की लाइन बिछाने से रोक रहे हैं। यह विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि खसरा संख्या 432, 433 और 445 के बीच स्थित सरकारी चकरोड को इन दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दबा दिया है। इस अवरोध के कारण न केवल नीरज कुमार बल्कि अन्य किसानों को भी खेत तक पहुँचने में भीषण असुविधा हो रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू (अराजनीतिक) के तहसील अध्यक्ष अंकित जावला ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन तुरंत सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं कराता और किसान नीरज कुमार की बिजली लाइन नहीं बनवाता, तो संगठन का अराजनीतिक प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनियन ने इस मामले को दलित किसान के उत्पीड़न और सरकारी संपत्ति पर कब्जे से जोड़ा। वहीं दूसरी ओर तहसील अध्यक्ष अंकित जावला और वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार ने एसडीएम के समक्ष दो अन्य ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से रखते हुए बताया कि गंग नहर ग्राम निरगाजनी में पनचक्की का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से शुकताल-भोकरहेड़ी मार्ग और बरला हाईवे तक का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिला प्रशासन ने पुल पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। यूनियन ने मांग की कि स्थाई या अस्थाई पुल का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जाए। किसानों ने बताया कि हाजीपुर जहांगीरपुर में चकबंदी के दौरान बनाए गए सरकारी नाले पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। जल निकासी न होने के कारण मानसून के समय खेतों में पानी भर जाता है, जिससे करोड़ों रुपयों की फसलें हर साल नष्ट हो जाती हैं, जो सीधा राष्ट्र का नुकसान है। यूनियन ने मांग की कि नालों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर किसानों को राहत दी जाए। सभी बिंदुओं पर किसानों के गुस्से को देखते हुए, एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने मौके पर ही हस्तक्षेप किया और सभी समस्याओं का एक निश्चित समय सीमा के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने चल रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर यूनियन के अन्य नेता सुलेमान, मो. बाबू ,मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार नीरज, ऋषिपाल इरशाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हालांकि किसानों ने फिलहाल प्रशासन के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया है, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि समाधान में विलंब होता है, तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

धनघटा पुलिस की बड़ी सफलता ,5,000-5,000 के इनामी दो गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध तमंचा व बाइक बरामद

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना धनघटा पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹5,000-₹5,000 के दो इनामी शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राज शेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक 12 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम बारीडीहा के नटवाबार तिराहे से दो इनामी अभियुक्तों — लक्ष्मी नारायण उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट, गोरखपुर, सोनू उर्फ मंटू पुत्र रामसजन निवासी एकौना खुर्द थाना बेलघाट, गोरखपुर को गिरफ्तार किया।

लक्ष्मी नारायण के पास से एक नाजायज चाकू और मोटरसाइकिल (UP53 EW 6728) जबकि सोनू उर्फ मंटू के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इस संबंध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 580/2025 धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अपराधिक इतिहास

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, और अपराधिक साजिश के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

लक्ष्मी नारायण उर्फ बत्तन और सोनू उर्फ मंटू पर क्रमशः धनघटा, बेलघाट (गोरखपुर) व राजेसुल्लानपुर (अम्बेडकरनगर) थानों में 8-8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले से चल रही थी।

पुलिस टीम की भूमिका

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस बल में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, आशुतोष मणि त्रिपाठी, तथा कांस्टेबल महेन्द्र निषाद, जितेन्द्र यादव, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक यादव, और अनिल प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्यक्त किए विचार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत तथा एक प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूह में सीएचआरओ एवं हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति एवं उभरते वैश्विक अवसरों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।

विधि विषय में पोस्ट डॉक्टोरल उपाधि प्राप्त (इटली) डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत उद्योग, तकनीक, विनिर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों में उल्लेखनीय औद्योगिक वातावरण, निवेश आकर्षण और तकनीकी संरचना का व्यापक विस्तार हुआ है, जिससे राज्य राष्ट्रीय विकास–यात्रा का अग्रदूत बनकर उभर रहा है।

डॉ. सुनील मिश्रा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच भारत की औद्योगिक प्रगति, नीति–संरचना और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को दुनिया के सामने रखने का एक उत्कृष्ट अवसर है।