रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के साथ किया विशाल वृक्षारोपण


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने रोटरी क्लब ऑफ मदुरै नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट 3000 के साथ मिलकर आर्मी क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स में भव्य मेगा वृक्षारोपण एवं फ्लैग एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया।दोनो क्लबो के सदस्यों ने दो दिवसीय फेलोशिप कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा सौहार्द और आपसी सहयोग की मिसाल पेश की।मदुरै दल द्वारा लाए गए दक्षिण भारतीय व्यंजनों और प्रयागराज की प्रसिद्ध दही-जलेबी समोसा व दमआलू ने सभी रोटेरियनो को अविस्मरणीय आतिथ्य का अनुभव कराया और सांस्कृतिक स्वरूप को और भी समृद्ध किया।

क्लब अध्यक्ष डॉ.प्रतीक पाण्डेय ने बताया कि यह पेड़ है तो हम है थीम पर आधारित यह पिछले तीन महीनों में क्लब का दूसरा मेगा वृक्षारोपण अभियान है।उन्होंने कहा रोटरी मदुरै नॉर्थ वेस्ट के 40 सदस्यो का प्रयागराज आगमन और उनके द्वारा वृक्षारोपण में सहभागिता दोनों जिलो के रिश्तो को मजबूत करने का एक सुन्दर अवसर है।क्लब के मीडिया इंचार्ज मनीष गर्ग ने बताया कि आर्मी गोल्फ कोर्स क्षेत्र में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा दक्षिण भारत के 280 क्लबो और 8000 से अधिक सदस्यो से जुड़े रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3000 के रोटेरियनो का प्रयागराज आना हमारे शहर के लिए गर्व की बात है।

पर्यावरण संरक्षण के ऐसे अभियान आने वाली पीढ़ियो के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।मनीष गर्ग ने आगे कहा वृक्षारोपण केवल पर्यावरणीय जिम्मेदारी नही बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ऐसे अभियानो को लगातार आगे बढ़ाता रहेगा।कार्यक्रम में डी जी एन रोटेरियन पूनम गुलाटी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सदस्यो ने मदुरै से आए सभी रोटेरियनो और मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया जिसके प्रत्युत्तर में मदुरै टीम ने भी प्लैटिनम सदस्यो को सम्मानित किया।क्लब के चार्टर अध्यक्ष ऋतेश सिंह ने दो दिवसीय मेगा कार्यक्रम को सफल बताया और कहा रोटरी की असली पहचान सेवा और मानवता है।

मदुरै और प्रयागराज के रोटेरियनों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया यह वृक्षारोपण अभियान हमारे सामूहिक संकल्प और मजबूत बन्धन का प्रतीक है।हम आगे भी ऐसे प्रभावी कार्यक्रमो को साथ मिलकर आगे बढ़ाते रहेगे।कार्यक्रम में प्रयागराज से प्रमुख रूप से उपस्थित रोटेरियन थे रोटेरियन पियूष रंजन अग्रवाल रितेश सिंह मनीष गर्ग अजय शर्मा प्रमेय मित्तल अरिन्दम घोष मनोज अग्रवाल विकल्प अग्रवाल जय कुमार सुमित अग्रवाल आदि।

एसआईआर से अल्पसंख्यको में घबराहट-उज्जवल रमण सिंह। बीएलओ अपने कार्य को सही से नही कर रहे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह राज्यभाषा संसदीय समिति संयोजक के तौर पर हैदराबाद में बैठक संचालित कर आज जैसे आये वैसे ही लोगो से मिल रही लगातार शिकायत कि खासकर अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से कि वोटर लिस्ट से उनके नाम गायब किए जा रहे है लोगो के वोटर लिस्ट में नाम होने के वावजूद फोटो वाले फार्म बीएलओ द्वारा नही दिए जा रहे है या बीएलओ घर घर न जाकर किसी क्षेत्र के किसी प्रभावशाली व्यक्ति के यहाँ बैठकर फार्म देने व जमा करने का काम कर रहे है इन सब शिकायत के मद्देनजर वो चकदौन्दी नैनी में पहुंच गए जहां पर लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम देखकर फार्म प्राप्त करना चाह रहे थे।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि जहां मोहल्ले के लो बेच कुर्सी लगा कर वोटर लिस्ट चेक कर रहे थे वहाँ पर बीएलओ नही थे तत्काल सांसद ने एसडीएम करछना को फोन मिलवाया वो नही उठा तहसीलदार करछना से वार्ता हुई तो उभारी गांव में बड़ी संख्या में फार्म की इन्ट्री किसी और कालम में कर दिया गया जिससें फिर से लोगो को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए एफीडेविट देना होगा जिसको सही कराने के लिए सांसद ने तहसीलदार से कहा।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने एसआईआर पर कहा कि बिना जनता को सही जानकारी दिए इसे लागू कर दिया गया और यहाँ तक कि अधिकतर बीएलओ और अधिकारियो की भी इसकी प्रापर जानकारी नही है।सांसद ने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत आप लोग वोटर लिस्ट में अपने नाम चेक कर फार्म भरे और जब नये नाम जुड़ने का समय आये तो उसमे छूटे नामो को जुड़वाऐ किसी के साथ नाइंसाफी नही होने पायेगी घबराने की जरूरत नही है सड़क से लेकर संसद तक आप लोगो की लड़ाई लड़ी जायेगी।

प्रयागराज की छात्रा को मिली ब्रिटैन की प्रतिष्ठित स्यूरेस स्कॉलरशिप के तहत पीएचडी में हुआ चयन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्रा रह चुकी फाफामऊ इलाहाबाद निवासी उर्वशी यादव का चयन ब्रिटेन की प्रतिष्ठित स्वानसी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए हुआ है।वह ऊर्जा एवं नवाचार के क्षेत्र में"फ्लोराइड आयन बैटरियो हेतु पॉलिमर इलेक्ट्रोड के विकास"नामक विषय पर केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर अंजी मुनान्गी रेड्डी एवं प्रोफेसर शिरीन एलेक्सेंडर के मार्गदर्शन में शोध करेगी। इस फ़ेलोशिप के तहत उर्वशी को 4 वर्षो के लिए अनुदान प्राप्त होगा और उनका शोध 30 सितंबर 2029 तक चलेगा।

उर्वशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से 2022 में स्नातक (गणित) एवं 2024में परास्नातक भौतिकी विभाग से किया हैं। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक दोनों की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक के अध्ययन के दौरान वह महिला छत्रावास के हाल ऑफ़ रेजीडेन्सी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की।परास्नातक के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक आईआईटी रुड़की के भौतिकी विभाग में भी शोध कार्य किया।इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के एन उत्तम ने प्रसन्नता जाहिर की साथ में विभाग के प्रोफेसर फूल सिंह यादव प्रो.राम मनोहर प्रोफेसर विवेक तिवारी प्रो.अशील कुमार प्रो.कमलेश प्रो.ठाकुर प्रसाद प्रो.राजन वालिया प्रो.तारकेश्वर त्रिवेदी प्रो.कमलेश प्रोफेसर सरिता ने बधाई दी।

प्रो.के एन उत्तम के अनुसार उर्वशी ने परास्नातक का डेज़र्टेशन उनके मार्गदर्शन में किया था और वह बहुत ही होनहार छात्रा है।इसके अलावा उर्वशी के गावं में हर्ष का माहौल है।उर्वशी के पिता रतन सिंह यादव थल सेना से रिटायर हैं जबकि माता उमेश देवी एक कुशल गृहणी है।इन्होने इस सफलता का श्रेय उर्वशी के कठिन परिश्रम और विज्ञान के प्रति लगन को दिया है।

उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में अधिकारियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय सूबेदारगंज प्रयागराज के अरावली सभागार में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी मुदित चन्द्रा के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों के प्रशिक्षण का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियो को iGOT का कोर्स पूरा करना अनिवार्य है।

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने 08 कोर्स डिजाईन किए है जिसमें से 03 कोर्स सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है शेष 05 कोर्स में से कम से कम 02 कोर्स पूरा करना अर्थात 50% से ज्यादा कोर्स पूरा करना सभी अधिकारियो के लिए अनिवार्य है।यह कोर्स अधिकारियो के वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाएगी जो अधिकारी इस कोर्स को पूरा नहीं करेगे उनके वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट भरते समय उनका परफॉरमेंस देखा जाएगा।

इस सम्बन्ध में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियो एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षको ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में सहायक कार्मिक अधिकारी लव कुश द्वारा सभी अधिकारियो को इस संबंध में सभी जानकारी प्रदान की गई।इसमें यह भी बताया गया कि सभी अधिकारी के iGOT पोर्टल पर दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी और परिचय पोर्टल में में दर्ज मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी समान होना चाहिए।

यदि नही है तो प्रोफाइल कैसे अपडेट किया जाए इसकी जानकारी दी गई ताकि अधिकारियो द्वारा iGOT पोर्टल पर पूरा किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज हो जाए अन्यथा दूसरे मोबाईल नम्बर एवं ईमेल आईडी से किया गया कोर्स वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट में ऑटोमैटिक दर्ज नही होगा और उनकी मार्किग कम हो जाएगी।

विधायक बारा ने किया सिल्ट सफाई कार्य का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मंगलवार को विधायक डॉ.वाचस्पति ने बवंधर स्थित रेगुलेटर पर बाघला नहर प्रखण्ड की सिल्ट सफाई कार्य का शुभारम्भ पूजा अर्चना करके किया।बता दे कि आगामी रवि की फसलों को देखते हुए किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा सिल्ट सफाई अभियान का कार्य कराया जाता है।अपने सम्बोधन में विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि सिल्ट सफाई अभियान के साथ साथ ध्यान दिया जाए की जहां भी नहरे टूटी हो या किसानो को पानी मिलने में समस्या हो रही हो उसका भी ध्यान दिया जाए काम को तेज गति से करते हुए जल्द ही निपटा लिया जाए ताकि समय पर किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशाषी अभियन्ता प्रदीप कुमार सिंह विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद व विजय कुमार निषाद श्यामू मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी सहायक अभियन्ता रवीन्द्र नाथ सोनकर सतीश कुमार रविन्द्र सामंत विकास कुमार अभिषेक मिश्रा अवर अभियंता अमित प्रसाद पाल अनिल सीमा पाण्डेय विपुल ई. प्रकाश सिंह अर्पित जायसवाल पिन्टू तिवारी इंद्रजीत सहित थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

पुलिस बल के साथ अपराध निरोधक कमेटी के सदस्यो ने कोरांव बजार में किया भ्रमण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत नगर पंचायत कोराव बजार में 350वीं शहादत शताब्दी गुरु तेग बहादुर साहिब के उपलक्ष्य में भ्रमण किया गया।जिसमे पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट यमुनानगर प्रयागराज की आदेश के क्रम में ‌प्रदेश सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगणो को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना कमेटी प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ यातायात शुगम बनाने हेतु ड्यूटी पर उपस्थित रहे।

जिसमें संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम चिदानन्द मिश्रा राकेश कुमार केसरी चन्द्र प्रकाश सिंह सन्तोष कुमार जायसवाल अंकित कुमार कुशवाहा अजय कुमार धीरज कुमार विधायक राजमणि कोल पूर्व नगर अध्यक्ष नरसिंह केसरी बबुआन द्विवेदी त्रिलोक सिंह तांत्रिक सिंह जितेन्द्र सिंह सुरजीत सिंह वैभव सिंह रौनक सिंह तथा सोनू एवं एस आई गिरीश चन्द्र रॉय एस आई मोनीष आलम‌ एस आई सरिता पाल कांस्टेबल पंकज कुमार सुमित यादव राहुल कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रयागराज मण्डल में अवैध वेन्डिग पर रोक.क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी

लगभग 1100 वेन्डरो में से 850 से अधिक को जारी हो चुके क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र

क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र के बिना वेन्डिग करने पर होगी कार्रवाई

अवैध वेन्डिग करने वालो पर लगेगी लगाम

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।यात्रियो को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित यात्रा और अवैध वेडिग पर रोक लगाने हेतु मण्डल में लगातार विशेष अभियान संचालित किए जा रहे है।

इसी क्रम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत वेन्डरो के लिए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा रहे है।इन परिचय पत्रो के लिए वेंडर अपने लाइसेसी के माध्यम से खानपान निरीक्षक या वाणिज्य निरीक्षक को आवेदन प्रस्तुत करते है।आवश्यक जांच के बाद प्रयागराज मण्डल कार्यालय द्वारा क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र जारी किए जाते है।

इन क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्रो की व्यवस्था से अवैध वेडिग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से वेन्डर की पहचान वैधता एवं सम्बंधित अनुमोदनो की तुरन्त पुष्टि संभव होगी जिससे बिना अनुमति कार्य करने वाले अवैध वेन्डरो की पहचान आसान होगी और उन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।यह प्रणाली न केवल अनधिकृत वेंडिंग पर अंकुश लगाने में सक्षम है बल्कि यात्रियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय कैटरिंग सेवाएं प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इन परिचय पत्रो पर वेन्डर का कार्ड नम्बर नाम फोटो क्यूआर कोड ब्लड ग्रुप विभाग एवं मोबाइल नम्बर अंकित रहता है।किसी भी रेलवे कर्मचारी यात्री या आमजन द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने पर वेन्डर का नाम आधार नम्बर वैधता अवधि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पुलिस सत्यापन तैनाती इकाई एवं लाइसेंसी का विवरण देखा जा सकेगा।यह व्यवस्था खानपान सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में अत्यन्त प्रभावी सिद्ध होगी।वेन्डरो को अवकाश अवधि के दौरान अपना परिचय पत्र लाइसेसी के पास जमा करना अनिवार्य होगा।

प्रयागराज मंडल द्वारा लगभग 1100 वेंडरों को परिचय पत्र जारी किए जाने है जिनमें से 850 से अधिक वेंडरों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा चुके है।वैधता अवधि समाप्त होने पर सम्बंधित पर्यवेक्षक द्वारा परिचय पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र के बिना वेडिग करते पाए जाने पर सम्बंधित वेंडर के विरुद्ध रेलवे प्रशासन द्वारा नियमो के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रयागराज मण्डल रेल प्रशासन यात्रियो से आग्रह करता है कि वे केवल वैध वेन्डरो से ही खानपान सामग्री खरीदे तथा क्यूआर कोड स्कैन कर वेन्डर की वैधता की पुष्टि स्वयं भी कर सकते है।

जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की बैठक

राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से एसआईआर कार्य में सहयोग प्रदान करने का किया अनुरोध।

एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिंक निभाएं अपनी जिम्मेदारी किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी।

एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण मतदाता भी निभाएं अपनी भागीदारी-जिला निर्वाचन अधिकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के अन्तर्गत कुल 4625206 98.56 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्रो का वितरण सम्बन्धित बी०एल०ओ० द्वारा करा दिया गया है तथा बी०एल०ओ० के द्वारा वितरित किये गये गणना प्रपत्रो की 01 प्रति सम्बन्धित मतदाताओ से पुनः प्राप्त कर बी०एल०ओ० ऐप के माध्यम से डिजीटाईज किये जाने का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है।बैठक में बताया गया कि अब तक कुल 922865 मतदाताओं के गणना प्रपत्रो का डिजीटाईजेशन करा दिया गया है।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से उनके द्वारा विधानसभावार नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेण्टो को सम्बंधित बूथ के बी0एल0ओ0 के साथ समन्वय स्थापित कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो से सभी मतदाताओ को गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाना एवं उनसे गणना प्रपत्रो का संग्रह किए जाने के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेवल एजेंट को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि आपके द्वारा नियुक्त बीएलए और सम्बंधित बीएलओ समन्वय बनाकर सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध एवं संग्रहण कराने का कार्य करे।उन्होंने कहा कि लोगो को फार्म भरने अथवा समझने में कोई समस्या आ रही है,तो फार्म भरने के निर्देशों से सम्बंधित वीडियो क्लिप की मदद भी ली जा सकती है।उन्होने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।किसी के भी स्तर से लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि यदि सम्बंधित बीएलओ के द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर फार्म नही भराया जा रहा है अथवा अन्य कोई समस्या आ रही है तो इसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराये जिससे तत्काल समस्या का निदान किया जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण है इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये। इस कार्य के लिए मतदाता भी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे। जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके।जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची की विसंगतियो को दूर कर त्रुटिरहित बनाने के लिए किया जा रहा है जिसके लिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर अभियान के तहत लोगो की सुविधा के लिए जनपद मुख्यालय पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर निरंतर क्रियाशील है जिसका नम्बर 0532-2644024 एवं 1950 है, जिस पर मतदाताओ द्वारा प्राप्त शिकायतो/प्रेच्छाओ का निस्तारण त्वरित गति से कराया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04.11.2025 से गणना प्रपत्रोे के वितरण का कार्य चल रहा है।आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 04.12.2025 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक को गणना प्रपत्रो का वितरण कर उनका संग्रह किया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को मुण्डेरा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।उन्होंने वहां पर सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कक्षो की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी फूलचन्द्र सहित निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यातायात माह 2025 व साइबर क्राइम–मिशन शक्ति के तहत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह 2025 साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल एवं कर्नलगंज इंटर कॉलेज में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को यातायात नियमो साइबर सुरक्षा तथा मिशन शक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक प्रदान की गई।

थाना जॉर्ज टाउन से पधारी महिला उप निरीक्षक मोज़बीन बानो द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा महिला सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।साथ ही टोल फ्री नंबरों के माध्यम से आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के तरीकों को भी विस्तार से समझाया गया।

साइबर अपराध प्रकोष्ठ से उप निरीक्षक दिव्या गुप्ता एवं आरक्षी कोमल वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि किस प्रकार साइबर अपराधी नित नए तरीकों से लोगों को भ्रमित कर ठगी करते हैं तथा उनसे बचाव के लिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग यातायात संकेतो के पालन तथा विभाग द्वारा प्रदर्शित शैक्षिक चित्रों के माध्यम से सुरक्षित आवागमन के उपायों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सचिव संतोष कुमार ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान की कड़ी बनकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करें तथा किसी भी प्रकार के लालच में आकर गलत कदम न उठाएँ जिससे उनके परिवार व समाज को कष्ट का सामना करना पड़े।जगत टारण गोल्डन जुबली स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अरिंदम घोष एवं सुष्मिता कांगो ने की।उन्होंने मंच से आगंतुक अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन का अनुरोध किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक- शिक्षिका में मनोज दुबे स्मिता पिंकी मुखर्जी आकांक्षा सिंह कपिल द्विवेदी पीयूष कुमार सिंह इंदु बाला गोयल रोशनी दत्त ज्योति श्रीवास्तव व विद्यालय प्रधानाचार्य को उत्कृष्ट कार्य और सहयोग हेतु प्रशंसा पत्र देकर के सम्मानित किया गया।इसी क्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के बच्चों अध्यापको को भी उपरोक्त जानकारी अधिकारियो के द्वारा उपलब्ध कराई गई एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत कुमार सिन्हा से.नि. जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी समिति जोन शोएब आलम जनसंपर्क अधिकारी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ हसन ए नकवी प्रियंका पाराशर महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर संदीप सोनी अर्जुन सिंह के संयोजन से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नलगंज इंटर कॉलेज के 20 अध्यापको को उत्कृष्ट कार्य हेतु समिति द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया साथ ही साथ दोनों विद्यालयों में या घोषणा की गई कि जिन भी बच्चो या अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा यातायात साइबर अपराध मिशन शक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जाएगा और उनके प्रधानाचार्य और प्रबंधन के स्वीकृत पर उन्हें 2 अक्टूबर के विशेष आयोजन में प्रशंसा पत्र और इस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा।

कर्नलगंज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं जिनके पास पैसे अभाव के कारण ड्रेस इत्यादि में समस्या आ रही है जिसके परपेक्ष में प्रियंका पाराशर के द्वारा दो बच्चों की पढ़ाई पर होने वाले समस्त खर्चों को देने का आवाहन भी किया गया। इसी क्रम में शोएब आलम और हसन ने नकवी के द्वारा गरीब बच्चों को उलन कपड़े आदि उपलब्ध कराने की बात कही गई दोनों विद्यालयो में कुशल संचालन हसन ए नकवी के द्वारा किया गया।अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के पश्चात किया गया।