गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस: वेदांता पब्लिक स्कूल में श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ/सिखेड़ा।वेदांता पब्लिक स्कूल, सिखेड़ा में शुक्रवार को सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी का शहीद दिवस अत्यंत श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और प्रबंधन समिति ने गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के बच्चों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से जुड़ी अनेक प्रेरक घटनाओं को विस्तार से सभी के साथ साझा किया। उन्होंने गुरु जी द्वारा दी गई शिक्षाओं और धर्म, मानवता तथा न्याय के लिए किए गए उनके अद्वितीय बलिदान पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने हर परिस्थिति का सामना पूरी शांति और दृढ़ता से किया। उन्होंने बच्चों को गुरु जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए बताया कि उन्होंने किस प्रकार मर्यादा के मार्ग से विचलित हुए बिना संघर्ष किया और हमेशा न्याय, समानता, मानवता तथा सौहार्द पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के निर्माण का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक चौधरी ने भी बच्चों को गुरु तेग बहादुर जी के त्यागपूर्ण जीवन और सिख धर्म के गौरवशाली इतिहास के विषय में अनेक महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारियाँ प्रदान कीं, जिससे बच्चों में धार्मिक सहिष्णुता और वीरता की भावना जागृत हुई। विद्यालय की शिक्षिका विश्वेश्वरी ने भी बच्चों के सम्मुख गुरु तेग बहादुर जी के जीवन की महान घटनाओं को उजागर किया, जिसने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में, समस्त वेदांता परिवार ने गुरु तेग बहादुर जी के चरणों में नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वेदांता परिवार का पूर्ण सहयोग रहा।







3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k