प्रयागराज मण्डल में अवैध वेन्डिग पर रोक.क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी
![]()
लगभग 1100 वेन्डरो में से 850 से अधिक को जारी हो चुके क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र
क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र के बिना वेन्डिग करने पर होगी कार्रवाई
अवैध वेन्डिग करने वालो पर लगेगी लगाम
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रयागराज मण्डल यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।यात्रियो को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ टिकट रहित यात्रा और अवैध वेडिग पर रोक लगाने हेतु मण्डल में लगातार विशेष अभियान संचालित किए जा रहे है।
इसी क्रम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में रेलवे बोर्ड के निर्देशों के तहत वेन्डरो के लिए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा रहे है।इन परिचय पत्रो के लिए वेंडर अपने लाइसेसी के माध्यम से खानपान निरीक्षक या वाणिज्य निरीक्षक को आवेदन प्रस्तुत करते है।आवश्यक जांच के बाद प्रयागराज मण्डल कार्यालय द्वारा क्यूआर कोड आधारित परिचय पत्र जारी किए जाते है।
इन क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्रो की व्यवस्था से अवैध वेडिग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से वेन्डर की पहचान वैधता एवं सम्बंधित अनुमोदनो की तुरन्त पुष्टि संभव होगी जिससे बिना अनुमति कार्य करने वाले अवैध वेन्डरो की पहचान आसान होगी और उन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।यह प्रणाली न केवल अनधिकृत वेंडिंग पर अंकुश लगाने में सक्षम है बल्कि यात्रियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय कैटरिंग सेवाएं प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इन परिचय पत्रो पर वेन्डर का कार्ड नम्बर नाम फोटो क्यूआर कोड ब्लड ग्रुप विभाग एवं मोबाइल नम्बर अंकित रहता है।किसी भी रेलवे कर्मचारी यात्री या आमजन द्वारा क्यूआर कोड स्कैन करने पर वेन्डर का नाम आधार नम्बर वैधता अवधि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र पुलिस सत्यापन तैनाती इकाई एवं लाइसेंसी का विवरण देखा जा सकेगा।यह व्यवस्था खानपान सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में अत्यन्त प्रभावी सिद्ध होगी।वेन्डरो को अवकाश अवधि के दौरान अपना परिचय पत्र लाइसेसी के पास जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रयागराज मंडल द्वारा लगभग 1100 वेंडरों को परिचय पत्र जारी किए जाने है जिनमें से 850 से अधिक वेंडरों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा चुके है।वैधता अवधि समाप्त होने पर सम्बंधित पर्यवेक्षक द्वारा परिचय पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र के बिना वेडिग करते पाए जाने पर सम्बंधित वेंडर के विरुद्ध रेलवे प्रशासन द्वारा नियमो के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रयागराज मण्डल रेल प्रशासन यात्रियो से आग्रह करता है कि वे केवल वैध वेन्डरो से ही खानपान सामग्री खरीदे तथा क्यूआर कोड स्कैन कर वेन्डर की वैधता की पुष्टि स्वयं भी कर सकते है।











3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k