ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत प्रयागराज जंक्शन पर मोबाइल चोरी करने वाली शातिर महिला गिरफ्तार


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल RPF ने प्रयागराज जंक्शन पर मोबाइल चोरी में लिप्त एक शातिर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।दिनांक 23 नवम्बर 2025 को प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रैक सुरक्षा ड्यूटी के दौरान रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल कुसुम यादव की निगाह एक महिला पर पड़ी जो संदिग्ध रूप से यात्रियो के बीच घूम रही थी।सतर्कता बरतते हुए कांस्टेबल ने उक्त महिला को रोककर पूछताछ की जिसमें उसने एक यात्री का Vivo कम्पनी का मोबाइल फोन कीमत लगभग ₹14, 000/-चोरी करना स्वीकार किया।घटना की जानकारी तुरंत राजकीय रेलवे पुलिस GRP प्रयागराज को दी गई।RPF एवं GRP की संयुक्त टीम ने पूछताछ में महिला की पहचान पूजा उम्र 31वर्ष निवासी–बलिया के रूप में की।

आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया।रेल प्रशासन यात्रियो से अपील करता है कि किसी भी सदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरन्त रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दे एवं सतर्क रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाए गए अतहर अब्बास-प्रदेश अध्यक्ष उत्कर्ष श्रीवास्तव

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटीआफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने प्रदेश कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कौशाम्बी के दारानगर सिराथु के मूल निवासी अतहर अब्बास बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है जो कि क्षेत्र में जनमानस की समस्याओ की आवाज उठाते रहते हैं अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए अतहर अब्बास को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया की प्रादेशिक कमेटी का गठन तेजी के साथ किया जा रहा है जिसमें अतहर अब्बास को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शबीब को प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश जफरूल हसन को प्रदेश प्रभारी के पद नियुक्त किया है।

अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव शशांक कुमार कनौजिया सहितसभी राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने नियुक्त किए गए पदाधिकारियो को बधाई दिया।

जिलाधिकारी अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य बूथो पर पहुंचकर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओ के फॉर्मो का वितरण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सोमवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत ऐसे बूथो का, जहां पर लापरवाही या कार्य के प्रति उदासीनता बरतने तथा फार्म के कम डिजिटाइजेशन होने की स्थिति है उन बूथो का निरीक्षण किया गया तथा ऐसे बूथो पर एसआईआर की धीमी प्रगति होने के कारणो की जानकारी लेते हुए संबंधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को फॉर्म कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन को बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अग्रसेन इण्टर कालेज एवं अन्य धीमी प्रगति वाले बूथो पर पहुंचकर वहां पर उन्होने मतदाताओ के फॉर्मो का वितरण संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्यो का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियो को बीएलओ के सहयोग के लिए अन्य कर्मचारी भी लगाये जाने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में फार्मो का डिजिटाइजेशन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियो से वहाँ पर कितने मतदाता हैं उनके सापेक्ष कितने फॉर्म वितरित एवं संग्रहित किए गए और कितने फॉर्म डिजिटाइज हुए की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी अधिकारियों को मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मतदाताओ से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बीएलओ को घर-घर संपर्क अभियान बढ़ाये जाने एवं मतदाताओं से फॉर्म भरवाकर उन्हें संग्रहित करने और उनकों डिजिटाइज किए जाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।उन्होंने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हे फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जॉइंट मैजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

धरतीपुत्र दिवस समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता की मनाई गई जयन्ती।

शून्य से शिखर तक का सफर तय किया.पद्म भूषण सम्मानित मुलायम सिंह यादव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत नगर पंचायत कोरांव में स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय सहित अन्य विभिन्न प्रतिष्ठानो पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के निवर्तमान मुख्यमंत्री पद्म विभूषण से सम्मानित नेता मुलायम सिंह यादव की जयन्ती समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठानो पर मनाई गई।22 नवम्बर 1939 को इटावा के सैफई गांव में नेता का जन्म हुआ था 10 अक्टूबर 2022 को आकस्मिक निधन होने के बाद नेता भारतीय राजनीति में नही रहे।लेकिन देश की राजनीति में नेता के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसला आज भी देश की राजनीति में स्वर्णिम पन्नो में अंकित है उनके द्वारा लिए गए कई ऐतिहासिक फैसला उन्हे शून्य से शिखर तक का सफर समय समय पर तय कराते रहे।उनकी जयंती पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा कई सार्वजनिक स्थलो सहित चिकित्सालयो में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रमुख रूप से सुमन कोल रेखा वर्मा रंजना जैसल रविन्द जैसल रामानुज यादव शहादत अली दीपक पटेल पुष्कर यादव शरद यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

प्रयागराज जंक्शन-सूबेदारगंज खण्ड में चलाया लगेज चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल के मार्ग निर्देशन मे प्रयागराज मण्डल द्वारा सभी यात्रियो को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ बिना टिकट यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियों में चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवम्बर 2025 को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला के सुपरविजन में CIT RAID टीम ने गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली- बनारस सुपरफास्ट में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस गाड़ी में प्रयागराज जंक्शन -सूबेदारगंज के मध्य पोल संख्या 817 के निकट गाड़ी से उतारकर झाड़ियो में छुपाकर रखा गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया । इस सामान पर 32,815/- रूपये जुर्माना लगाया गया।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करते हुए 9 यात्रियो को भी पकड़ा गया और इन यात्रियों से 6100 रूपये जुर्माना वसूल किया गया।प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित यात्रियो से अपील करता है कि बिना बुक किए सामान लेकर यात्रा न करे। टिकट लेकर ही यात्रा करे।

पुलिस मॉडर्न स्कूल धूमनगंज प्रयागराज में क्रिकेट स्कूल इंटर-कम्पीटिशन स्पोर्ट्स का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने उत्साह अनुशासन तथा उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह(पूर्व कैबिनेट मंत्री)रहे।कार्यक्रम में चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज के सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्रा संतोष सिंह पटेल (महामंत्री काशी)प्रेम प्रकाश यादव (सहायक सेनानायक) उमेश पाण्डेय पीएमएस प्रधानाचार्या मंगला मिश्रा तथा विनय कुमार सिंह(शिविरपाल) भी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने प्रतियोगी खिलाड़ियो को पुरस्कार प्रदान किए तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकगण अभिभावको तथा विद्यार्थियो के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

दिव्यांगजनो में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है-न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद रहे।

न्यायमूर्ति ने दिव्यकला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागो के स्टालों का अवलोकन किया।न्यायमूर्ति ने दिव्यांगजनों के हितार्थ उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण स्टाल का भी अवलोकन किया।उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है।

इस अवसर पर 50 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र एम०आर० किट एवं टिफिन बॉक्स वितरित किया। त्रिदिवसीय इस प्रर्दशनी के समापन सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में बचपन डे केयर सेण्टर प्रयागराज उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज भाविनी वेलफेयर सोसाइटी माता कलावती कालेज उडान स्पेशल स्कूल ट्रेन ट्रस्ट जन चेतना संस्थान सक्षम इत्यादि स्वैच्छिक एवं विभागीय संस्था ने प्रतिभाग किया।

इस समापन सत्र में अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज डा० के०एन० मिश्र प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रयागराज एवं सन्देश मिश्र पाठ्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा०प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

धरतीपुत्र नेता के आदर्शो का पालन करे पीडीए प्रहरी - ननकेश बाबू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम थरी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण नेता मुलायम सिंह यादव के 86वी जयन्ती के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाई गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के यमुनापार के महासचिव इंजी०जगदीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जनहित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।नेता के मुख्यमंत्री काल में किसानो नौजवानो मजदूर महिलाओ एवं अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में बदलाव तथा समाजिक न्याय के हित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी०जगदीश यादव ने भाजपा सरकार की महंगाई तथा किसानों नौजवानो की उपेक्षा की कटु आलोचना की।विधान सभा अध्यक्ष नानकेश बाबू ने प्रदेश में हो रहे है एस आई आर के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पीडीए प्रहरी तथा बूथ प्रभारी से अनुरोध किया कि 4 नवम्बर से प्रारम्भ किए जा रहे एस आई आर में बूथ के मतदाताओं का फॉर्म भर कर शीघ्र से शीघ्र बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवाये तथा बीएलओ को भी सचेत किया कि एस आई आर निष्पक्ष और पारदर्शी हो विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो पर फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जबकि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल यादव मंजीत यादव आलोक यादव दीपक यादव अनिल यादव चन्द्र यादव मनोज यादव प्रदीप यादव लाल बहादुर यादव शिव प्रसाद यादव रणजीत यादव अखिलेश यादव,देवांग यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने नेता के जन्मदिन के अवसर पर संयोजक मंडल को सहयोग प्रदान किया।उपजिलाधिकारी करछना से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी बीएलए को प्रत्येक बूथ के 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाए।संयोजक मण्डल के द्वारा नेताजी की जयन्ती के उपलक्ष में फल लड्डू आदि का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद नेता जी अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारो से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाए गए उत्कर्ष श्रीवास्तव--चेयरमैन चन्द्रेश दुबे


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनपद कौशांबी के मूल निवासी उत्कर्ष श्रीवास्तव पुत्र अभिलाष श्रीवास्तव एक क्षेत्रीय बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है जो कि क्षेत्र में जनमानस की समस्याओं की आवाज उठाते रहते हैं अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के प्रस्ताव और राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्णय पर उत्कर्ष श्रीवास्तव को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कै पद पर नियुक्त किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किए गए उत्कर्ष श्रीवास्तव ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश कमेटी का विस्तार शुरू कर दिया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अतहर अब्बास को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शबीब को प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश जफरूल हसन को प्रदेश प्रभारी के पद नियुक्त किया है।

अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव शशांक कुमार कनौजिया सहित सभी राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को बधाई दिया।

अग्रवाल युवा मण्डल का पंचम रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंचम मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 23 नवम्बर को A.N.H.A.सिविल लाइंस (गर्ल्स हाई स्कूल के सामने)में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारम्भ प्रातः11 बजे हुआ और समाज के सदस्यो तथा युवाओ ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।शिविर में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रक्त दाताओं में संजय अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सह मंत्री अंकित अग्रवाल तथा अग्रसेन अग्रवाल समाज के सह मंत्री रतन किशोर गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मण्डल के सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल अशुतोष गोयल तुषार गुप्ता तथा युवा मंडल के अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में समाज के सम्मानित महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा विशिष्ट सदस्य डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन-रक्षा का सर्वोत्तम दान बताते हुए समाज को निरंतर ऐसे मानवीय कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने अपने सन्देश में कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और हर माह जरूरतमन्दो को जीवनदान प्रदान किया जा सके।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल का मासिक रक्तदान अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।हम सभी समाज बन्धुओ से आग्रह करते हैं कि इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देते रहे।शिविर का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा किया गया जबकि निवेदन अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज(पंजीकृत) एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया।