बिजली बिल पर 'महा-राहत'! जानसठ में 1 दिसंबर से शुरू हो रही विशेष योजना: ब्याज माफ, मूलधन पर 25% तक की छूट
![]()
ब्रह्म प्रकाश शर्मा,मुजफ्फरनगर।जानसठ l बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है! उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के निर्देश पर, जानसठ विद्युत उपखंड में 1 दिसंबर 2025 से 'बिजली बिल राहत योजना' की शुरुआत होने जा रही है। यह योजना 28 फरवरी 2026 तक चलेगी और इसका उद्देश्य 'नेवर पेड लॉन्ग अनपेड' उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देना है।
एसडीओ विद्युत चंदन चौबे ने बताया कि यह योजना उन लाखों उपभोक्ताओं को राहत देगी जिन पर लंबे समय से बिजली का बकाया है। उन्होंने सभी पात्र उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाकर खुद को बकाये और मुकदमेबाजी के बोझ से मुक्त करें।
योजना विशेष रूप से घरेलू (2 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) भार वाले उपभोक्ताओं के लिए है। यह छूट 31 मार्च 2025 तक के सभी बकाया बिलों पर लागू होगी। उपभोक्ताओं के लिए ब्याज (लेट पेमेंट सरचार्ज) | 100 प्रतिशत की पूर्ण छूट दी गई है एकमुश्त भुगतान करने पर मूल बकाया में 25 प्रतिशत तक की भारी छूट उन्होंने बताया कि पुराना बकाया चुकाने के लिए ₹750/₹500 की सरल मासिक किश्त सुविधाएं दी गई हैं वहीं विद्युत चोरी के मामले मे राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत तक की छूट और आपराधिक मुकदमे से भी मुक्ति का मौका मिल रहा ।
एसडीओ चौबे ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को पंजीकरण के समय ₹2000 की न्यूनतम राशि जमा करनी होगी। उपभोक्ता स्वयं UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्रों पर जाकर। या विद्युत सखी और मीटर रीडर के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह योजना तीन चरणों में लागू होगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे शुरुआती चरण में ही पंजीकरण करा लें ताकि उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके और उनका वर्तमान बिल बकाया राशि से अलग हो जाए।
चंदन चौबे, एसडीओ विद्युत, जानसठ की सभी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील है कि यह योजना जानसठ क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा बनने जा रही है। विद्युत विभाग ने साफ किया है कि इस विशेष छूट के बाद बकाया वसूली में सख्ती की जाएगी, इसलिए सभी पात्र लोगों को 28 फरवरी 2026 की अंतिम तिथि से पहले इसका लाभ उठाना चाहिए।











9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0