साप्ताहिक पीठ के व्यापारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में संगठन मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
![]()
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। जिले के प्रदर्शनी मैदान में साप्ताहिक पीठ लगाने वाले गरीब परिवारों पर हुए कथित पुलिस लाठीचार्ज और अभद्रता के मामले ने जोर पकड़ लिया है। इस प्रकरण को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्र संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन भेजकर जिला प्रशासन व नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार के दिन लगने वाली साप्ताहिक पीठ का ठेका प्रदर्शनी मैदान में दिया गया था, जहां गुजरात से आए निर्धन परिवार वर्षों से पुराने कपड़े बेचकर अपनी आजीविका चलाते रहे हैं। लेकिन दो सप्ताह पूर्व प्रशासन ने अचानक प्रदर्शनी मैदान में साप्ताहिक पीठ बंद कर वहां नुमाइश लगाने का ठेका जारी कर दिया। इससे मजबूर होकर गरीब व्यापारी नुमाइश ग्राउंड के बाहर फुटपाथ पर बैठकर अपना पारंपरिक व्यापार करने लगे।
आरोप है कि इसी दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने इन व्यापारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे महिलाएं और बुजुर्ग व्यापारी भी घायल हुए। साथ ही व्यापारियों का सामान उठाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया, जिससे कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पीड़ितों ने इस घटना की सूचना हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा को दी, जिसके बाद वे सभी परिवारों को साथ लेकर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।
पाहुजा के अनुसार, जब उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को पूरा घटना क्रम बताया, तो उन्होंने पीड़ित परिवारों से पूछा कि वे कहां के रहने वाले हैं। जब व्यापारियों ने बताया कि वे गुजरात से हैं, तो नगर मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर उन्हें गुजरात लौट जाने की सलाह दे दी।
प्रहलाद पाहुजा ने इसे अत्यंत असंवेदनशील, अमानवीय और संविधान के विरुद्ध बताते हुए कहा कि देश का कोई भी नागरिक भारत के किसी भी राज्य में व्यापार और आजीविका चलाने का मौलिक अधिकार रखता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस का यह रवैया न केवल गरीबों के प्रति क्रूरता दर्शाता है बल्कि प्रशासनिक तानाशाही का प्रतीक भी है। पाहुजा ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों और कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में गरीब व कमजोर वर्ग के साथ इस प्रकार का व्यवहार दोबारा न हो।
इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर भी रोष व्याप्त है और पीड़ित परिवार न्याय की उम्मीद में प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।











30 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k