दिव्यांगजनो में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है-न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज के संयुक्त सहयोग से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में त्रिदिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेन्द्र एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति विपिन चन्द्र दीक्षित उच्च न्यायालय इलाहाबाद रहे।

न्यायमूर्ति ने दिव्यकला एवं कौशल प्रदर्शनी में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एवं सरकारी विभागो के स्टालों का अवलोकन किया।न्यायमूर्ति ने दिव्यांगजनों के हितार्थ उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण स्टाल का भी अवलोकन किया।उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों में दिव्य रचनात्मक क्षमता होता है।

इस अवसर पर 50 दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र एम०आर० किट एवं टिफिन बॉक्स वितरित किया। त्रिदिवसीय इस प्रर्दशनी के समापन सत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस त्रिदिवसीय प्रदर्शनी में बचपन डे केयर सेण्टर प्रयागराज उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज भाविनी वेलफेयर सोसाइटी माता कलावती कालेज उडान स्पेशल स्कूल ट्रेन ट्रस्ट जन चेतना संस्थान सक्षम इत्यादि स्वैच्छिक एवं विभागीय संस्था ने प्रतिभाग किया।

इस समापन सत्र में अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल प्रयागराज अशोक कुमार गौतम जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज डा० के०एन० मिश्र प्रधानाचार्य उत्तर प्रदेश मूक बधिर विद्यालय प्रयागराज विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रयागराज एवं सन्देश मिश्र पाठ्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डा०प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

धरतीपुत्र नेता के आदर्शो का पालन करे पीडीए प्रहरी - ननकेश बाबू।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा करछना क्षेत्र के ग्राम थरी में पूर्व रक्षा मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक पद्म विभूषण नेता मुलायम सिंह यादव के 86वी जयन्ती के अवसर पर केक काटकर धूमधाम से मनाई गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के यमुनापार के महासचिव इंजी०जगदीश यादव रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ननकेश बाबू ने नेता मुलायम सिंह यादव के द्वारा जनहित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।नेता के मुख्यमंत्री काल में किसानो नौजवानो मजदूर महिलाओ एवं अल्पसंख्यको के जीवन स्तर में बदलाव तथा समाजिक न्याय के हित में किए गए कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी०जगदीश यादव ने भाजपा सरकार की महंगाई तथा किसानों नौजवानो की उपेक्षा की कटु आलोचना की।विधान सभा अध्यक्ष नानकेश बाबू ने प्रदेश में हो रहे है एस आई आर के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पीडीए प्रहरी तथा बूथ प्रभारी से अनुरोध किया कि 4 नवम्बर से प्रारम्भ किए जा रहे एस आई आर में बूथ के मतदाताओं का फॉर्म भर कर शीघ्र से शीघ्र बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवाये तथा बीएलओ को भी सचेत किया कि एस आई आर निष्पक्ष और पारदर्शी हो विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथो पर फार्म उपलब्ध नही कराया गया है जबकि अंतिम तिथि 4 दिसम्बर है।कार्यक्रम के संयोजक दीनदयाल यादव मंजीत यादव आलोक यादव दीपक यादव अनिल यादव चन्द्र यादव मनोज यादव प्रदीप यादव लाल बहादुर यादव शिव प्रसाद यादव रणजीत यादव अखिलेश यादव,देवांग यादव आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में जिला सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव ने नेता के जन्मदिन के अवसर पर संयोजक मंडल को सहयोग प्रदान किया।उपजिलाधिकारी करछना से अनुरोध किया गया कि समाजवादी पार्टी बीएलए को प्रत्येक बूथ के 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध करा दी जाए।संयोजक मण्डल के द्वारा नेताजी की जयन्ती के उपलक्ष में फल लड्डू आदि का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद नेता जी अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारो से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाए गए उत्कर्ष श्रीवास्तव--चेयरमैन चन्द्रेश दुबे


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने मुख्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जनपद कौशांबी के मूल निवासी उत्कर्ष श्रीवास्तव पुत्र अभिलाष श्रीवास्तव एक क्षेत्रीय बहुत ही प्रसिद्ध समाजसेवी है जो कि क्षेत्र में जनमानस की समस्याओं की आवाज उठाते रहते हैं अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया संगठन के प्रति इनकी समर्पण को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के प्रस्ताव और राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्णय पर उत्कर्ष श्रीवास्तव को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी आफ इंडिया प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कै पद पर नियुक्त किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किए गए उत्कर्ष श्रीवास्तव ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश कमेटी का विस्तार शुरू कर दिया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्कर्ष श्रीवास्तव ने अतहर अब्बास को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शबीब को प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश जफरूल हसन को प्रदेश प्रभारी के पद नियुक्त किया है।

अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आपरेशन कमेटी आफ इंडिया चेयरमैन चन्द्रेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव शशांक कुमार कनौजिया सहित सभी राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को बधाई दिया।

अग्रवाल युवा मण्डल का पंचम रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अग्रवाल युवा मण्डल प्रयागराज द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किए जाने वाले सामाजिक सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में पंचम मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 23 नवम्बर को A.N.H.A.सिविल लाइंस (गर्ल्स हाई स्कूल के सामने)में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारम्भ प्रातः11 बजे हुआ और समाज के सदस्यो तथा युवाओ ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।शिविर में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

रक्त दाताओं में संजय अग्रवाल युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल सह मंत्री अंकित अग्रवाल तथा अग्रसेन अग्रवाल समाज के सह मंत्री रतन किशोर गर्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मण्डल के सचिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल अंकित अग्रवाल अशुतोष गोयल तुषार गुप्ता तथा युवा मंडल के अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में समाज के सम्मानित महामंत्री अभिषेक मित्तल तथा विशिष्ट सदस्य डॉक्टर बी.बी.अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल ने रक्तदान को जीवन-रक्षा का सर्वोत्तम दान बताते हुए समाज को निरंतर ऐसे मानवीय कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने अपने सन्देश में कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े और हर माह जरूरतमन्दो को जीवनदान प्रदान किया जा सके।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल का मासिक रक्तदान अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।हम सभी समाज बन्धुओ से आग्रह करते हैं कि इस पुनीत कार्य में निरंतर सहयोग देते रहे।शिविर का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा किया गया जबकि निवेदन अग्रसेन अग्रवाल समाज प्रयागराज(पंजीकृत) एवं अग्रवाल महिला मंडल द्वारा किया गया।

प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा नगर निगम प्रयागराज का निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग पी0 गुरू प्रसाद द्वारा नगर निगम द्वारा मरम्मत करायी जा रही पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया एवं नगर निगम स्थित जन सुविधा केन्द्र से शहर के नागरिको को प्रदान की जा रही सेवाओ का भी अवलोकन किया गया साथ ही नगर निगम प्रयागराज द्वारा कराये जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं अन्य कार्यो के मॉनीटरिंग हेतु नगर निगम प्रयागराज के स्मार्ट सिटी के कार्यालय स्थापित एस0 डब्लू0 एम0 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए तैयार किये गये समस्त जनसुविधा हेतु की मॉनीटरिंग की गयी।

प्रमुख सचिव द्वारा काउन्टर पर जा कर ऑपरेटरो से जानकारी ली गयी साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मोबाइल पर एप्लीकेशन का डिमॉस्ट्रेशन भी किया गया।नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज सीलम साई तेजा द्वारा वर्तमान में नगर निगम प्रयागराज के स्वच्छता अभियान में निभाए जा रहे ऐप द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग एवं ए0आई0 के नई तकनीकि की मदद से बुझी हुई स्ट्रीट लाइटो के चिन्हांकन मार्गाे पर किये गये अतिक्रमण का चिन्हांकन मलवा निस्तारण एवं कूडे के ढेर की पहचान करते हुए उसके निस्तारण के प्रयास के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा द्वारा द्वारा प्रेजेन्टेशन देतेे हुए बताया गया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नगर क्षेत्र की साफ-सफाई अतिक्रमण अवैध विज्ञापन एवं स्ट्रीट लाईट की मॉनीटरिंग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं अन्य जन सुविधाओ हेतु कराये जा रहे कार्यों की ऑन लाईन मॉनीटरिंग हेतु स्थापित एस0डब्लू0एम0 कन्ट्रोल रूम में उन्नत तकनीक का उपयोग कर मॉनीटरिंग करायी जा रही है।

साथ ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कचरे के कलेक्श्न एवं ट्रान्सपोर्टेशन पोर्ट स्टेशन कचरा प्रोसेसिंग माप-तौल बीट के अनुसार सफाई कार्य पार्को के निर्माण एवं साफ-सफाई शौचालयो की साफ-सफाई नाला सफाई विज्ञापन एवं अन्य नागरिक सुविधाएं जो नगर निगम प्रयागराज द्वारा जनहित में करायी जा रही है की मॉनीटरिंग ऑन लाईन की जा रही है।भविष्य की योजनाओ में विज्ञापनो और आवारा जानवरो की निगरानी के लिए इस प्रणाली का विस्तार करना शामिल है।एस0डब्लू0एम0 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से करायी जा रही ऑन लाइन मॉनीटरिंग से शहर की स्वच्छता में व्यापक सुधार किया जा रहा है।

उपरोक्त निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ नगर आयुक्त प्रयागराज सीलम साई तेजा उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण ऋषिराज सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत कुमार सिंह क्रमशःअपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव राजीव शुक्ला अरविन्द राय सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय मुख्य अभियन्ता डी0सी0 सचान व संजय कटियार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0 के0 मिश्र कार्यालय अधीक्षिका अनुपमा श्रीवास्तव अवर अभियन्ता नाजिर राम सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगानाथ झा परिसर प्रयागराज के शोध छात्र-छात्राओ ने विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर पांडुलिपियो का अवलोकन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आज दिनांक 22 नवम्बर दिन शनिवार 2025 को राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय प्रयागराज में विश्व धरोहर सप्ताह(19 से 25 नवम्बर 2025)के अवसर पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगानाथ झा परिसर प्रयागराज के शोध छात्र/छात्राओ ने शैक्षिक भ्रमण कर भारत की सांस्कृतिक ऐतिहासिक व कलात्मक पाण्डुलिपियो का साक्षात दर्शन किया।संयोजक डॉ यशवंत त्रिवेदी के नेतृत्व में आये समस्त शोध छात्र पांडुग्रंथो के प्रति उत्साहित दिखे शोध छात्रो ने सर्वप्रथम मूल पाण्डुलिपियो का अवलोकन किया अवलोकन के समय शोध छात्रो द्वारा पांडुलिपियो की प्राचीनता एवं रखरखाव से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए,तत्पश्चात् छात्र छात्राओं ने पाण्डुलिपि संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर पाण्डुलिपि विषयक प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके अन्तर्गत उपस्थित छात्रो की जिज्ञासा का समाधान किया गया तथा उन्हें शोध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी छात्रो ने विशेषतया प्रकाशित एवं अप्रकाशित पाण्डु ग्रंथो के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की। प्राविधिक सहायक हरिश्चन्द्र दुबे व डॉ शाकिरा तलत ने पाण्डुलिपियो के रख-रखाव उनके महत्व के बारे में विस्तार से बताया।पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने शोध छात्रों के जिज्ञासानुसार भारत में लिपियो के विकास पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की उन्होंने ब्राह्मी खरोष्ठी सहित उत्तर एवं दक्षिण भारत की लिपियो के बारे में भी बताया।कार्यालय में रखी गयी असित कुमार हलदर की पेंटिंग्स सचित्र राम चरित मानस फारसी भाषा में लिखित रामायण एवं महाभारत ताड़ पत्र की पाण्डुलिपि देखकर इन पांडुलिपियो की उत्पत्ति काल लेखन विधि लेखन शैली आदि पर आधारित प्रश्न शोध छात्रों ने पूछा।मूल पांडुलिपियो के अन्तर्गत ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद विष्णु पुराण, वाल्मीकि रामायण भगवदगीता चरक संहिता हरिवंश पुराण कुमार संभवम सम्पूर्ण महाभारत रामचरित मानस मुग़ल कालीन फरमान तोगरा, अल कुरान नल दमन आईने अकबरी रामायण मसीही आदि ग्रंथों का अवलोकन कर अचंभित रहे।कार्यक्रम के अंत में आए हुए के प्रतिभागियो को कार्यालय द्वारा मुद्रित कैटलॉग का वितरण किया गया।सभी के प्रति आभार व्यक्त गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी ने किया।इस अवसर पर रोशन लाल अजय कुमार मो0शफीक अभिषेक कुमार आनन्द कुमार आदि की उपस्थिति रह।

बीएलओ न मतदान केन्द्र पर और न घर घर फार्म वितरित कर रहे-विनय कुशवाहा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बीएलओ न तो घर जाकर प्रपत्र दे रहे है और न ही मतदान केन्द्र पर बैठ रहे है जिससे मतदाता मायुस है उसकी समझ में नही आ रहा है कि एसआईआर में उसकी इन्ट्री होगी कि नही।उक्त बातें प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने जार्ज टाउन अपने आवास पर एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रो के वितरण अभियान शुरू होने के 19 दिन इंतजार करने के बाद अपने मतदान केन्द्र जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज जार्ज टाउन गये तो वहाँ भी कोई नहीं मिला कालेज के चौकीदार से पुछने पर पता चला कि यहाँ कोई भी बीएलओ नही आता आप जैसे लोग आकर पूछकर निराश हो चले जाते है।

जबकि नियम यह बनाया गया है कि प्रत्येक घर बीएलओ तीन तीन बार जायेंगे लेकिन यहाँ तो एक बार भी कोई नहीं आया और न कोई फार्म मिला।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जब एसआईआर का फार्म ही नही मिलेगा तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी कैसे भरी जायेगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 100 फार्म प्रत्येक बीएलओ को डिजिटाइज करने की अनिवार्यता दी है तो वो कैसे कर रहे है।

घर बैठे ही मनमाने तरीके से फार्म भरे जा रहे है और नाम काटे और जोड़े जा रहे है इससे कैसे निष्पक्ष पारदर्शी सही वोटर लिस्ट बनेगी।

प्रयागराज छिवकी रेलवे पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यात्रियो को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है 21.11.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रयागराज छिवकी ओमप्रकाश ने 04 चेकिंग स्टाफ की टीम के साथ स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में गाड़ी संख्या 19484 सहरसा जंक्शन- अहमदाबाद (अहमदाबाद एक्सप्रेस)गाड़ी संख्या 13201 राजगीर-मुम्बई एलटीटी (जनता एक्सप्रेस) व गाड़ी संख्या 06211 मैसूर जंक्शन-दरभंगा(दरभंगा स्पेशल)गाड़ियो को चेक किया गया।

 इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 32 यात्रियों को प्रभावित कर रु. 30200/-तथा अनियमित यात्रा करने वाले 53 यात्रियो को प्रभावित कर रु.26200/ -जुर्माना वसूल किया गया तथा गन्दगी फैलाने वाले 09 यात्रियों को प्रभारित कर रु.1700/- जुर्माना वसूल किया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।