आपकी योजना ,आपकी सरकार,आपके द्वार के तहत तीन पंचायत में शिविर आयोजित
केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के तीन पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया।जिसमें पेटो,पचड़ा,और पाण्डु पंचायत शामिल है।इस शिविर मे विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया गया। इस कायर्क्रम में जिला अपर समाहर्ता संतोष सिंह ,प्रमुख सुनीता देवी,सीओ रामरतन वर्णवाल,बीडीओ अमित कुमार,बीपीओ सुमन कुमार बीएओ अनुज कुमार,एमओ रवि राजा,पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद साव,पेटो मुखिया कौशल्या देवी,पाण्डु मुखिया शबाना खातून आदि कई जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है,पंचायत में शिविर लगाकर कई समस्या का निदान किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में माईयां समान योजना के लिए 165 आवेदन ,मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड के लिए 105 आवेदन,अबुआ आवास के लिए 115 आवेदन,कृषि लोन के लिए 24 आवेदन,स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर में 170 लोगो को इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया ।वही बृद्धा पेंशन के लिए 75 आवेदन लिया गया।वही स्कूल छात्र छात्राओं के जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 105 आवेदन प्राप्त किए गए।वही अन्य कई तरह लगभग 100 आवेदन प्राप्त किया गया।वही पंचायत के लोगो ने पंचायत के कई समस्या पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया ।जिसमें कुछ समस्या का कार्यक्रम में ही निष्पादन किया गया।इस मौके पर पंसस अरबिंद साव,गुरुदयाल साव,चंदन गुप्ता,भुनेश्वर साव,अशेश्वर यादव,बिहारी पासवान, बिनोद राम,कौलेश्वर महतो,रबानी मियां, नसीम मिंया, आजाद अंसारी आदि पंचायत के प्रबुद्व लोग के साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे ।

केरेडारी : आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत केरेडारी प्रखंड के तीन पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया।जिसमें पेटो,पचड़ा,और पाण्डु पंचायत शामिल है।इस शिविर मे विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया गया। इस कायर्क्रम में जिला अपर समाहर्ता संतोष सिंह ,प्रमुख सुनीता देवी,सीओ रामरतन वर्णवाल,बीडीओ अमित कुमार,बीपीओ सुमन कुमार बीएओ अनुज कुमार,एमओ रवि राजा,पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद साव,पेटो मुखिया कौशल्या देवी,पाण्डु मुखिया शबाना खातून आदि कई जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया।इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि सरकार की अच्छी पहल है,पंचायत में शिविर लगाकर कई समस्या का निदान किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में माईयां समान योजना के लिए 165 आवेदन ,मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड के लिए 105 आवेदन,अबुआ आवास के लिए 115 आवेदन,कृषि लोन के लिए 24 आवेदन,स्वास्थ्य विभाग से जांच शिविर में 170 लोगो को इलाज कर निशुल्क दवा दिया गया ।वही बृद्धा पेंशन के लिए 75 आवेदन लिया गया।वही स्कूल छात्र छात्राओं के जाति आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 105 आवेदन प्राप्त किए गए।वही अन्य कई तरह लगभग 100 आवेदन प्राप्त किया गया।वही पंचायत के लोगो ने पंचायत के कई समस्या पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया ।जिसमें कुछ समस्या का कार्यक्रम में ही निष्पादन किया गया।इस मौके पर पंसस अरबिंद साव,गुरुदयाल साव,चंदन गुप्ता,भुनेश्वर साव,अशेश्वर यादव,बिहारी पासवान, बिनोद राम,कौलेश्वर महतो,रबानी मियां, नसीम मिंया, आजाद अंसारी आदि पंचायत के प्रबुद्व लोग के साथ सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे ।
आज हजारीबाग के वार्ड विकास केंद्र डीपुगढा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में वार्ड नं 5, 6, 7 और 8 के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विक्रेताओं की ओर से सोना सोबरन धोती-साड़ी तथा नये राशन कार्ड का वितरण नगर आयुक्त द्वारा किया गया।
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुजुर्गों के तीर्थाटन के सपने को साकार करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए 'सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान' के तहत एक और जत्थे को शनिवार की सुबह चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 और 02 स्थित कोलघट्टी क्षेत्र से 65 तीर्थयात्रियों का यह जत्था पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ तीर्थयात्रा के लिए निकला।
पर्यटन के दृष्टिकोण से कोनार डैम को बताया अनुकूल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत आज 22 नवंबर को सदर प्रखंड के बहेरी, गुरहेत एवं नगवां पंचायतों में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का निरीक्षण आज उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने किया।
सेवा के अधिकार सप्ताह के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कटकमदाग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविरों में कई लाभुकों को पेंशन का लाभ प्रदान किया गया।
हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।
आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के प्रथम दिन 21 नवंबर को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने दारू, टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
1 hour and 37 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k