प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा नगर निगम प्रयागराज का निरीक्षण
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग पी0 गुरू प्रसाद द्वारा नगर निगम द्वारा मरम्मत करायी जा रही पुरानी बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया एवं नगर निगम स्थित जन सुविधा केन्द्र से शहर के नागरिको को प्रदान की जा रही सेवाओ का भी अवलोकन किया गया साथ ही नगर निगम प्रयागराज द्वारा कराये जा रहे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं अन्य कार्यो के मॉनीटरिंग हेतु नगर निगम प्रयागराज के स्मार्ट सिटी के कार्यालय स्थापित एस0 डब्लू0 एम0 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए तैयार किये गये समस्त जनसुविधा हेतु की मॉनीटरिंग की गयी।
प्रमुख सचिव द्वारा काउन्टर पर जा कर ऑपरेटरो से जानकारी ली गयी साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मोबाइल पर एप्लीकेशन का डिमॉस्ट्रेशन भी किया गया।नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज सीलम साई तेजा द्वारा वर्तमान में नगर निगम प्रयागराज के स्वच्छता अभियान में निभाए जा रहे ऐप द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग एवं ए0आई0 के नई तकनीकि की मदद से बुझी हुई स्ट्रीट लाइटो के चिन्हांकन मार्गाे पर किये गये अतिक्रमण का चिन्हांकन मलवा निस्तारण एवं कूडे के ढेर की पहचान करते हुए उसके निस्तारण के प्रयास के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा द्वारा द्वारा प्रेजेन्टेशन देतेे हुए बताया गया कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नगर क्षेत्र की साफ-सफाई अतिक्रमण अवैध विज्ञापन एवं स्ट्रीट लाईट की मॉनीटरिंग सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं अन्य जन सुविधाओ हेतु कराये जा रहे कार्यों की ऑन लाईन मॉनीटरिंग हेतु स्थापित एस0डब्लू0एम0 कन्ट्रोल रूम में उन्नत तकनीक का उपयोग कर मॉनीटरिंग करायी जा रही है।
साथ ही कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कचरे के कलेक्श्न एवं ट्रान्सपोर्टेशन पोर्ट स्टेशन कचरा प्रोसेसिंग माप-तौल बीट के अनुसार सफाई कार्य पार्को के निर्माण एवं साफ-सफाई शौचालयो की साफ-सफाई नाला सफाई विज्ञापन एवं अन्य नागरिक सुविधाएं जो नगर निगम प्रयागराज द्वारा जनहित में करायी जा रही है की मॉनीटरिंग ऑन लाईन की जा रही है।भविष्य की योजनाओ में विज्ञापनो और आवारा जानवरो की निगरानी के लिए इस प्रणाली का विस्तार करना शामिल है।एस0डब्लू0एम0 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से करायी जा रही ऑन लाइन मॉनीटरिंग से शहर की स्वच्छता में व्यापक सुधार किया जा रहा है।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव के साथ नगर आयुक्त प्रयागराज सीलम साई तेजा उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण ऋषिराज सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण अजीत कुमार सिंह क्रमशःअपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव राजीव शुक्ला अरविन्द राय सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय मुख्य अभियन्ता डी0सी0 सचान व संजय कटियार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0 के0 मिश्र कार्यालय अधीक्षिका अनुपमा श्रीवास्तव अवर अभियन्ता नाजिर राम सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।











1 hour and 45 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k