सांसद मनीष जायसवाल ने शहर के कोलघट्टी क्षेत्र से ने 65 तीर्थयात्रियों को किया रवाना

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने बुजुर्गों के तीर्थाटन के सपने को साकार करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए 'सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान' के तहत एक और जत्थे को शनिवार की सुबह चार धाम यात्रा के लिए रवाना किया। हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 01 और 02 स्थित कोलघट्टी क्षेत्र से 65 तीर्थयात्रियों का यह जत्था पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ तीर्थयात्रा के लिए निकला।

कोलघट्टी दुर्गा मंडप प्रांगण में आयोजित एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सांसद मनीष जायसवाल स्वयं उपस्थित हुए। उन्होंने तीर्थयात्रियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सांकेतिक रूप से उनके पाँव पखारकर आशीर्वाद लिया और सभी पर पुष्प वर्षा कर उन्हें गाजे-बाजे के साथ रवाना किया।

तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने यात्रा के उद्देश्य और सुखद यात्रा के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उनके मंगलमय सफर की कामना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब सनातन धर्म पर चौतरफा प्रहार हो रहा है ऐसे समय में इस तीर्थ यात्रा की महत्ता और बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में तीर्थ यात्रा का विशेष महत्व है और इसी महत्व को कायम रखते हुए वह क्षेत्र के ऐसे बुजुर्गों के सपनों को साकार करने के लिए 'गिलहरी पहल' कर रहे हैं, जो किसी कारण से तीर्थाटन नहीं कर पा रहे थे।

सांसद मनीष जायसवाल ने जानकारी दी कि अब तक इस अभियान के तहत करीब ढाई हजार से अधिक बुजुर्ग उत्तर प्रदेश के काशी, विंध्याचल, अयोध्या और प्रयागराज की सफल यात्रा कर चुके हैं। यह यात्रा हर पांच दिनों पर किसी एक पंचायत से निर्बाध रूप से जारी है।

सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि इस जत्थे की यात्रा की महत्ता इसलिए भी अधिक है, क्योंकि आगामी 25 नवंबर को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाला ध्वजारोहण समारोह इतिहास रचने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अयोध्या मंदिर के शिखर पर भगवा विजय ध्वज फहराएंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए तीर्थयात्रियों के यात्रा रूट में बदलाव किया गया है। जत्था पहले अयोध्या मंदिर का दर्शन करेगा और उसके बाद अन्य मंदिरों का भ्रमण कराया जाएगा ।

इस मौके पर कोलघट्टी क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी छवि गोप, जिला सांसद प्रतिनिधि अजय साव, सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, मांडू विधानसभा सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, भाजपा नेता जुगनू सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता इन्द्रनारायण कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि दीपू गोप, लब्बू गुप्ता, कृष्णा मेहता, रेणुका साहू, बंटी तिवारी, बिरेन्द्र कुमार बीरु, पूर्व वार्ड पार्षद विजय कुमार, अनिल पांडेय, प्रशांत सिन्हा, प्रकाश साव, संतोष पांडेय, संजय यादव, यमुना यादव, रत्न यादव, संतोष कुमार, अरुण कुमार राय, प्रो विश्वजीत धर, विनय कुमार सिन्हा, कन्हैया यादव, उमेश यादव, शंकर दास, रंजन राणा, मनोज राय, दिलीप कुमार सिन्हा, विशेषांक वर्मा, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

उपायुक्त ने कोनार डैम का किया भ्रमण, शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर निर्माणाधीन इंटेकवेल का किया निरीक्षण

पर्यटन के दृष्टिकोण से कोनार डैम को बताया अनुकूल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन इंटेकवेल की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने कोनार डैम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने की संभावनाओं का भी जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड में आयोजित शिविर में पहुंचे उप विकास आयुक्त

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत आज 22 नवंबर को सदर प्रखंड के बहेरी, गुरहेत एवं नगवां पंचायतों में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का निरीक्षण आज उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद ने किया।

उप विकास आयुक्त ने शिविर परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का भ्रमण किया तथा वहां प्राप्त हो रहे आवेदनों, उनके ऑनलाइन प्रविष्टि एवं निष्पादन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक योग्य आवेदक को योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाए।

शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने कई लाभुकों को पेंशन स्वीकृति पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रमाण पत्र प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।

शिविर में सामाजिक महत्व के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसके अंतर्गत कई महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। इन कार्यक्रमों में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

शिविर में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। लोगों ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें घर के निकट ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं को मिला रहा सम्मान, ऑन-द-स्पॉट स्वीकृत होकर मिल रही है सर्वजन पेंशन योजना लाभ

सेवा के अधिकार सप्ताह के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कटकमदाग प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविरों में कई लाभुकों को पेंशन का लाभ प्रदान किया गया।

अडरा पंचायत की 60 वर्षीय सावित्री देवी तथा कटकमदाग पंचायत की कुंती देवी सहित कई महिलाओं को शिविर में ही ऑन-द-स्पॉट पेंशन स्वीकृत की गई। मौके पर कटकमदाग प्रखंड के सीओ और बीडीओ ने दोनों लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पेंशन स्वीकृति से उत्साहित सावित्री देवी और कुंती देवी ने खुशी जताते हुए बताया कि “पहले पेंशन के लिए कई बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा, परंतु वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रही थी। आज शिविर में एक ही दिन में हमें पेंशन की स्वीकृति मिल गई। इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का धन्यवाद करती हैं।”

कार्यक्रम ने न सिर्फ प्रक्रियाओं को सरल बनाया, बल्कि जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है।

हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा मांडू स्थित सपोर्ट पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल द्वारा मांडू के गोविन्दपूर अवस्थित सपोर्ट पब्लिक विद्यालय में शुक्रवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत एवं नेत्र का जांच व उपचार निशुल्क किया गया। विद्यालय के बच्चे, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण सहित कई जरूरतमंद मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें 255 जनों ने शिविर में जांच एवं उपचार करवाकर उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति आदतें विकसित करना और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विधि- व्यवस्था एवं सहयोग में अपना सरहानीय योगदान दिया। साथ ही हजारीबाग डेंटल काॅलेज द्वारा लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञ व्यक्त किया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि बुनियादी उपचार जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है। मौके की पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के डाॅ दीपांशु रंजन, रूपेश कुमार सिंह, स्नेहा कुमारी, ईशा दत्ता, प्रिंयाशु कुमार एवं पीआरओ राज कुमार ने सरहानीय योगदान दिया। मुख्य रूप से सपोर्ट पब्लिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वाति प्रियंका, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार एवं शिखा सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

बड़कागांव के लिए ऐतिहासिक दिन, हरली में 26 करोड़ की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन हुआ संपन्न

बड़कागांव - हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। क्षेत्र की चिर-लंबित मांग और यहां के विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हुए बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हरली पंचायत स्थित ग्राम हरली में डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन संपन्न हो गया।इस अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए और विधिवत् पूजा- अर्चना कर,

नारियल फोड़कर, शिलापट्ट का अनावरण कर और ईंट जोड़कर डिग्री कॉलेज का नींव रखा ।

यह डिग्री कॉलेज विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत संचालित होगा। करीब 26 करोड़ रुपये की लागत से यह कॉलेज 4.07 एकड़ भूखंड पर निर्मित किया जाएगा। निर्माण का जिम्मा भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सौंपा गया है, जिसे अगले 21 महीने में कार्य पूर्ण करना है। कॉलेज परिसर में जी+2 (ग्राउंड प्लस टू) का एकेडमिक भवन, एसआरसी भवन, एक विशाल खेल मैदान, और अन्य सभी आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा। इस अत्याधुनिक भवन में एक साथ करीब 2000 से अधिक विद्यार्थियों के बैठकर पढ़ाई करने की क्षमता होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विघ्न-बाधा या अड़चन ना आए इस दिशा में स्थानीय लोगों को शिक्षा के उत्थान में संकल्प लेकर इसके जल्द निर्माण के दिशा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसों पूर्व से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के दर्द को मैंने बतौर हजारीबाग सदर विधायक रहते हुए हजारीबाग के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु अनुशंसा के माध्यम से करीब से देखा और जाना है। पहले यहाँ के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए हजारीबाग, रामगढ़ या रांची जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। लेकिन अब जल्द ही उन्हें उनके गृह क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों में उड़ान का नया पंख लगेगा। उन्होंने इस डिग्री कॉलेज के स्वीकृति के लिए प्रयासरत सभी जनों के साथ सरकार का भी आभार जताया की देर से ही सही लेकिन इस क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे की मांग पूरी होने जा रही है। बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास संभव है। ऐसे में अभी डिग्री कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है भविष्य में तकनीकी शिक्षा के साथ अन्य जरूरी शिक्षा के लिए सांसद मनीष जायसवाल के साथ मैं कटिबद्ध रहूंगा ।

समारोह में मंच का संचालन बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी ने किया। मौके पर विशेष रूप से इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् महेंद्र नाथ पांडेय, हरली पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य कौशल्या देवी, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि पूनम साहू, पूर्व मुखिया सह बड़कागांव पूर्वी सांसद प्रतिनिधि महेंद्र महतो, पूर्व मुखिया बिगेश्वर महतो, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनिल मिश्रा, जयनारायण मेहता, उपेंद्र प्रसाद, बेचन साव, सबूर महतो, सुमन गिरी, भीखन महतो, राजकिशोर साव, विनोद महतो, पारस नाथ महतो, किशोर राणा, सोहन लाल मेहता, मनीष पाण्डेय, प्रमोद साव, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” का शुभारंभ

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के प्रथम दिन 21 नवंबर को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने दारू, टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने शिविरों में चल रहे विभिन्न सेवा-काउंटरों का जायजा लिया तथा आमजन को योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति, निपटान की गति तथा सेवा प्रदायगी से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि प्रणाली (Online Entry System) का भी अवलोकन किया और तकनीकी टीम से इसके सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्राप्त आवेदन का समयबद्ध ऑनलाइन पंजीकरण, सत्यापन एवं निपटान सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवा का अधिकार अधिनियम की भावना के अनुरूप नागरिकों को समय से सेवाएँ प्राप्त हों।

उपायुक्त ने कहा कि “सेवा का अधिकार सप्ताह” का उद्देश्य जनता की पहुंच सभी सरकारी सेवाओं तक आसान, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। उन्होंने उपस्थित आमजन से भी बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं तथा तत्काल समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मी, तकनीकी सहायक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में सप्ताह भर विशेष शिविरों के माध्यम से अधिकतम सेवाएँ प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन कर रहा है।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा 'सेवा का अधिकार सप्ताह'

राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित "आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम को अब "सेवा का अधिकार सप्ताह" के रूप में 21 से 28 नवम्बर 2025 तक मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम को "झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011" को प्राथमिकता देते हुए आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर "झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011" में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इन शिविरों में सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी भी आम-जन तक पहुँचाने हेतु विशेष व्यवस्था रहेगी।

इस कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की सभी पंचायतों में कम-से-कम एक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में निम्नांकित गतिविधियों का सम्पादन किया जाएगा :- (क) शिविर में आवेदनों की प्राप्ति :- (i) आम जनों से "झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011" में सूचीबद्ध सेवाओं एवं तत्सम्बंधी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त किया जाएगा एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

(ii) इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्नलिखित मुख्य सेवा प्रक्षेत्र (सर्विस फोकस एरिया) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगेः-

(ई) इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्नलिखित मुख्य सेवा प्रक्षेत्र (सर्विस फोकस एरिया) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगेः-

जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी (मेजरमेंट ऑफ लैंड)

भूमि धारण प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदन

(iii) उपरोक्त के अतिरिक्त झारखण्ड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध आम जनों से जुड़ी अन्य सेवाओं तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।

(ख) ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण :- प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा। आवेदनों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण करते हुए समाधान / निष्पादन कागजात के साथ आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।

इस श्रेणी के तहत लोगों की शिकायतें शिविर में ही दर्ज की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसी शिकायतों का समाधान उसी दिन किया जाएगा तथा अधिनियम में निर्धारित समय-सीमा के अन्दर आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। आवेदनों की ट्रेकिंग भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का पहला दिन, कल

झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के सुचारु संचालन हेतु हजारीबाग जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। कल 21 नवंबर से इस विशेष शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर निकायों के चिन्हित वार्डों में आयोजित किया जाएगा, ताकि नागरिकों को सरकारी सेवाएँ और प्रमाण-पत्र एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित रूप से उपलब्ध हो सकें।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनहित को प्राथमिकता देना है, जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक शिविरों के माध्यम से आय, जाति, आवासीय सहित विभिन्न प्रमाण-पत्र ऑन द स्पॉट प्राप्त कर सकेंगे। शिविरों में हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था होगी, जहाँ कर्मी योजनाओं, सेवाओं, शिकायत निवारण एवं आवेदन प्रक्रियाओं से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।

शिविरों में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना सहित सभी प्रमुख कल्याणकारी सेवाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

साथ ही सैचुरेशन मोड में संचालित योजनाओं हेतु छूटे हुए योग्य लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। शिविरों में आयुष्मान कार्ड वितरण, CFR/ICR वन पट्टा आवेदन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आंदोलनकारी चिन्हितीकरण प्रमाण-पत्र, तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

21 नवंबर को इन प्रखंड-पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में लगेंगे शिविर


दिनांक 21.11.2025 : ईचाक–बोंगा, बरकट्ठा–बरकट्ठा दक्षिणी, बरही–बरही पूर्वी, बड़कागांव–बड़कागांव पश्चिमी, केरेडारी–केरेडारी, कटकमसाण्डी–पेलावल उत्तरी, कटकमदाग–खपरियावां, विष्णुगढ़–भेलवारा, सदर हजारीबाग–ओरिया, डाड़ी–डाड़ी, दारू–रामदेवखरिका, चौपारण–ताजपुर, चौपारण–चौपारण, चुरचू–आंगो, चलकुशा–खरगु, टाटीझरिया–टाटीझरिया, वार्ड 1, 3, 4–वार्ड विकास केन्द्र नूरा।

उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ। जिला प्रशासन नागरिकों को दरवाजे पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में शिविरों के सुचारु संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

21 नवंबर से 15 दिसंबर — हजारीबाग की सभी पंचायतों, बिरहोर टोला और शहरी क्षेत्र के चिन्हित वार्डों में लगेंगे MEGA शिविर!


शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ

  • जाति / आवासीय / आय प्रमाण-पत्र
  • अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • LAMPS–PACS सदस्यता
  • सर्वजन पेंशन योजना
  • सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
  • बिरसा हरित ग्राम योजना
  • हरा राशन कार्ड
  • बिरसा सिंचाई कूप योजना
  • गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
  • मुख्यमंत्री पशुधन योजना
  • अबुआ आवास योजना
  • राजस्व अभिलेख, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार–राशन कार्ड, बिजली बिल आदि का समाधान


जब तक फुटपाथ व्यापारियों के लिए सुनियोजित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई जाती तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए- मुन्ना सिंह

हजारीबाग- पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के नगर निगम क्षेत्र के नगर आयुक्त और नगर उप आयुक्त से मुलाकात कर फुटपाथ दुकानदारों की लगातार बढ़ती समस्याओं को गंभीरता से उठाया।मुलाक़ात के दौरान सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी दुकानों को बिना किसी नोटिस के तोड़े जाने और लगातार चलान काटे जाने की घटनाओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। दुकानदारों ने बताया कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के निगम कर्मियों द्वारा की जा रही कार्रवाई से उनके सामने रोज़गार का संकट गहरा गया है। मुन्ना ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि पिछले कुछ समय से फुटपाथ व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी दुकानों से अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले इन मेहनतकश लोगों को यूँ ही परेशान किया जाना बिल्कुल अनुचित है। उन्होंने यह भी कहा कि बीच का ऐसा रास्ता निकाला जाए जिससे हाई कोर्ट के आदेश का भी पालन हो और फुटपाथ दुकानदारों व अन्य दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित न हो। सिंह ने मांग की कि जब तक फुटपाथ व्यापारियों के लिए सुनियोजित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई जाती, तब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि दुकानदारों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए उनके रोज़गार और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।कांग्रेस पार्टी गरीब, कमजोर और श्रमजीवी वर्ग की आवाज़ उठाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है और आगे भी ऐसे लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। मौके पर प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, ओबीसी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रवेज अहमद, मनीष सिंह, रघु जयसलाल, धीरज सिंह, साबीर अली, करमुद्दीन, मोहम्मद शाहनवाज, टींकु खान , इरफान अहमद उर्फ़ काजू,विजय कुमार, विकास केशरी, रंजित सिंह, ग़ालिब अहमद, विजय कुमार, साबिर अहमद, साहिद अनवर, संतोष कुमार, फिरोज़ खान, सलिक अहमद, बबलू कुमार, दानिश सिद्दीकी, प्रिंस सिद्दीकी, खालिद अनवर आज़म राजन, सलीम सिद्दीकी, मोहम्मद सलीम, बबलू खान और गोलू उपस्थित थे।