यातायात विभाग साइबर अपराध मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उ 0प्र 0 अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज स्वामी विवेकानन्द विद्या आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मालवीय मार्ग जॉर्ज टाउन प्रयागराज में यातायात विभाग साइबर अपराध शाखा मिशन शक्ति कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

यह अनवरत चल रहा जागरूकता अभियान प्रादेशिक चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव एवं समिति सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में निरन्तर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको एवं आम नागरिको को सड़क सुरक्षा साइबर सुरक्षा तथा नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना रहा।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यातायात निरीक्षक प्रथम अमित कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमो की वर्तमान पद्धति दोपहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का प्रयोग ओवरस्पीडिंग से होने वाले दुष्परिणाम तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल दंड के भय से नही बल्कि स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

इसी क्रम में मिशन शक्ति विषय पर जॉर्ज टाउन कमिश्नरेट से पधारी उप निरीक्षक कोमल ने नारी सशक्तिकरण महिला सुरक्षा महिला अधिकारो एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता एवं साहस के माध्यम से सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने की।विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिन्हा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के आचार्यगण शारदा प्रसाद शुक्ला गौरी शंकर त्रिपाठी गया प्रसाद द्विवेदी गौरव श्रीवास्तव राजेंद्र मिश्रा प्रदीप राय महेश चंद्र मिश्रा एवं दिवेश त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक व सामाजिक योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षको में उत्साह एवं प्रेरणा का संचार हुआ।आज के कार्यक्रम का संयोजन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी नगर प्रियंका पाराशर संदीप सोनी एवं संजय कुमार शुक्ला के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन समिति के पर्यावरण प्रकोष्ठ सचिव हसन ए नकवी के द्वारा किया गया जिनके संचालन से पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों जैसे 112(आपातकालीन सेवा)1090/1091(महिला सुरक्षा)1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन)आदि का भी विमोचन कर उसके उपयोग की जानकारी दी गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में छात्र- छात्राएं एवं नागरिक तुरन्त सहायता प्राप्त कर सके। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को अपराधमुक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

 कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित सामाजिक सुरक्षा एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ के साथ किया गया।उपस्थित सभी लोगों ने इस जानकारी को अपने परिवार, मित्रो एवं समाज में साझा करने का संकल्प भी लिया।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने माघ मेला के दृष्टिगत किया सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक/उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने माघ मेला के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के सूबेदारगंज प्रयागराज छिवकी एवं नैनी स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे शरद चन्द्रायन प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ब्रिजेन्द्र कुमार प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेणु पुष्कर छिब्बर मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल अपर मण्डल रेल प्रबन्धक इन्फ्रा नवीन प्रकाश अपर मण्डल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार सहित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।महाप्रबन्धक ने निरिक्षण के क्रम में सबसे पहले सूबेदारगंज स्टेशन का निरिक्षण किया।सूबेदारगंज स्टेशन पर टिकट वितरण यात्री आश्रय स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज एवं जन सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।महाप्रबन्धक ने प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्रियो के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को बारीकी से देखा एवं स्टेशन पर प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज का गहनता से निरीक्षण करते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।निरीक्षण के अगले क्रम में महाप्रबन्धक ने नैनी स्टेशन पर भी यात्री आश्रय टिकट वितरण स्टेशन भवन प्लेटफॉर्म कवर शेड फुट ओवर ब्रिज यात्री सूचना प्रणाली सर्कुलेटिंग एरिया सुरक्षा व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था पेयजल साइनेज सेकेंड एंट्री एवं जन सुविधाओ का विस्तृत निरीक्षण किया एवं सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।नैनी स्टेशन पर साफ- सफाई के निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने जन सुविधाओ की स्वच्छता की सराहना की एवं प्लेटफार्मो पर साफ सफाई को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये।नैनी स्टेशन पर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं सुधार पर अधिकारियो से विमर्श कर निर्देश भी दिये। निरीक्षण के अन्त में महाप्रबन्धक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि सभी तैयारियो माघ मेला से पूर्व की जाएँ एवं सुरक्षा मानको के अनुपलान पर विशेषरूप से ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियो एवं रेलकर्मियो को बेहतर सुरक्षित और विश्वसनीय सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।

पूर्वी यूपी में पहली बार PFO डिवाइस क्लोज़र से क्रॉनिक माइग्रेन का सफल इलाज।

15 वर्षो से पीड़ित 50 वर्षीय महिला को मिली बड़ी राहत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्वी उत्तर प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है।यहां 50 वर्षीय महिला के हृदय में मौजूद 5 मिमी के पीएफओ(Patent Foramen Ovale)को डिवाइस क्लोज़र तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया। महिला पिछले 15 वर्षो से गम्भीर क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित थी और लगातार इलाज के बावजूद उसे कोई राहत नहीं मिल पा रही थी।यह प्रक्रिया पूर्वी यूपी में अपने प्रकार की पहली सफल प्रक्रिया मानी जा रही है।इस जटिल प्रक्रिया (ऑपरेशन) को कार्डियोलॉजी विभाग की विशेषज्ञ टीम—डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ.विमल निषाद एवं डॉ.ऋषिका पटेल — ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया। प्रक्रिया के दौरान कार्डियक तकनीशियन रामनिवास और जयप्रकाश ने भी महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पीएफओ सामान्यतः हर चार में से एक व्यक्ति में पाया जाता है लेकिन इसका माइग्रेन से सम्बन्ध बहुत ही कम मामलों में देखने को मिलता है। जब हृदय के दाएं हिस्से का रक्त इस छोटे छिद्र के माध्यम से बाएं हिस्से में पहुंचता है तो कुछ मरीजों में असहनीय माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।ऐसे चयनित मामलों में डिवाइस क्लोज़र एक प्रभावी उपचार विकल्प साबित होता है।वही डॉ.विमल निषाद ने बताया कि कुछ उच्च जोखिम वाले पीएफओ मामलों में स्ट्रोक की संभावना भी बनी रहती है इसलिए समय रहते जांच और उपचार बेहद जरूरी है।

विभागाध्यक्ष डॉ.पीयूष सक्सेना ने इसे क्रॉनिक माइग्रेन से पीड़ित मरीजो के लिए एक नवीन और आशाजनक उपचार विधि बताते हुए कहा कि इससे उन मरीजों को राहत मिल सकेगी जो लम्बे समय से दवाइयों पर निर्भर रहने के बावजूद आराम नहीं पा रहे थे।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वी.के.पाण्डेय के अनुसार यह उपलब्धि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ती है और भविष्य में गम्भीर माइग्रेन व पीएफओ से पीड़ित मरीजो के लिए नई उम्मीद का मार्ग प्रशस्त करेगी।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला में श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत यातायात प्रबन्धन एवं पार्किग स्थलो सभी व्य

पार्किंग स्थलो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश।

ट्रैफिक प्रबन्धन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटों का भ्रमण कर लिया जायजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई एवं माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबन्धन योजना पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद के द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियो को प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों और महाकुम्भ-2025 एवं पूर्व में आयोजित माघ मेलो में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के साथ बनाये गये पार्किग स्थलों एवं वहां की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले मुख्य मार्गो पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनो पर किन रास्तों से लाया जाएगा तथा भीड़ के अनुसार टैफिक डायवर्जन प्लान पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।बैठक में जौनपुर वाराणसी मिर्जापुर रीवा कानपुर लखनऊ एवं प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनो को किन किन रूटों से जनपद में प्रवेश कराया जाये जिससे श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े तथा लोगो को वाहनों की पार्किंग करने में भी कोई असुविधा न हो के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित सभी सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी)के द्वारा उनके क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किग स्थलों की वाहन पार्किग क्षमता तथा किस पार्किंग स्थल पर किन-किन व्यवस्थाओ की आवश्यकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी पार्किंग स्थलों पर लेवलिंग का कार्य, झाड़ियों की साफ-सफाई बैरिकेटिंग अथवा ट्रेन्च की खुदाई पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था रैम्प शौचालय सीसीटीवी कैमरा साइनेज पार्किग स्थलो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों को ठीक कराये जाने एवं उनपर आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट बिछायें जाने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु क्या-क्या आवश्यकता है की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला समाप्ति तक सम्बंधित पार्किंग स्थलो की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त की ही रहेगी और वहीं प्रभारी रहेगे।इसलिए सभी व्यवस्थायें समय से अवश्य सुनिश्चित करा ले।उन्होंने लोगो को मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो सके इसके लिए प्रमुख लोकेशनों पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी अपर पुलिस आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटो का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर व रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के दृष्टिगत किन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था हो तथा यमुनापार क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु रूट प्लान के बारे में चर्चा की गयी।इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साईं सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जी.बी.पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में जनगणना डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन का शुभारम्भ।

सूक्ष्म-स्तर के जनगणना आँकड़े स्थानीय विकास आवश्यकताओ को समझने तथा साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण में होते है अत्यन्त महत्वपूर्ण।

आँकड़ो का सही उपयोग प्रदेश और देश के विकास को दिशा देने के साथ शोधकर्ताओ को नई दृष्टि प्रदान करता है-शीतल वर्मा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जी.बी.पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान प्रयागराज द्वारा जनगणना निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के वित्त-पोषण से समावेशी एवं सतत विकास के लिए बड़े पैमाने के जनगणना एवं सामाजिक-आर्थिक आँकड़ो का महत्व विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला एवं जनगणना डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन का भी विधिवत उद्घाटन किया गया।भारत की जनगणना विश्व की सबसे बड़ी प्रशासनिक गणना है जो जनसंख्या सामाजिक-आर्थिक स्थिति आवास प्रवासन साक्षरता लिंग अनुपात और कमजोर वर्गों से सम्बंधित विश्वसनीय आँकड़े उपलब्ध कराती है। नवस्थापित सेन्सस डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन का उद्देश्य विश्वविद्यालयो शिक्षण संस्थानो शोधकर्ताओ विद्यार्थियो और डेटा-प्रयोगकर्ताओ को सूक्ष्म-स्तरीय जनगणना माइक्रोडेटा तक सुरक्षित और सुगम पहुँच प्रदान करना है। यह सुविधा विकासोन्मुख नीतियों के निर्माण योजनाओ के निगरानी एवं मूल्यांकन भू-स्थानिक विश्लेषण तथा शैक्षिक एवं शोध क्षमता-वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगी।उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोडेटा की बढ़ती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह वर्कस्टेशन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर डेटा-संचालित निर्णय प्रक्रिया को सुदृढ़ करेगा।कार्यशाला में भारत की सांख्यिकीय प्रणाली के प्रमुख डेटा स्रोतों-जनगणना जन्म- मृत्यु पंजीकरण जीवनांक सर्वेक्षण राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।विशेषज्ञो ने डेटा-आधारित शासन सामाजिक क्षेत्र में नीति-निर्माण तकनीकी नवाचार भू-स्थानिक विश्लेषण तथा सार्वजनिक डेटा के जिम्मेदार उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर व्याख्यान दिए। शोधकर्ताओ छात्रो एवं नीति-निर्माताओ की विश्लेषणात्मक क्षमता को मजबूत करने हेतु क्षमता निर्माण पर विशेष बल दिया गया।कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान इलाहाबाद विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय गृह मंत्रालय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय तथा देश के अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानो के विशेषज्ञो शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।प्रतिभागियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए और तकनीकी सत्रो में सक्रिय रूप से शामिल हुए।शीतल वर्मा निदेशक(जनगणना)उत्तर प्रदेश ने इस अवसर पर जनगणना जन्म-मृत्यु पंजीकरण और जीवनांक सर्वेक्षण के आँकड़ो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सूक्ष्म-स्तर के जनगणना आँकड़े स्थानीय विकास आवश्यकताओं को समझने लक्षित हस्तक्षेपो की पहचान करने तथा साक्ष्य-आधारित नीति-निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि इन आँकड़ो का सही उपयोग न केवल प्रदेश और देश के विकास को दिशा देता है बल्कि शोधकर्ताओ को नई दृष्टि प्रदान करता है जैसा कि पूर्व अनुभवों से प्रमाणित है।देश के विभिन्न अग्रणी संस्थानो के विशेषज्ञो ने इस पहल को लंबे समय से अपेक्षित उपलब्धि बताते हुए उन्नत शोध सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम कहा। अपने उद्घाटन सम्बोधन में प्रो. टी.वी. शेखर ने लॉन्गिट्यूडिनल एजिंग स्टडी ऑफ इंडिया पर व्याख्या दिए एवं प्रो.लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने वर्कस्टेशन को उच्च-गुणवत्ता एवं नीति-प्रासंगिक अनुसंधान के लिए एक परिवर्तनकारी संसाधन बताया।उन्होने बड़े पैमाने के डेटा के महत्व उनके संग्रह एवं विश्लेषण की तकनीकों तथा नीति-निर्माण में उनकी उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला।संस्थान की निदेशक डॉ.अर्चना सिंह ने कहा कि यह वर्कस्टेशन और कार्यशाला न केवल संस्था के शोध वातावरण को समृद्ध करेगी बल्कि प्रयागराज और आसपास के जनपदो के विश्वविद्यालयो महाविद्यालयो शोधकर्ताओ विद्यार्थियों तथा डेटा उपयोगकर्ताओं को भी व्यापक लाभ प्रदान करेगी।उन्होने बताया कि इससे विश्वसनीय सूक्ष्म आँकड़ो तक पहुंच सुगम होगी शोध व प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी और सबूत- आधारित नीति-निर्माण को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा।उन्होने सभी विशेषज्ञो प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थानो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ.माणिक कुमार एवं डॉ.मो.जुएल राणा ने कहा कि यह सुविधा संस्थान के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को उल्लेखनीय रूप से सशक्त बनाएगी और क्षेत्रीय स्तर पर डेटा-उन्मुख अनुसंधान को नई गति देगी।

एसडीएम बारा व किसानो के बीच हुई तीखी नोक झोक।

जल जीवन मिशन योजना में सरकार नही दे रही बजट।

अधिशाषी अभियंता ने सरकार से बजट न मिलने को कार्य के धीमी प्रगति को बताया बड़ा कारण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।घूरपुर थानान्तर्गत गौहनियां बाई पास पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (किसान)के अनिश्चित कालीन सत्याग्रह में पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को किसानो के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे किसानो ने नाराजगी जाहिर की एवं एसडीएम को ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया।उसके बाद एसडीएम व किसानो के बीच तीखी नोक झोक हुई।बाद में एसडीएम वापस आई और प्रार्थनापत्र व ज्ञापन मांगने लगी तो कुछ पीड़ित किसानो ने शिकायत पत्र की फोटो कॉपी उन्हे पकड़ा दिया।इसके बाद एसडीएम बिना किसानो की बात सुने ही डीएम कार्यालय में मीटिंग के बहाने सत्याग्रह स्थल से निकल गयी।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान)के पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा का व्यवहार आम आदमी के प्रति ठीक नही।पूरा बारा प्रशासन सरकार विरोधी कार्य कर रहा है।सत्याग्रह पर बैठे किसानो ने बारा तहसील के दो नायब तहसीलदारो पर सरकार विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते इन्हे बारा से हटाने की मांग की।एसडीएम के जाने के बाद नायब तहसीलदार विजय कुमार आन्दोलन स्थल पर पहुंचे और कहा कि कल फिर किसानो से वार्ता करेगे।वही जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप पर सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे अधिशाषी अभियन्ता जल निगम(ग्रामीण)प्रवीण कुट्टी ने बताया कि हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य बजट के अभाव में ठप पड़ा है।पिछले कुछ महीने से कोई कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है।प्रयागराज मंडल के आयुक्त ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशाषी निदेशक डॉक्टर राजेश शेखर को पत्र लिखकर सरकार से जल जीवन मिशन के कार्य के लिये बजट आवंटित करने की मांग की है।इसके जवाब में अधिशाषी निदेशक ने धनराशि उपलब्ध न होने के कारण फर्मो के बिलो का भुगतान किया जाना संभव नही।वही अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन योजना के धीमी प्रगति के लिये पूरी तरह से सरकार से धनराशि उपलब्ध न कराने को प्रमुख कारण माना।अधिशाषी अभियन्ता से वार्ता के बाद भारतीय किसान यूनियन (किसान)ने लखनऊ तक जाने का निर्णय लिया और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल जीवन योजना को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग करने का निर्णय लिया।मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी व मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक सत्याग्रह आन्दोलन चलेगा।आज सत्याग्रह आन्दोलन में मण्डल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला महासचिव प्रतिमा सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत बहादुर बिन्द जिला उपाध्यक्ष ज्ञानचन्द आदिवासी उपाध्यक्ष मनदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अरुण सिंह संतोष निषाद मीडिया प्रभारी रमाकांत निषाद ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा मेजा मंजू भारतीया अखिलेश सिंह पटेल इंद्रजीत सिंह पटेल कमलेश आदिवासी पवन आदिवासी रामकिशुन आदिवासी बलराम बंसल कल्पना पटेल मीरा पटेल निकिता आदिवासी रितेश सिंह मिथिलेश सिंह पटेल रणवीर सिंह बलराम बंसल नरेन्द्र बंसल निकिता आदिवासी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम–2025 का उद्घाटन समारोह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)के अन्तर्गत कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए अपराजिता महिला समाज(AMS)द्वारा क्रिस्प भोपाल के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ एवं युवतियो के लिए असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के तहत कुल 20 महिलाओ एवं युवतियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।यह पहल ग्रामीण महिलाओ को स्वरोज़गार आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कृष्णा चट्टोपाध्याय अध्यक्षा—अपराजिता महिला समाज अन्य माननीय सदस्य एवं एमयूएनपीएल CSR टीम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान क्रिस्प प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण की रूपरेखा मॉड्यूल और कौशल आधारित पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।कृष्णा चट्टोपाध्याय ने कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्थानीय रोजगार के अवसरों को मजबूत करता है।फैशन डिजाइनिंग जैसे कौशल आजीविका के नए अवसर प्रदान कर महिलाओ को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाते है।उन्होने बताया कि तीन माह के इस प्रशिक्षण में कटिंग– स्टिचिंग डिजाइनिंग एम्ब्रॉयडरी मार्केट लिंकेज और उद्यमिता विकास से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।उद्घाटन के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो ने कहा कि ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षण से उन्हें नए रोजगार अवसर मिलेगे और वे अपने परिवार एवं समाज में सकारात्मक योगदान दे सकेगी।

यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल भारत–कुशल भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के दमदार प्रयासों से क्षेत्र की सूरत बदलने को तैयार

आधा दर्जन सड़के एक बड़ा पुल और कई महत्वपूर्ण मार्गो को मिली हरी झंडी

मुख्यमन्त्री से विशेष भेंट का बड़ा असर, डॉ.वाचस्पति ने दिलाई ऐतिहासिक स्वीकृतियाँ अब बारा में विकास की रफ्तार होगी दोगुनी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा बारा के लिए यह सप्ताह ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।क्षेत्र के लोकप्रिय और जन-जन के प्रिय बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की अथक मेहनत मजबूत इच्छाशक्ति और विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अब बड़े परिणाम के रूप में सामने आने लगी है। कुछ दिनों पूर्व जब बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बारा क्षेत्र की सड़को और आवागमन को लेकर गम्भीर समस्याओं को विस्तार से बताया तो मुख्यमंत्री ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए इन सभी मुद्दो को प्राथमिकता पर लिया।बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के प्रयासों का ही परिणाम है कि रूम इंटर कॉलेज तरसु का पूरा मार्ग बंधवा से देवखरिया मार्ग जारी से नेवढ़िया मार्ग कमला पंप से राम नेवाज तक का सम्पूर्ण मार्ग तथा प्रतापपुर बुंदेला नाले पर पुल एवं मार्ग—इन सभी पर टेंडर की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इन पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। 

यह सड़के वर्षो से बदहाल स्थिति में थी और क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी।लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बारा क्षेत्र की आधा दर्जन सड़कों के साथ-साथ प्रतापपुर में बुंदेला नाले पर बनने वाला यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास के नए द्वार खोलेगा। गांवों से शहर तक की दूरी कम होगी स्कूल अस्पताल और बाज़ारो तक पहुंच आसान होगी और बरसात के दिनो में लोगों को होने वाली भारी परेशानी खत्म हो जाएगी।इसी के साथ एक और बड़ी स्वीकृति मिली है विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि वर्षो से उपेक्षा झेल रहे और टूट-फ़ूट की हालत में पड़े नीबी से लालापुर मार्ग का टेंडर भी जारी हो चुका है।

यह उपलब्धि केवल और केवल बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उनके द्वारा उठाई गई समस्याओ को न सिर्फ सुना गया, बल्कि तत्काल प्रभाव से स्वीकृति भी दे दी गई।क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि विधायक डॉ. वाचस्पति बारा के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं और यही वजह है कि आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओ को नया जीवन मिला है।स्थानीय जनता इस बात को खुले दिल से मानती है कि बारा के विकास की जो मजबूत नींव आज डाली जा रही है वह बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की सक्रिय सोच दूरदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है।

विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद (श्यामू)ने कहा कि अब जब इतने बड़े स्तर पर सड़क और पुल निर्माण शुरू होने जा रहा है तो निश्चित ही आने वाले महीनों में बारा क्षेत्र का नक्शा बदला हुआ दिखाई देगा।लोगो की वर्षो पुरानी मांगें पूरी होंगी और क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।

98 वर्षीय शिक्षाविद् प्रेम शंकर खरे ने मृत्यु के बाद किया देहदान—मेडिकल कॉलेज में मिला 107वाँ देहदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में गुरुवार को देहदान अभियान के तहत 107वाँ देहदान प्राप्त हुआ।यह देहदान शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद् अग्रसेन इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे (98 वर्ष) द्वारा किया गया जिनका निधन 20 नवम्बर को सुबह 6 बजे मीरापुर स्थित उनके आवास पर हुआ।स्वर्गीय खरे जीवनभर शिक्षा समाज सेवा और वैदिक साहित्य से जुड़े रहे। उन्नत विचारो सरल व्यक्तित्व और नैतिक जीवन के कारण वे शहर की शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों में आदर्श माने जाते थे।98 वर्ष की उम्र में भी वे लेखन अध्ययन और वैदिक विमर्श में सक्रिय थे।उनके परिवार विशेषकर पुत्र दीपक खरे ने मानव कल्याण की भावना से देहदान का निर्णय लेते हुए मेडिकल कॉलेज को सूचित किया।

 एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा पाण्डेय के निर्देशन में पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. निषा सिंह डॉ.ममता आनंद जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र भी उपस्थित रहे।

डॉ.कृष्णा पाण्डेय ने बताया कि—स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे का देहदान मेडिकल शिक्षा और मानवता की सेवा के प्रति असाधारण समर्पण का उदाहरण है। ऐसी प्रेरक पहल चिकित्सा विद्यार्थियो के लिए अत्यंत उपयोगी और समाज के लिए मार्गदर्शक है।मेडिकल कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को नमन करते हुए संवेदना व्यक्त की तथा समाज से अधिक से अधिक लोग देहदान के प्रति जागरूक होने की अपील की।

भारत की जनगणना-2027 के प्रथम चरण-मकान सूचीकरण एवं मकानो की गणना के पूर्व परीक्षण

प्रयागराज।20नवम्बर दिन वृहस्पतिवार को शीतल वर्मा (आई0ए0एस0)निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज नगर निगम के जोन 8 में प्री-टेस्ट कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रगणक एवं पर्यवेक्षको द्वारा सूचीबद्ध कुछ मकानों का दौरा किया तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे डेटा संग्रहण की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होने फील्ड में आ रही तकनीकी एवं प्रचालन सम्बन्धी समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

निदेशक ने प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर बल दिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड कार्य में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।निरीक्षण के दौरान राजीव शुक्ला अपर नगर आयुक्त सुदर्शन चन्द्रा जोनल अधिकारी (जोन 8)चार्ज अधिकारी एस. एस.शर्मा संयुक्त निदेशक हेमन्त वर्मा उप निदेशक तथा रितुल कमल जनगणना निदेशालय उपस्थित रहे ।