मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला में श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत यातायात प्रबन्धन एवं पार्किग स्थलो सभी व्य
पार्किंग स्थलो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश।
ट्रैफिक प्रबन्धन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटों का भ्रमण कर लिया जायजा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में आगामी माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई एवं माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबन्धन योजना पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद के द्वारा उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियो को प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियों और महाकुम्भ-2025 एवं पूर्व में आयोजित माघ मेलो में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के साथ बनाये गये पार्किग स्थलों एवं वहां की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मेला क्षेत्र में आने वाले मुख्य मार्गो पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं पार्किंग स्थलों से मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनो पर किन रास्तों से लाया जाएगा तथा भीड़ के अनुसार टैफिक डायवर्जन प्लान पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।बैठक में जौनपुर वाराणसी मिर्जापुर रीवा कानपुर लखनऊ एवं प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनो को किन किन रूटों से जनपद में प्रवेश कराया जाये जिससे श्रद्धालुओ को कम से कम चलना पड़े तथा लोगो को वाहनों की पार्किंग करने में भी कोई असुविधा न हो के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित सभी सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी)के द्वारा उनके क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किग स्थलों की वाहन पार्किग क्षमता तथा किस पार्किंग स्थल पर किन-किन व्यवस्थाओ की आवश्यकता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी पार्किंग स्थलों पर लेवलिंग का कार्य, झाड़ियों की साफ-सफाई बैरिकेटिंग अथवा ट्रेन्च की खुदाई पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था रैम्प शौचालय सीसीटीवी कैमरा साइनेज पार्किग स्थलो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले रास्तों को ठीक कराये जाने एवं उनपर आवश्यकतानुसार चकर्ड प्लेट बिछायें जाने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाये समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।बैठक में पुलिस आयुक्त ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु क्या-क्या आवश्यकता है की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि माघ मेला समाप्ति तक सम्बंधित पार्किंग स्थलो की पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सम्बंधित सहायक पुलिस आयुक्त की ही रहेगी और वहीं प्रभारी रहेगे।इसलिए सभी व्यवस्थायें समय से अवश्य सुनिश्चित करा ले।उन्होंने लोगो को मेला क्षेत्र में स्थित पार्किंग स्थलों के बारे में स्पष्ट जानकारी हो सके इसके लिए प्रमुख लोकेशनों पर साइनेज लगाये जाने के लिए कहा है।बैठक से पूर्व मण्डलायुक्त पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी अपर पुलिस आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत नैनी क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग स्थलो एवं सभी रूटो का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान मिर्जापुर व रीवा रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के दृष्टिगत किन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था हो तथा यमुनापार क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन हेतु रूट प्लान के बारे में चर्चा की गयी।इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम साईं सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।








36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k