पति और दोस्तों ने मिलकर किया महिला के साथ अनैतिक कृत्य, FIR दर्ज

लखनऊ । यूपी की राजधानी में एक महिला के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी का मामला सामने आया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने ही पति पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसने स्थानीय पुलिस से लेकर इलाके के लोगों तक को हिलाकर रख दिया है। महिला का कहना है कि उसका पति न केवल दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करता था, बल्कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दोस्तों के साथ अनैतिक कार्य करवाने तक पहुंच गया। शादी के चंद दिनों पर पति का असली चेहरा आ गया सामने पीड़िता के अनुसार, 14 अक्तूबर 2022 को उसका निकाह हरदोई रोड स्थित अंधे की चौकी के पास रहने वाले एक व्यापारी से हुआ था। शादी के चंद दिनों बाद ही पति का असली चेहरा सामने आने लगा। आरोप है कि पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। विरोध करने पर कभी शराब के नशे में बुरी तरह पिटाई, तो कभी घंटों भूखा रखने जैसे अमानवीय अत्याचार किए जाने लगे। दोस्तों से कराया दरिंदगी फिर बनाई वीडियो महिला ने बताया कि एक दिन पति घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई। इसी दौरान पति ने अपने दो दोस्तों को घर बुलाया और बेहोशी की हालत में उनके साथ अनैतिक कार्य करवाया। आरोप है कि इस दरिंदगी की वीडियो और फोटो भी बनाई गईं। विरोध करने पर पीटा, प्रताड़ना से परेशान होकर चली गई मायके होश में आने पर जब पीड़िता ने विरोध किया, तो पति और भी ज्यादा बेरहम हो गया। कथित तौर पर उसने न केवल उसे पीटा, बल्कि धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो बनाई गई अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता के मुताबिक, बढ़ती प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके चली गई। इसी बीच उसे पता चला कि आरोपी पति ने उनका मकान भी बेच दिया। जब उसने विरोध किया, तो पति ने धमकी को अंजाम देते हुए उसकी निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, जिससे पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो वजीरगंज थाने में पति सहित उसके दोस्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश जारी है। तकनीकी साक्ष्य व अन्य प्रमाण जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्य मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
19th जंबूरी में हाई-टेक सुरक्षा घेरा, लखनऊ पुलिस पूरी तरह अलर्ट

लखनऊ। राजधानी में आयोजित होने वाले 19th नेशनल जंबूरी के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्थागत तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मार्गदर्शन में दक्षिणी जोन व यूपी-112 की संयुक्त टीमें पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में जुटी हैं। अधिकारियों ने बताया कि जंबूरी में आने वाले बच्चों, स्काउट्स, प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। 23 से 29 नंवबर तक थाना पीजीआई क्षेत्रांतर्गत स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउण्ड, वृंदावन योजना सेक्टर-15 में भारत स्काउट एवं गाइड के डायमंड जुबली जम्बूरी की 19वीं राष्ट्रीय जम्बोरी का भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। दो विशेष चौकियां महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई आयोजन स्थल डिफेंस पर 01 अस्थायी पुलिस थाना और 08 पुलिस चौकियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें दो विशेष चौकियाँ महिला सुरक्षा के लिए बनाई गई हैं। पूरे परिसर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से लैस एक आधुनिक कंट्रोल रूम 24 घंटे गतिविधियों की निगरानी करेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 4 फायर स्टेशन और 2 डेडीकेटेड PRV वाहन गश्त पर रहेंगे। ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी 200 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जबकि सुरक्षा जांच के लिए 90 LIU कर्मी भी सक्रिय रहेंगे। जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा की तैयारी पूरी जंबूरी में बच्चों और युवाओं से पुलिस का सकारात्मक और संवेदनशील संवाद सुनिश्चित करने के लिए सभी तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई। यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में ग्रूमिंग, बॉडी लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल और व्यवहारिक संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण दिया गया।लखनऊ पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की ट्रेनिंग और तकनीकी कार्यशालाएँ आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि पुलिस की छवि अधिक संवेदनशील और प्रोफेशनल बन सके। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जंबूरी के सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है।
यातायात नियम तोड़ने पर लगातार कार्रवाई, 2435 ई-चालान
लखनऊ। राजधानी में यातायात माह 2025 के दौरान नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। शहर में तैनात यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक प्रतिदिन लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। गुरुवार को यातायात पुलिस ने अलग-अलग चौराहों और तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें कुल 2435 ई-चालान किए गए। 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने पर चालान कार्रवाई के दौरान 1278 लोगों को बिना हेल्मेट, 235 को नो-पार्किंग नियम तोड़ने, 79 को दोषपूर्ण नंबर प्लेट, 29 को बिना बीमा, 56 को रॉन्ग साइड चलने और 197 दोपहिया चालकों को तीन सवारी बैठाने पर चालान किया गया।पुलिस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। साथ ही अपील की कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस का सहयोग करें।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने वाराणसी में अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

—शहरी सेवाओं में सुधार पर जोर *सफाई व्यवस्था को स्मार्ट सिटी मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश* *पेयजल और जलनिकासी व्यवस्था में तेजी लाने के कड़े निर्देश* *जनहित के कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं : एके शर्मा* लखनऊ । नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने सर्किट हाउस, वाराणसी में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर में चल रहे सफाई कार्यों, पेयजल आपूर्ति, जलनिकासी व्यवस्था तथा नगर निगम की विभिन्न शहरी परियोजनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। मंत्री श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि वाराणसी एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए यहां की व्यवस्था आदर्श और अनुकरणीय होनी चाहिए। बैठक में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का स्तर उच्चतम मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कचरा संग्रहण, डोर-टू-डोर कलेक्शन, नालियों की नियमित सफाई, कचरा निस्तारण एवं कूड़ाघरों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज सुधार, पाइपलाइन मरम्मत, ओवरहेड टैंकों की सफाई और ट्यूबवेलों की कार्यशीलता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए।जलनिकासी व्यवस्था पर मंत्री ने कहा कि सभी नालों की पूरी सफाई, पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत, जाम लाइनों की पहचान और जलभराव वाले इलाकों में स्थायी समाधान की दिशा में कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की समस्या किसी भी स्थिति में न उत्पन्न हो और यदि कहीं शिकायत आए तो तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए। जनहित से जुड़े कार्यों पर बोलते हुए एके शर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी अधिकारी फील्ड में सक्रिय रहकर शहरी सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने भदोही में यूनिटी मार्च का नेतृत्व किया

* सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से अर्पित लॉन तक निकला विराट एकता मार्च * जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी * सरदार पटेल न होते तो भारत का इतिहास और भूगोल कुछ और होता: एके शर्मा लखनऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही जनपद के प्रभारी मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य यूनिटी मार्च में प्रतिभाग किया। यह मार्च विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर अर्पित लॉन तक अत्यंत उल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, समरसता और अखंडता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करना था।मार्च में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंत्री श्री शर्मा ने स्वयं मार्च के दौरान प्रतिभागियों से संवाद किया और सभी को एकता एवं राष्ट्रहित के लिए निरंतर योगदान करने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मंत्री ए. के. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय सरदार पटेल की संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और अदम्य साहस ने भारत की स्वतंत्रता में नई ऊर्जा का संचार किया। स्वतंत्रता के बाद लगभग 565 रियासतों को एकजुट कर भारत का राजनीतिक एकीकरण करना विश्व इतिहास की अद्वितीय उपलब्धि है, जो उनके लौह इच्छाशक्ति का परिणाम था।मंत्री श्री शर्मा ने कहा, “यदि सरदार पटेल नहीं होते तो भारत का इतिहास और भूगोल निश्चित ही आज अलग होता। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधकर आधुनिक भारत की नींव रखी। उनकी कर्मनिष्ठा, ईमानदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि की सोच आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। मंत्री श्री शर्मा ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की सामूहिक चेतना को जागृत करने और समाज के प्रत्येक वर्ग में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह एकता मार्च भदोही जनपद में सामाजिक समरसता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर उभरा है। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों, विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी सामूहिक भावना और एकता के संकल्प से भदोही सहित पूरा प्रदेश और मजबूत होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाली पीढ़ियाँ सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे, पूर्व सांसद से गोरखनाथ पाण्डेय, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

डिजिटल अरेस्ट के झांसे में आए लखनऊ के रिटायर्ड अफसर व शिक्षक, साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों

लखनऊ । साइबर ठगों का नया तरीका सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड रेलवे अफसर और शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 30.57 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। ठगों ने खुद को एटीएस, क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़ितों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का झांसा दिया और जेल भेजने की धमकी देकर रकम वसूली। रेलवे से रिटायर्ड अफसर से 18 लाख रुपये की ठगी आलमबाग के गीतानगर निवासी रिटायर्ड रेलवे अफसर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 9 नवंबर को उन्हें अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके आधार कार्ड से एचडीएफसी बैंक में खाता खुला है, जिसमें आतंकी धनराशि का आदान-प्रदान हो रहा है। झांसे में आकर तेज बहादुर ने ठगों से बात करना शुरू किया।ठगों ने उन्हें चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा। हर दो घंटे में अपडेट लेने के बाद अगले दिन बयान देने के लिए मुंबई एटीएस के कार्यालय आने के लिए कहा और फिर फोन पर झांसा देकर तेज बहादुर के पत्नी के खाते में 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। अगले दिन चार लाख रुपये और हड़प लिए। बैंक द्वारा संदेह जताने पर परिवार को जानकारी मिलने के बाद तेज बहादुर को ठगी का अहसास हुआ। शिक्षक से छह दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 12.57 लाख रुपये की ठगी राजाजीपुरम निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गया प्रसाद त्रिपाठी को सात नवंबर को अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एटीएस इंस्पेक्टर बताकर कहा कि उनका नाम पाकिस्तान के लिंक में आया है और जम्मू-कश्मीर में मामला दर्ज है। ठगों ने छह दिन तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर 12.57 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाए। साइबर क्राइम पुलिस ने की कार्रवाई साइबर क्राइम थाने के प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि गया प्रसाद के मामले में दो ठगों के खातों में 2.5 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए। तेज बहादुर की ठगी की रकम भी वापस दिलाने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। सावधानियां ,अपने खातों को सुरक्षित रखें अगर आपके बैंक में बड़ी रकम आती है, तो साइबर अपराधियों की नजर आपके खाते पर हो सकती है। ठग खुद को क्राइम ब्रांच, एटीएस या अन्य एजेंसियों का अधिकारी बताकर डराने का प्रयास करते हैं। आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग्स या हवाला में नाम जुड़ने की धमकी देकर पैसे वसूले जाते हैं। ऐसे कॉल आने पर परिवार और नज़दीकी लोगों को तुरंत जानकारी दें, खाते की जानकारी साझा न करें और कोई रकम ट्रांसफर न करें। शिकायत कैसे करें साइबर ठगी की घटना पर शिकायत साइबर क्राइम थाने, साइबर सेल, लोकल पुलिस स्टेशन, टोल फ्री नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है।
लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला से चेन स्नेचिंग

लखनऊ । राजधानी सआदतगंज थाना क्षेत्र में देर रात चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। कानपुर KDA कॉलोनी से आईं महिला सायदा खातून के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना हयात हॉस्पिटल के बगल वाली गली, कटरा वीजन बेग चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है। बाइक सवार पीछे से आकर महिला के गले से खींच ली चेन महिला अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ आई थीं। रात करीब 11:30 बजे जब वह गली से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने झटके से चेन छीन ली। घटना के बाद महिला सदमे में आ गईं और स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ आसपास के लोगों के बयान लिए। बदमाशों को पकड़ने के लिए खंगाली जा रही सीसीटीवी कैमरों से फुटेज थाने और चौकी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरों की तलाश की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। सआदतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चेन छीनने वाले बदमाशों की खोजबीन जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
पर्यटन मंत्री आवास के पास मां-बेटे ने  सुसाइड करने का किया प्रयास, मचा हड़कंप
लखनऊ । राजधानी में खुदकुशी करने वाले आये दिन लखनऊ पहुंच रहे है। बुधवार को मथुरा से पहुंचे मां और बेटे ने पर्यटन मंत्री आवास के पास आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। चूंकि दोनों जहर खाने के बाद सड़क पर तड़प रहे थे। यह देखकर वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मियों व राहगीरों के होश उड़ गए और फौरन पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने दोनों को सिबल अस्पताल में कराया भर्ती

आज सुबह लगभग 11:30 बजे, राधारानी टाउनशिप, बरसाना की निवासी  मुनेश सिंह (55 वर्ष) और उनके पुत्र बलजीत सिंह (38 वर्ष) ने कथित प्लॉट विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।मौके पर स्थिति गंभीर होने लगी, जिससे पुलिस को सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज बंदरिया बाग, उप निरीक्षक आदित्य सिंह, मय पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मथुरा जनपद का मामला, प्लॉट पर कब्जा को लेकर है परेशान

जानकारी के अनुसार, विवाद मथुरा में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार कर चुकी है लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से लंबे समय तक मानसिक तनाव और न्याय न मिलने की भावना के कारण मां-बेटे ने यह गंभीर कदम उठाया।जनपद मथुरा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिवार को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है। परिजनों को भी फोन करके सूचित कर दिया गया है।
लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।