एसडीएम बारा व किसानो के बीच हुई तीखी नोक झोक।
![]()
जल जीवन मिशन योजना में सरकार नही दे रही बजट।
अधिशाषी अभियंता ने सरकार से बजट न मिलने को कार्य के धीमी प्रगति को बताया बड़ा कारण।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।घूरपुर थानान्तर्गत गौहनियां बाई पास पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (किसान)के अनिश्चित कालीन सत्याग्रह में पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को किसानो के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे किसानो ने नाराजगी जाहिर की एवं एसडीएम को ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया।उसके बाद एसडीएम व किसानो के बीच तीखी नोक झोक हुई।बाद में एसडीएम वापस आई और प्रार्थनापत्र व ज्ञापन मांगने लगी तो कुछ पीड़ित किसानो ने शिकायत पत्र की फोटो कॉपी उन्हे पकड़ा दिया।इसके बाद एसडीएम बिना किसानो की बात सुने ही डीएम कार्यालय में मीटिंग के बहाने सत्याग्रह स्थल से निकल गयी।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान)के पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा का व्यवहार आम आदमी के प्रति ठीक नही।पूरा बारा प्रशासन सरकार विरोधी कार्य कर रहा है।सत्याग्रह पर बैठे किसानो ने बारा तहसील के दो नायब तहसीलदारो पर सरकार विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते इन्हे बारा से हटाने की मांग की।एसडीएम के जाने के बाद नायब तहसीलदार विजय कुमार आन्दोलन स्थल पर पहुंचे और कहा कि कल फिर किसानो से वार्ता करेगे।वही जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप पर सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे अधिशाषी अभियन्ता जल निगम(ग्रामीण)प्रवीण कुट्टी ने बताया कि हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य बजट के अभाव में ठप पड़ा है।पिछले कुछ महीने से कोई कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है।प्रयागराज मंडल के आयुक्त ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशाषी निदेशक डॉक्टर राजेश शेखर को पत्र लिखकर सरकार से जल जीवन मिशन के कार्य के लिये बजट आवंटित करने की मांग की है।इसके जवाब में अधिशाषी निदेशक ने धनराशि उपलब्ध न होने के कारण फर्मो के बिलो का भुगतान किया जाना संभव नही।वही अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन योजना के धीमी प्रगति के लिये पूरी तरह से सरकार से धनराशि उपलब्ध न कराने को प्रमुख कारण माना।अधिशाषी अभियन्ता से वार्ता के बाद भारतीय किसान यूनियन (किसान)ने लखनऊ तक जाने का निर्णय लिया और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल जीवन योजना को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग करने का निर्णय लिया।मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी व मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक सत्याग्रह आन्दोलन चलेगा।आज सत्याग्रह आन्दोलन में मण्डल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला महासचिव प्रतिमा सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत बहादुर बिन्द जिला उपाध्यक्ष ज्ञानचन्द आदिवासी उपाध्यक्ष मनदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अरुण सिंह संतोष निषाद मीडिया प्रभारी रमाकांत निषाद ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा मेजा मंजू भारतीया अखिलेश सिंह पटेल इंद्रजीत सिंह पटेल कमलेश आदिवासी पवन आदिवासी रामकिशुन आदिवासी बलराम बंसल कल्पना पटेल मीरा पटेल निकिता आदिवासी रितेश सिंह मिथिलेश सिंह पटेल रणवीर सिंह बलराम बंसल नरेन्द्र बंसल निकिता आदिवासी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।





3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k