एसडीएम बारा व किसानो के बीच हुई तीखी नोक झोक।

जल जीवन मिशन योजना में सरकार नही दे रही बजट।

अधिशाषी अभियंता ने सरकार से बजट न मिलने को कार्य के धीमी प्रगति को बताया बड़ा कारण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।घूरपुर थानान्तर्गत गौहनियां बाई पास पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (किसान)के अनिश्चित कालीन सत्याग्रह में पहुंची एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम को किसानो के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा।पिछले तीन दिन से धरने पर बैठे किसानो ने नाराजगी जाहिर की एवं एसडीएम को ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया।उसके बाद एसडीएम व किसानो के बीच तीखी नोक झोक हुई।बाद में एसडीएम वापस आई और प्रार्थनापत्र व ज्ञापन मांगने लगी तो कुछ पीड़ित किसानो ने शिकायत पत्र की फोटो कॉपी उन्हे पकड़ा दिया।इसके बाद एसडीएम बिना किसानो की बात सुने ही डीएम कार्यालय में मीटिंग के बहाने सत्याग्रह स्थल से निकल गयी।सत्याग्रह आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान)के पूर्वाचल प्रभारी राजीव चन्देल ने कहा कि एसडीएम बारा का व्यवहार आम आदमी के प्रति ठीक नही।पूरा बारा प्रशासन सरकार विरोधी कार्य कर रहा है।सत्याग्रह पर बैठे किसानो ने बारा तहसील के दो नायब तहसीलदारो पर सरकार विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते इन्हे बारा से हटाने की मांग की।एसडीएम के जाने के बाद नायब तहसीलदार विजय कुमार आन्दोलन स्थल पर पहुंचे और कहा कि कल फिर किसानो से वार्ता करेगे।वही जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप पर सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे अधिशाषी अभियन्ता जल निगम(ग्रामीण)प्रवीण कुट्टी ने बताया कि हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य बजट के अभाव में ठप पड़ा है।पिछले कुछ महीने से कोई कार्य आगे नही बढ़ पा रहा है।प्रयागराज मंडल के आयुक्त ने राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशाषी निदेशक डॉक्टर राजेश शेखर को पत्र लिखकर सरकार से जल जीवन मिशन के कार्य के लिये बजट आवंटित करने की मांग की है।इसके जवाब में अधिशाषी निदेशक ने धनराशि उपलब्ध न होने के कारण फर्मो के बिलो का भुगतान किया जाना संभव नही।वही अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन योजना के धीमी प्रगति के लिये पूरी तरह से सरकार से धनराशि उपलब्ध न कराने को प्रमुख कारण माना।अधिशाषी अभियन्ता से वार्ता के बाद भारतीय किसान यूनियन (किसान)ने लखनऊ तक जाने का निर्णय लिया और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल जीवन योजना को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग करने का निर्णय लिया।मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी व मण्डल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही हो जाती तब तक सत्याग्रह आन्दोलन चलेगा।आज सत्याग्रह आन्दोलन में मण्डल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला महासचिव प्रतिमा सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बसंत बहादुर बिन्द जिला उपाध्यक्ष ज्ञानचन्द आदिवासी उपाध्यक्ष मनदीप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अरुण सिंह संतोष निषाद मीडिया प्रभारी रमाकांत निषाद ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा मेजा मंजू भारतीया अखिलेश सिंह पटेल इंद्रजीत सिंह पटेल कमलेश आदिवासी पवन आदिवासी रामकिशुन आदिवासी बलराम बंसल कल्पना पटेल मीरा पटेल निकिता आदिवासी रितेश सिंह मिथिलेश सिंह पटेल रणवीर सिंह बलराम बंसल नरेन्द्र बंसल निकिता आदिवासी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम–2025 का उद्घाटन समारोह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)के अन्तर्गत कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए अपराजिता महिला समाज(AMS)द्वारा क्रिस्प भोपाल के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ एवं युवतियो के लिए असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के तहत कुल 20 महिलाओ एवं युवतियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।यह पहल ग्रामीण महिलाओ को स्वरोज़गार आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कृष्णा चट्टोपाध्याय अध्यक्षा—अपराजिता महिला समाज अन्य माननीय सदस्य एवं एमयूएनपीएल CSR टीम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान क्रिस्प प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण की रूपरेखा मॉड्यूल और कौशल आधारित पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।कृष्णा चट्टोपाध्याय ने कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्थानीय रोजगार के अवसरों को मजबूत करता है।फैशन डिजाइनिंग जैसे कौशल आजीविका के नए अवसर प्रदान कर महिलाओ को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाते है।उन्होने बताया कि तीन माह के इस प्रशिक्षण में कटिंग– स्टिचिंग डिजाइनिंग एम्ब्रॉयडरी मार्केट लिंकेज और उद्यमिता विकास से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।उद्घाटन के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो ने कहा कि ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षण से उन्हें नए रोजगार अवसर मिलेगे और वे अपने परिवार एवं समाज में सकारात्मक योगदान दे सकेगी।

यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल भारत–कुशल भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के दमदार प्रयासों से क्षेत्र की सूरत बदलने को तैयार

आधा दर्जन सड़के एक बड़ा पुल और कई महत्वपूर्ण मार्गो को मिली हरी झंडी

मुख्यमन्त्री से विशेष भेंट का बड़ा असर, डॉ.वाचस्पति ने दिलाई ऐतिहासिक स्वीकृतियाँ अब बारा में विकास की रफ्तार होगी दोगुनी

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा बारा के लिए यह सप्ताह ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।क्षेत्र के लोकप्रिय और जन-जन के प्रिय बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की अथक मेहनत मजबूत इच्छाशक्ति और विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अब बड़े परिणाम के रूप में सामने आने लगी है। कुछ दिनों पूर्व जब बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बारा क्षेत्र की सड़को और आवागमन को लेकर गम्भीर समस्याओं को विस्तार से बताया तो मुख्यमंत्री ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए इन सभी मुद्दो को प्राथमिकता पर लिया।बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के प्रयासों का ही परिणाम है कि रूम इंटर कॉलेज तरसु का पूरा मार्ग बंधवा से देवखरिया मार्ग जारी से नेवढ़िया मार्ग कमला पंप से राम नेवाज तक का सम्पूर्ण मार्ग तथा प्रतापपुर बुंदेला नाले पर पुल एवं मार्ग—इन सभी पर टेंडर की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इन पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। 

यह सड़के वर्षो से बदहाल स्थिति में थी और क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी।लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बारा क्षेत्र की आधा दर्जन सड़कों के साथ-साथ प्रतापपुर में बुंदेला नाले पर बनने वाला यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास के नए द्वार खोलेगा। गांवों से शहर तक की दूरी कम होगी स्कूल अस्पताल और बाज़ारो तक पहुंच आसान होगी और बरसात के दिनो में लोगों को होने वाली भारी परेशानी खत्म हो जाएगी।इसी के साथ एक और बड़ी स्वीकृति मिली है विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि वर्षो से उपेक्षा झेल रहे और टूट-फ़ूट की हालत में पड़े नीबी से लालापुर मार्ग का टेंडर भी जारी हो चुका है।

यह उपलब्धि केवल और केवल बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उनके द्वारा उठाई गई समस्याओ को न सिर्फ सुना गया, बल्कि तत्काल प्रभाव से स्वीकृति भी दे दी गई।क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि विधायक डॉ. वाचस्पति बारा के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं और यही वजह है कि आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओ को नया जीवन मिला है।स्थानीय जनता इस बात को खुले दिल से मानती है कि बारा के विकास की जो मजबूत नींव आज डाली जा रही है वह बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की सक्रिय सोच दूरदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है।

विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद (श्यामू)ने कहा कि अब जब इतने बड़े स्तर पर सड़क और पुल निर्माण शुरू होने जा रहा है तो निश्चित ही आने वाले महीनों में बारा क्षेत्र का नक्शा बदला हुआ दिखाई देगा।लोगो की वर्षो पुरानी मांगें पूरी होंगी और क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।

98 वर्षीय शिक्षाविद् प्रेम शंकर खरे ने मृत्यु के बाद किया देहदान—मेडिकल कॉलेज में मिला 107वाँ देहदान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में गुरुवार को देहदान अभियान के तहत 107वाँ देहदान प्राप्त हुआ।यह देहदान शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद् अग्रसेन इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे (98 वर्ष) द्वारा किया गया जिनका निधन 20 नवम्बर को सुबह 6 बजे मीरापुर स्थित उनके आवास पर हुआ।स्वर्गीय खरे जीवनभर शिक्षा समाज सेवा और वैदिक साहित्य से जुड़े रहे। उन्नत विचारो सरल व्यक्तित्व और नैतिक जीवन के कारण वे शहर की शैक्षिक व सामाजिक गतिविधियों में आदर्श माने जाते थे।98 वर्ष की उम्र में भी वे लेखन अध्ययन और वैदिक विमर्श में सक्रिय थे।उनके परिवार विशेषकर पुत्र दीपक खरे ने मानव कल्याण की भावना से देहदान का निर्णय लेते हुए मेडिकल कॉलेज को सूचित किया।

 एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा पाण्डेय के निर्देशन में पूरा मेडिकल कॉलेज परिवार उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक ग्रहण किया। इस दौरान डॉ. निषा सिंह डॉ.ममता आनंद जूनियर डॉक्टर और मेडिकल छात्र भी उपस्थित रहे।

डॉ.कृष्णा पाण्डेय ने बताया कि—स्वर्गीय प्रेम शंकर खरे का देहदान मेडिकल शिक्षा और मानवता की सेवा के प्रति असाधारण समर्पण का उदाहरण है। ऐसी प्रेरक पहल चिकित्सा विद्यार्थियो के लिए अत्यंत उपयोगी और समाज के लिए मार्गदर्शक है।मेडिकल कॉलेज परिवार ने उनके योगदान को नमन करते हुए संवेदना व्यक्त की तथा समाज से अधिक से अधिक लोग देहदान के प्रति जागरूक होने की अपील की।

भारत की जनगणना-2027 के प्रथम चरण-मकान सूचीकरण एवं मकानो की गणना के पूर्व परीक्षण

प्रयागराज।20नवम्बर दिन वृहस्पतिवार को शीतल वर्मा (आई0ए0एस0)निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश ने प्रयागराज नगर निगम के जोन 8 में प्री-टेस्ट कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण कर प्रगणक एवं पर्यवेक्षको द्वारा सूचीबद्ध कुछ मकानों का दौरा किया तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से किए जा रहे डेटा संग्रहण की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होने फील्ड में आ रही तकनीकी एवं प्रचालन सम्बन्धी समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

निदेशक ने प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने पर बल दिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को फील्ड कार्य में आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए।निरीक्षण के दौरान राजीव शुक्ला अपर नगर आयुक्त सुदर्शन चन्द्रा जोनल अधिकारी (जोन 8)चार्ज अधिकारी एस. एस.शर्मा संयुक्त निदेशक हेमन्त वर्मा उप निदेशक तथा रितुल कमल जनगणना निदेशालय उपस्थित रहे ।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियो एवं वरिष्ठ अधिकारियो के साथ जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रभारी मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनप्रतिनिधियो एवं वरिष्ठ अधिकारियो के साथ जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियो ने अपने-अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न जनसमस्याओ एवं कराये जाने वाले आवश्यक कार्यो से अवगत कराते हुए उनपर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा।बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा हण्डिया व मऊआइमा मार्ग पर रोड लाइट की क्रियाशीलता नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रो में भवनों के नक्सा बनवाये जाने के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किए जाने मतदाता सूची के चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में वितरण व कलेक्शन की कार्यवाही में और तेजी लाये जाने झूंसी सहित विभिन्न क्षेत्रो में अतिक्रमण हटाये जाने जमीनो के अवैध कब्जे हटाये जाने जगराम चौराहे से लक्ष्मी चौराहे तक नई सीवर लाइन तथा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराये जाने, जल जीवन मिशन के तहत पुरानी टंकियो को पुनः संचालित किए जाने तेलियरगंज से आगे द्रोपदी घाट तक रिवर फ्रंट रोड के अवशेष कार्य को पूर्ण कराये जाने फौव्वारा चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराने मलाकहरहर से लालगोपालगंज तक एनएचआई के द्वारा बनायी गयी सड़क के किनारे नालियो के निर्माण के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराये जाने सोरांव में एक बड़ा स्टेडियम बनाये जाने कोरांव में खराब हुई सड़को के मरम्मतीकरण किसानों के धान की खरीद हेतु धान क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत धान की खरीद करने सहित अन्य विषय रखे गये जिसपर मंत्री ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को जनप्रतिनिधियो के द्वारा उठाये गये विषयो को गम्भीरता से लेते हुए उसपर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।बैठक में उपस्थित पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह के द्वारा मंत्री एवं जनप्रतिनिधियो को बैठक में रखे गये विषयो पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया गया।इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक कोरांव राजमणि कोल विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेई विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव भाजपा जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय प्रयागराज एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा 40वां अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन किया गया।उक्त मैराथन का शुभारम्भ।आनन्द भवन प्रयागराज से प्रातः 6.30 बजे सौम्या अग्रवाल आई०ए०एस० आयुक्त प्रयागराज मण्डल प्रयागराज एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण डा० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० लखनऊ के कर कमलो द्वारा मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट प्रयागराज श्याम बाबू गुप्ता वरिष्ठ खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता अर्जुन एवार्डी प्रमोद तिवारी लक्ष्मण एवार्डी चन्द्रोदय नारायण सिंह लक्ष्मण एवार्डी एवं जितेन्द्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी मेरठ आले हैदर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय कीडाधिकारी अयोध्या विमला सिंह क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी वाराणसी सुनील कुमार भारती कीड़ाधिकारी फतेहपुर अरविन्द कुमार सोनकर कीड़ाधिकारी चित्रकूट राहुल चोपडा क्रीड़ाधिकारी सहानपुर रूस्तम खॉन मैराथन प्रवेक्षक पूनमलताराज कीडाधिकारी प्रतापगढ़ तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर जगत तारण गर्ल्स इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी प्रयागराज ज्वाला देवी बालिका इण्टर कालेज ममफोर्डगंज प्रयागराज एवं आर्य कन्या इन्टर कालेज प्रयागराज की बालिकाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन के पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया गया जिनका विवरण निम्नवत है।

नगर निगम प्रयागराज द्वारा विश्व शौचालय दिवस–क्लीन टॉयलेट अभियान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट अभियान के अन्तर्गत जोन 08 स्थित झूंसी पुलिस चौकी प्रयागराज में नव निर्मित आकांक्षी शौचालय का विधिवत लोकार्पण महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पार्षद अनिल यादव(घुन्नू)की गरिमामयी उपस्थिति रही।लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि—स्वच्छ सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय रोटी कपड़ा और मकान की भांति प्रत्येक नागरिक की मूलभूत आवश्यकता है।नगर निगम प्रयागराज नागरिक सुविधाओ के विस्तार हेतु पूर्णतःसंकल्पित है और स्वच्छता सेवाओ की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार के लिए कटिबद्ध है।

शहर भर के शौचालयो का कायाकल्प-महापौर

क्लीन टॉयलेट अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में स्थित चिन्हित सार्वजनिक शौचालयो का व्यापक कायाकल्प किया गया।

इस दौरान—शौचालय परिसरो की मरम्मत समुचित सफाई एवं पेंटिंग.परिसर का सौन्दर्यीकरण

मालाओ फूलो एवं रंगोली के माध्यम से स्वागत-सज्जा

उपयोगकर्ताओ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सूचना सामग्री का प्रदर्शन जैसी गतिविधियां संचालित की गई।

महिलाओ के लिए पिंक शौचालयो में विशेष व्यवस्थाएं।महिलाओ की सुविधा गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा निर्मित पिंक शौचालयो में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है

शिशु-देखभाल हेतु बेबी केयर सुविधा

माहवारी के दौरान आकस्मिक आवश्यकता हेतु सेनेटरी पैड उपलब्धता

सेनेटरी पैड निस्तारण (डिस्ट्रॉयल)मशीन

फीडबैक मशीन से उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया संग्रह

शौचालय उपयोग संबंधी निर्देश बोर्ड

हैंडवॉश तौलिया एवं हैंड ड्रायर की उपलब्धता

सुरक्षा एवं अनुशासन हेतु पिंक शौचालयों में महिला शौचालय प्रहरी

सार्वजनिक स्थलो के पुरुष शौचालयो में शौचालय प्रहरी

ये व्यवस्थाएँ महिलाओ दिव्यांगजनो बच्चो तथा वरिष्ठ नागरिको को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करती हैं।ऊर्जा-संरक्षण एवं सुरक्षा प्रबंधन शौचालय परिसरो में—पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बिजली की निर्भरता कम करने हेतु सौर ऊर्जा आधारित उपकरण स्वच्छता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से नियमित निरीक्षण एवं निगरानी आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं दैनिक देखरेख की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई है।नगर निगम प्रयागराज का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो।क्लीन टॉयलेट अभियान इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है,जो स्वच्छता संवर्धन और शहरी गरिमा के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिको सहित नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपर पुलिस महानिदेशक एवं मण्डलायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में माघ मेले की यातायात प्रबंधन योजना की हुई बैठक।

सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने तथा स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारों का प्रयोग करने के सुझाव।

साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम करेगी इंस्पेक्शन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 में आए हुए श्रद्धालुओ के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज डॉ॰ संजीव गुप्ता तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें माघ मेले से सम्बंधित यातायात प्रबंधन योजना पार्किंग व्यवस्था साइनेज व्यवस्था तथा अन्य कॉन्टिजेंसी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में सर्वप्रथम मेला के अधिकारियो द्वारा सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को मेला के लेआउट एवं इस वर्ष बाढ़ के पानी के घटने के उपरांत अब तक उपलब्ध हुई भूमि तथा पूर्व में आयोजित मेलों में अपनाई गई यातायात प्रबंधन योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।इसके अतिरिक्त विभिन्न जनपदों से मेला क्षेत्र की ओर आ रहे मुख्य मार्गों पर प्रस्तावित पार्किंग स्थलों एवं मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को मुख्य स्नान पर्वों एवं अन्य दिनों पर किन रास्तों से लाया जाएगा उस पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस बार आने वाले स्नानार्थियो की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी घाटों पर नम्बरिंग करते हुए उनके मैप को गूगल से इंटीग्रेट कराने पर भी सहमति बनी है जिसके लिए मेला प्रशासन अब गूगल के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा।साथ ही स्नानघाटों एवं अन्य मुख्य स्थलों के चिन्हांकन हेतु गुब्बारो का भी प्रयोग किया जाएगा। साइनेज व्यवस्था को और बेहतर करने के दृष्टिगत मेला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम जनपद एवं मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का संयुक्त निरीक्षण कर साइन बोर्ड के डिजाइन एवं उनकी स्ट्रैटेजिक लोकेशन फाइनल करेगी।बैठक में आइजी प्रयागराज अजय कुमार मिश्रा पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिंदर कुमार एडिशनल कमिश्नर पुलिस डॉ अजय पाल मेला अधिकारी ऋषिराज नगरायुक्त सीलम साई तेजा अपर मेला अधिकारी दयानन्द प्रसाद समेत सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा संयुक्त निरीक्षण

ट्रैफिक प्रबंधन को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत बैठक के उपरांत सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मेला एवं आसपास के क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। सर्वप्रथम मेला कार्यालय से झूंसी रेलवे स्टेशन जाकर वहाँ पर आने वाली भीड़ के दृष्टिगत किस तरह की व्यवस्थाओं की आवश्यकता है उस पर चर्चा की गई।तत्पश्चात् अंदावां होते हुए टिकर माफ़ी आश्रम के सामने से छतनाग घाट तक जाकर यातायात प्रबन्धन योजना पर मंथन हुआ।

माघ मेला-2026 की तैयारियो को लेकर अधिकारियो ने किया व्यापक निरीक्षण.व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सफल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रयागराज प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन पुलिस आयुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)तथा जिलाधिकारी प्रयागराज संयुक्त रूप से मैदान में उतरते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।अधिकारियो का दल सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ यात्रियों की आवाजाही भीड़ प्रबंधन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

माघ मेला के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी रूट से पहुंचती है इसलिए अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।इसके बाद निरीक्षण दल अंदावा रिवर फ्रंट छतनाग- झूंसी और दारागंज क्षेत्रों में पहुँचा।इन स्थानो को मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण आवागमन बिंदुओं में शामिल किया गया है।अधिकारियो ने सड़क मार्ग बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था सूचना पट्ट आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता चौकसी व्यवस्था PAC/पुलिस बल की तैनाती तथा नदी तट पर सुरक्षा उपायो की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया।रिवर फ्रंट और संगम क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी मजबूत करने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और CCTV कैमरों को समय रहते क्रियाशील करने पर बल दिया। साथ ही आपदा प्रबन्धन टीमों की उपलब्धता जल पुलिस की सक्रियता और नाव संचालकों के पंजीकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।छतनाग और दारागंज क्षेत्रो में सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा माना गया।

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस से कहा कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही व्यवहारिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यातायात नगर आयुक्त सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागो को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने समन्वय मजबूत रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए।अधिकारियो ने कहा कि माघ मेला-2026 विश्व-स्तरीय आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटे हैं।