असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम–2025 का उद्घाटन समारोह।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नैगम सामाजिक दायित्व(CSR)के अन्तर्गत कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए अपराजिता महिला समाज(AMS)द्वारा क्रिस्प भोपाल के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ एवं युवतियो के लिए असिस्टेंट फैशन डिज़ाइनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम के तहत कुल 20 महिलाओ एवं युवतियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।यह पहल ग्रामीण महिलाओ को स्वरोज़गार आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कृष्णा चट्टोपाध्याय अध्यक्षा—अपराजिता महिला समाज अन्य माननीय सदस्य एवं एमयूएनपीएल CSR टीम ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान क्रिस्प प्रतिनिधियो ने प्रशिक्षण की रूपरेखा मॉड्यूल और कौशल आधारित पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।कृष्णा चट्टोपाध्याय ने कहा कि कौशल आधारित प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाते हुए स्थानीय रोजगार के अवसरों को मजबूत करता है।फैशन डिजाइनिंग जैसे कौशल आजीविका के नए अवसर प्रदान कर महिलाओ को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाते है।उन्होने बताया कि तीन माह के इस प्रशिक्षण में कटिंग– स्टिचिंग डिजाइनिंग एम्ब्रॉयडरी मार्केट लिंकेज और उद्यमिता विकास से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा।उद्घाटन के दौरान उपस्थित प्रतिभागियो ने कहा कि ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षण से उन्हें नए रोजगार अवसर मिलेगे और वे अपने परिवार एवं समाज में सकारात्मक योगदान दे सकेगी।
यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में कौशल भारत–कुशल भारत के विज़न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।





3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k