बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के दमदार प्रयासों से क्षेत्र की सूरत बदलने को तैयार
![]()
आधा दर्जन सड़के एक बड़ा पुल और कई महत्वपूर्ण मार्गो को मिली हरी झंडी
मुख्यमन्त्री से विशेष भेंट का बड़ा असर, डॉ.वाचस्पति ने दिलाई ऐतिहासिक स्वीकृतियाँ अब बारा में विकास की रफ्तार होगी दोगुनी
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा बारा के लिए यह सप्ताह ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।क्षेत्र के लोकप्रिय और जन-जन के प्रिय बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की अथक मेहनत मजबूत इच्छाशक्ति और विकास को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अब बड़े परिणाम के रूप में सामने आने लगी है। कुछ दिनों पूर्व जब बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बारा क्षेत्र की सड़को और आवागमन को लेकर गम्भीर समस्याओं को विस्तार से बताया तो मुख्यमंत्री ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए इन सभी मुद्दो को प्राथमिकता पर लिया।बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के प्रयासों का ही परिणाम है कि रूम इंटर कॉलेज तरसु का पूरा मार्ग बंधवा से देवखरिया मार्ग जारी से नेवढ़िया मार्ग कमला पंप से राम नेवाज तक का सम्पूर्ण मार्ग तथा प्रतापपुर बुंदेला नाले पर पुल एवं मार्ग—इन सभी पर टेंडर की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इन पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
यह सड़के वर्षो से बदहाल स्थिति में थी और क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई थी।लेकिन अब स्थिति बदलने जा रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बारा क्षेत्र की आधा दर्जन सड़कों के साथ-साथ प्रतापपुर में बुंदेला नाले पर बनने वाला यह पुल क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास के नए द्वार खोलेगा। गांवों से शहर तक की दूरी कम होगी स्कूल अस्पताल और बाज़ारो तक पहुंच आसान होगी और बरसात के दिनो में लोगों को होने वाली भारी परेशानी खत्म हो जाएगी।इसी के साथ एक और बड़ी स्वीकृति मिली है विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि वर्षो से उपेक्षा झेल रहे और टूट-फ़ूट की हालत में पड़े नीबी से लालापुर मार्ग का टेंडर भी जारी हो चुका है।
यह उपलब्धि केवल और केवल बारा विधायक डॉ.वाचस्पति के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उनके द्वारा उठाई गई समस्याओ को न सिर्फ सुना गया, बल्कि तत्काल प्रभाव से स्वीकृति भी दे दी गई।क्षेत्र में यह चर्चा आम है कि विधायक डॉ. वाचस्पति बारा के विकास के लिए दिन-रात काम करते हैं और यही वजह है कि आज कई महत्वपूर्ण परियोजनाओ को नया जीवन मिला है।स्थानीय जनता इस बात को खुले दिल से मानती है कि बारा के विकास की जो मजबूत नींव आज डाली जा रही है वह बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की सक्रिय सोच दूरदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी निष्ठा का परिणाम है।
विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद (श्यामू)ने कहा कि अब जब इतने बड़े स्तर पर सड़क और पुल निर्माण शुरू होने जा रहा है तो निश्चित ही आने वाले महीनों में बारा क्षेत्र का नक्शा बदला हुआ दिखाई देगा।लोगो की वर्षो पुरानी मांगें पूरी होंगी और क्षेत्र विकास की नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगा।






3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k