नगर निगम प्रयागराज द्वारा विश्व शौचालय दिवस–क्लीन टॉयलेट अभियान

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज द्वारा संचालित क्लीन टॉयलेट अभियान के अन्तर्गत जोन 08 स्थित झूंसी पुलिस चौकी प्रयागराज में नव निर्मित आकांक्षी शौचालय का विधिवत लोकार्पण महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पार्षद अनिल यादव(घुन्नू)की गरिमामयी उपस्थिति रही।लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि—स्वच्छ सुरक्षित और सम्मानजनक शौचालय रोटी कपड़ा और मकान की भांति प्रत्येक नागरिक की मूलभूत आवश्यकता है।नगर निगम प्रयागराज नागरिक सुविधाओ के विस्तार हेतु पूर्णतःसंकल्पित है और स्वच्छता सेवाओ की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार के लिए कटिबद्ध है।
शहर भर के शौचालयो का कायाकल्प-महापौर
क्लीन टॉयलेट अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न जोनों में स्थित चिन्हित सार्वजनिक शौचालयो का व्यापक कायाकल्प किया गया।
इस दौरान—शौचालय परिसरो की मरम्मत समुचित सफाई एवं पेंटिंग.परिसर का सौन्दर्यीकरण
मालाओ फूलो एवं रंगोली के माध्यम से स्वागत-सज्जा
उपयोगकर्ताओ में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु सूचना सामग्री का प्रदर्शन जैसी गतिविधियां संचालित की गई।
महिलाओ के लिए पिंक शौचालयो में विशेष व्यवस्थाएं।महिलाओ की सुविधा गरिमा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर निगम द्वारा निर्मित पिंक शौचालयो में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है
शिशु-देखभाल हेतु बेबी केयर सुविधा
माहवारी के दौरान आकस्मिक आवश्यकता हेतु सेनेटरी पैड उपलब्धता
सेनेटरी पैड निस्तारण (डिस्ट्रॉयल)मशीन
फीडबैक मशीन से उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया संग्रह
शौचालय उपयोग संबंधी निर्देश बोर्ड
हैंडवॉश तौलिया एवं हैंड ड्रायर की उपलब्धता
सुरक्षा एवं अनुशासन हेतु पिंक शौचालयों में महिला शौचालय प्रहरी
सार्वजनिक स्थलो के पुरुष शौचालयो में शौचालय प्रहरी
ये व्यवस्थाएँ महिलाओ दिव्यांगजनो बच्चो तथा वरिष्ठ नागरिको को सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण प्रदान करती हैं।ऊर्जा-संरक्षण एवं सुरक्षा प्रबंधन शौचालय परिसरो में—पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बिजली की निर्भरता कम करने हेतु सौर ऊर्जा आधारित उपकरण स्वच्छता एवं सुरक्षा के उद्देश्य से नियमित निरीक्षण एवं निगरानी आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं दैनिक देखरेख की व्यवस्था नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई है।नगर निगम प्रयागराज का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध हो।क्लीन टॉयलेट अभियान इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है,जो स्वच्छता संवर्धन और शहरी गरिमा के संरक्षण में अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिको सहित नगर निगम प्रयागराज के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k