जंबूरी कार्यक्रम के चलते राजधानी में कई मार्ग बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
लखनऊ । भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी के समापन तथा 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के आयोजन को देखते हुए राजधानी में 23 से 29 नवंबर तक व्यापक यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई मुख्य मार्गों पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न होने पर प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। यातायात प्रतिबंध व वैकल्पिक मार्ग 1. सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) मार्ग बंद इस दिशा में जाने वाले वाहन सेक्टर-14 से सेक्टर-12 नहर पुल, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा), चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ की ओर भेजे जाएंगे। 2. सेक्टर-19 (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इनक्लेव/सेक्टर-15 की ओर यातायात प्रतिबंधित वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-19 से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर-14 नहर पुल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलीबाग। 3. सेक्टर-16 सपना इनक्लेव से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर मार्ग बंद वाहन सेक्टर-16 से सेक्टर-19 या ट्रॉमा सेंटर चौराहा, सेक्टर-17 नहर पुल, आवास विकास गेट, PGI तिराहा की ओर भेजे जाएंगे। 4. सेक्टर-18 (न्यू ट्रॉमा सेंटर) से सेक्टर-16/सेक्टर-19 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– सेक्टर-18 से सेक्टर-17 वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड। 5. सेक्टर-12 चौराहा से सेक्टर-15/कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात बंद यातायात को ज्ञान सरोवर नहर पुल, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिंदी पार्क मोड़ भेजा जाएगा। 6. ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरीखेड़ा) से सेक्टर-11, 12 एवं सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– चिरैयाबाग, तेलीबाग, नहर रोड होते हुए कालिंदी पार्क मोड़। 7. सेक्टर-08 शहीद पथ अंडरपास से सेक्टर-10/सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। 8. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहा से सेक्टर-18/सेक्टर-15 मार्ग बंद वाहन सीएनजी पंप के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर भेजे जाएंगे। 9. कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल चौराहा की ओर प्रतिबंध वैकल्पिक मार्ग– बाबूखेड़ा गांव से हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे होते हुए सेक्टर-16 नहर पुल, फिर PGI की ओर। महत्वपूर्ण अपील जनसामान्य से अनुरोध है कि इन दिनों अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों का प्रयोग न करें और डायवर्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस व स्कूली वाहनों को मेडिकल या आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों से भी जाने की अनुमति रहेगी।किसी भी सहायता या ट्रैफिक जानकारी के लिए संपर्क करें, ट्रैफिक कंट्रोल नंबर: 9454405155
1 hour and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1