माघ मेला-2026 की तैयारियो को लेकर अधिकारियो ने किया व्यापक निरीक्षण.व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सफल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रयागराज प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन पुलिस आयुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)तथा जिलाधिकारी प्रयागराज संयुक्त रूप से मैदान में उतरते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।अधिकारियो का दल सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ यात्रियों की आवाजाही भीड़ प्रबंधन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।

माघ मेला के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी रूट से पहुंचती है इसलिए अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।इसके बाद निरीक्षण दल अंदावा रिवर फ्रंट छतनाग- झूंसी और दारागंज क्षेत्रों में पहुँचा।इन स्थानो को मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण आवागमन बिंदुओं में शामिल किया गया है।अधिकारियो ने सड़क मार्ग बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था सूचना पट्ट आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता चौकसी व्यवस्था PAC/पुलिस बल की तैनाती तथा नदी तट पर सुरक्षा उपायो की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया।रिवर फ्रंट और संगम क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी मजबूत करने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और CCTV कैमरों को समय रहते क्रियाशील करने पर बल दिया। साथ ही आपदा प्रबन्धन टीमों की उपलब्धता जल पुलिस की सक्रियता और नाव संचालकों के पंजीकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।छतनाग और दारागंज क्षेत्रो में सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा माना गया।

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस से कहा कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही व्यवहारिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यातायात नगर आयुक्त सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागो को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने समन्वय मजबूत रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए।अधिकारियो ने कहा कि माघ मेला-2026 विश्व-स्तरीय आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटे हैं।

गड्ढो का पानी पीने को मजबूर. बुनियादी सुविधाओ के अभाव से ग्रामीण परेशान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा क्षेत्र सिलौधी और सिरहीर गांव के पहाड़ी इलाको में जीवन आज भी संघर्ष का पर्याय बना हुआ है।यहां के ग्रामीणों को सबसे बड़ी समस्या साफ पेयजल की है। आधुनिक दौर में जब सरकारे हर घर नल जल योजना, पाइपलाइन टैंक और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का दावा करती है वही मेजा की पहाड़ियों पर रहने वाले हजारों लोग आज भी गड्ढों और प्राकृतिक जलस्रोतो में जमा हुए पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है।यह तस्वीर विकास के सरकारी दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वर्षों पहले जब कोई व्यवस्था नहीं थी तब लोग गड्ढो पोखरो और तालाबो का ही सहारा लेते थे लेकिन समय बदलने के बावजूद आज भी हालात जस के तस बने हुए है।बरसात का पानी पहाड़ी चट्टानो के बीच बने गड्ढों में भर जाता है और वही धीरे-धीरे महीनो तक जमा रहता है। इसी गंदे और प्रदूषित पानी का उपयोग ग्रामीण पीने नहाने और जानवरों को पिलाने तक के लिए करते है।साफ पानी की सुविधा न होने से ग्रामीण न चाहते हुए भी इसी पर निर्भर रहने को मजबूर है।गांव के निवासी रामचरन बताते है सरकार कहती है कि हर घर नल से पानी मिलेगा लेकिन हमारी पहाड़ियो पर न कोई पाइपलाइन बिछी और न ही कोई टंकी बनी।हम आज भी गड्ढों का पानी पीते है।बीमार हों तो अस्पताल भी दूर है।वही शारदा देवी कहती है “बरसात में पानी भर जाता है वही पी लेते हैं। सूखे के दिनों में पानी के लिए मीलो चलना पड़ता है। कई बार बच्चे पेट दर्द, उल्टी-दस्त से बीमार पड़ जाते है।ग्रामीणो का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास कार्यों को हमेशा पीछे कर दिया जाता है। न पेयजल की योजना लागू होती है न सड़के बन पाती हैं। कई बार स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियो को शिकायत की गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि क्षेत्र के बारे में योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन क्रियान्वयन शून्य रहता है।ग्राम प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता भी मानते है कि यदि पहाड़ी इलाके में जल्द ही स्थायी पेयजल व्यवस्था नही की गई तो आने वाले दिनों में गंभीर स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो सकता है।उन्होंने मांग की है कि यहां हैंडपंप ट्यूबवेल टंकी और पाइपलाइन की व्यवस्था की जाए, ताकि ग्रामीणों को गंदा पानी पीने से मुक्ति मिल सके।मेजा क्षेत्र की यह तस्वीर बताती है कि विकास के दावे और वास्तविकता में कितना बड़ा अंतर है।आज भी कई गांव बुनियादी सुविधाओ से वंचित है और ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति के भरोसे ही जीने को मजबूर हैं।

निदौरी में भागवत कथा में छलका भक्तिरस महारास लीला व कृष्ण–रूक्मणी विवाह की निकाली गई झांकियां।

प्रयागराज।करछना विकास खण्ड के ग्राम निदौरी में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।परम पूज्य कथा वाचक श्री श्री 108 स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज पीठाधीश्वर—लक्ष्मी नर सिंह मंदिर दारागंज प्रयागराज ने भक्तो को महारास लीला मथुरा आगमन एवं रूक्मणी मंगल की भावपूर्ण कथा सुनाई।कथा के अंत में श्री कृष्ण एवं रूक्मणी का विवाह संस्कार मंचन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओ ने पारम्परिक विवाह गीत गाकर भक्ति का अद्भुत वातावरण रचा।मुख्य यजमान डॉ.श्याम बिहारी मिश्रा उनकी धर्मपत्नी फूल कली मिश्रा एवं स्व.राघव बिहारी मिश्रा की पत्नी शीला देवी का विधिवत सम्मान किया गया।भागवत कथा के आयोजक ईजी0 रवि मिश्रा ने सभी आगंतुको व श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।दीवाना हूं तेरा कान्हा पर झूमे भक्त पंडाल में उमड़ा जनसैलाब कथा के दौरान निकाली गई श्रीकृष्ण–रूक्मणी की मनोहारी झाकियो ने श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।जय श्री कृष्ण के जयकारो से पंडाल गूंज उठा और माहौल पूर्णतःभक्तिमय हो गया।बृंदावन की संगीतमय मंडली द्वारा दीवाना हूं तेरा कान्हा सहित अन्य भजनो की प्रस्तुति पर भक्त देर तक थिरकते रहे और पांडाल में उत्साह का माहौल बना रहा।कथा के दौरान ब्रजेश त्रिपाठी व रत्नेश पाण्डेय(जलज)ने कथा वाचक को अंग वस्त्र देकर महाराज से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिथलेश कुमार शुक्ल सुदर्शन मिश्रा प्रधान पंकज पांडेय त्रिवेणी मिश्रा डॉ. श्रीकृष्ण पाण्डेय रमेश चन्द्र मिश्र रामकृष्ण पाण्डेय रत्नेश शुक्ल लक्षण शुक्ला(बी.डी.सी) रामानुग्रह तिवारी संकर्षण मिश्रा गौरी शंकर विजय शंकर मिश्र रमाशंकर मिश्र मनीष शुक्ला अवधेश मिश्रा आनंद मिश्रा भोले मिश्रा कृष्ण चंद्र मिश्र विद्यारतन मिश्र राहुल मिश्र अंशु मिश्र (रत्नेश) ऋतुराज मिश्र,रुद्र मिश्रा विराज मिश्र अथर्व मिश्र सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिला मौजूद रहे।

सरस्वती विद्या मंदिर नैनी में मिशन शक्ति साइबर अपराध एवं यातायात सुरक्षा पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम 2000 छात्रों ने लिया हिस्सा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केन्द्र नैनी प्रयागराज में 18 नवम्बर 2025 मंगलवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज मिशन शक्ति साइबर अपराध प्रकोष्ठ एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल जागरूकता महाअभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उप निरीक्षक सपना थाना नैनी के संबोधन से हुई जिसमें उन्होंने मिशन शक्ति महिला सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।उन्होंने छात्रो को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग साइबर धोखाधड़ी से बचाव ऑनलाइन सतर्कता तथा डिजिटल सुरक्षा के आवश्यक नियम समझाए। इसके बाद उप निरीक्षक यातायात इंद्रपाल वर्मा ने सड़क सुरक्षा हेलमेट-सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग यातायात संकेतों के पालन एवं दुर्घटना रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों पर छात्रो को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को यदि अभी सही जानकारी मिल जाए तो भविष्य की कई दुर्घटनाएँ रोकी जा सकती है।इस अवसर पर अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार ने अत्यंत प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा अपराध-विहीन समाज की स्थापना के लिए कार्य करना ही समिति का मुख्य उद्देश्य है।जागरूकता अभियान तभी सफल होगा जब आप सभी छात्र-छात्राएँ एक कड़ी बनकर अपने परिवार समाज रिश्तेदारो तथा मोहल्ले में जाकर आज प्राप्त जानकारी को साझा करेगे।जब यह जागरूकता घर-घर पहुँचेगी तभी शासन-प्रशासन की मंशा को सफलता मिलेगी और ऐसे अभियानों का वास्तविक महत्व सिद्ध होगा।उन्होने विद्यार्थियो से समाज में जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की।समिति के नेतृत्व में भव्य आयोजन-कार्यक्रम चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन तथा सचिव सन्तोष कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरक्षा अनुशासन और जागरूकता को विद्यालयी शिक्षा का महत्वपूर्ण भाग बताया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के निम्न सदस्यों का विशेष योगदान रहा-अशोक सिंह संजय शुक्ला अर्जुन सिंह संदीप सोनी सुधीर कुमार प्रजापति यूथ टीम प्रभारी मनीष कुमार विश्वकर्मा सक्षम विश्वकर्मा एवं गौरव विश्वकर्मा।विद्यालय के प्रतिष्ठित शिक्षको में राधेश्याम तिवारी संजय कुमार मिश्रा पदमा सिंह राजकुमार पाल अखिलेश कुशवाहा अगम कुमार पाठक श्याम सुन्दर मिश्र एवं अन्य आचार्यगण को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि सचिव संतोष कुमार उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा यातायात उप निरीक्षक सपना मिशन शक्ति आरक्षी संगीता अशोक कुमार सिंह एवं हसन ए.नकवी को भी विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की और पूरे आयोजन के दौरान विभिन्न सत्रों में सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। कार्यक्रम का संचालन हसन ए. नकवी प्रभारी पर्यावरण प्रकोष्ठ अपराध निरोधक समिति द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार एवं समस्त शिक्षको का सहयोग सराहनीय रहा।अंत में प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं समिति सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान छात्रो के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।विद्यालय भविष्य में भी पुलिस प्रशासन एवं अपराध निरोधक समिति के साथ मिलकर जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

इण्टरफेस मीटिंग का आयोजन आयोजक-विज्ञान फाउंडेशन गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विज्ञान फाउंडेशन के गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स कार्यक्रम के तहत विकास भवन प्रयागराज में किशोरियो और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हे सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने हेतु एक इण्टरफेस मीटिंग आयोजित की गई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और किशोरियो को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हे इन योजनाओ का सीधा लाभ दिलाने का मार्गदर्शन देना था।कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान फाउंडेशन की कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर अराधना जी ने सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए की।उन्होंने विज्ञान फाउंडेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इंटरफेस मीटिंग के महत्व और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद मुख्य अतिथि G.P कुशवाहा जिला विकास अधिकारी ने जेन्डर पर प्रकाश डालते हुए लड़का -लड़की दोनो के लिए समान परवरिश और अवसरो की बात की जिससे लड़कियां भी आत्मनिर्भर बन सके।विभिन्न विभागो के प्रतिनिधियो ने क्रमवार अपनी योजनाओ की जानकारी साझा की जिसमें UPSDM उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के बारे मे बताया।समाज कल्याण विभाग से दुर्गेश मिश्रा ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सामूहिक विवाह छात्रावास आयोजन के बारे में बताया।युवा कल्याण विभाग से अर्चना यादव ने मंगल दल और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया।कार्यक्रम में G.P कुशवाहा जिला विकास अधिकारी UPSDM डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक समाज कल्याण विभाग से दुर्गेश मिश्रा युवा कल्याण विभाग से अर्चना यादव विज्ञान फाउंडेशन से थीमेटिक लीड उपासना कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर आराधना MIS विपिन मंजू सुजाता अलका और विजय लक्ष्मी ने प्रतिभाग किया।

बिहार में एनडीए की प्रचण्ड जीत पर भाजपाइयो ने दी शीर्ष नेताओ को बधाई।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बिहार में हुई एनडीए गठबन्धन की प्रचण्ड जीत से विपक्ष का समूचा कुनबा गम में डूब गया है।और भाजपाइयो में इस चीज से पूरे देश में जीत का जश्न जारी है।वाजपेई खेमा जीत से काफी उत्साहित है।देश के प्रधानमंत्री ने एक बार सिद्ध कर दिया कि जनता का विश्वास भाजपा पर कायम है।और मोदी द्वारा दिए गए वादों को जनता भी गारंटी देता है।भाजपा नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि बिहार में राज्य की बंपर जीत में दिखा दिया कि मोदी वह नीतीश की जोड़ी बहुत ही प्रशंसनीय रही।यहां एन डी ए गठबन्धन की जीत सनातनियों की जीत है।भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह ने बिहार की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया।उन्होने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस और रन विपक्ष के नेता जनता को संविधान एवं आरक्षण के मुद्दे पर भ्रमित कर लोगों का वोट ले लिए थे।वही इस बिहार के चुनाव में विपक्ष के नेताओ को नकार दिया। इसी क्रम में मंडा क्षेत्र के डिघिया के समाजसेवी एवं हिंदू राष्ट्र के समर्थक रामचंद्र शुक्ल संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष जयशंकर शुक्ला जय भैया ने कहा कि देश के हिन्दू संगठन को अपने हिन्दुत्व का असर दिखाई देने लगा है।जिसका जीता जागरण प्रमाण बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत से दिखाई दे रहा है। मेजा क्षेत्र के कुंवर पट्टी निवासी इंद्रदेव शुक्ला राजू भैया ने बताया कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा ही नहीं बचा है।जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सके यही कारण है। कि बिहार की जनता ने बता दिया कि अब बरगलाने वाली सरकार को बिहार जनता मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। भाजपा की ऊर्जावान युवा नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि बिहार के मतदाता प्रधानमंत्री से कंधा से कंधा मिलकर खड़े रहे।बिहार की बंपर जीत युवाओ की सक्रियता की जीत है। प्रधानमन्त्री ने युवाओ को चुनाव में राष्ट्र निर्माण के लिए आवाहन किया था।जिससे युवाओं ने प्रधानमंत्री के इस भरोसे को कायम रखते हुए एनडीए।को प्रचंड जीत दिलाया।इस चुनाव में बिहार की महिलाओ ने प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत किया है और देश की ताकत को भी इस चुनाव के माध्यम से अग्रसित किया है।

माघ मेला-2026 की तैयारियो का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण.अधिकारियो को दिए दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के सफल सुरक्षित और निर्विघ्न आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुट गया है।इसी क्रम में मंगलवार दिनांक 18 नवम्बर 2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने माघ मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उन्होने स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य सुरक्षा वाहकों की तैनाती बैरिकेडिंग मार्ग व्यवस्था तथा अन्य प्रबन्धो को बारीकी से परखा।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि माघ मेला दुनिया की आस्था और विश्वास का केन्द्र है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होने अधिकारियो से कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखा जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए संवेदनशील स्थानो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे।पुलिस आयुक्त ने विशेष तौर पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।उन्होने निर्माणा धीन पुलिस चौकियो नियंत्रण कक्ष प्रवेश व निकास मार्गो और पार्किग स्थलो की तैयारी का भी जायजा लिया।इस निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि माघ मेला में लाखो श्रद्धालु जुटते है ऐसे में सुरक्षा ट्रैफिक तथा बचाव व्यवस्था को समन्वित ढंग से लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के संवेदनशील इलाको में विशेष गश्त सीसीटीवी मॉनिटरिंग और चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त नगर यातायात सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन्स सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियो को मेला प्रशासन के साथ निरन्तर समन्वय बनाते हुए कार्य करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि माघ मेला-2026 में सुरक्षा सुविधा एवं सुचारू यातायात उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के आधुनिक साधनो का उपयोग किया जाएगा तथा हर आने- जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल अलर्ट मोड में रहेगा।कुल मिलाकर पुलिस विभाग ने माघ मेला-2026 की तैयारी को लेकर कमर कस ली है और अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि इस बार का मेला पूरी तरह सुरक्षित सुव्यवस्थित और भक्तों के लिए सहज बने।

जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह आन्दोलन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना में करोड़ो रुपये का घोटाला उजागर करने सहित कुल सात मुख्य मांगों को लेकर मंगलवार से गौहनिया न्यू बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)का संगठन अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू हुआ।सत्याग्रह शुरू करने पूर्व भाकियू(किसान)संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम बारा को ज्ञापन के माध्यम से सभी समस्याओ से अवगत कराया था।बावजूद इसके एसडीएम ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच कराने में रुचि नहीं दिखाई।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान)के पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल व मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि पिछले कुछ महीने से जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की शिकायत एसडीएम बारा से की जा रही थी लेकिन इस विषय पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जल जीवन मिशन के लिये सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है।हर घर नल से जल पहुंचाने के लिये एक बड़ा लक्ष्य रखा गया है।लेकिन जिन कार्यदायी संस्थाओं ने जल जीवन मिशन के कार्य का टेंडर लिया है उनकी लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की तमाम सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। फिर भी कार्यदायी संस्था सड़क का मरम्मतीकरण नहीं कर रही है।वही बारा तहसील में विभिन्न जगहों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिये भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार से किसान नेताओं की वार्ता हुई। जिसमें चिल्ला टिकरी तालुका कंजासा व गडरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग रखी गयी। नायब तहसीलदार विजय कुमार ने कहा कि दो दिन के भीतर उक्त सभी सरकारी जमीनों की पैमाईश कराकर खाली कराया जायेगा।सत्याग्रह आन्दोलन में उपस्थित मंडल प्रभारी गुलाब सिंह ग्रामीण व मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि यह सत्याग्रह तब तक चलेगा जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही होगी।सत्याग्रह आन्दोलन में मण्डल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला उपाध्यक्ष कल्पना पटेल निकिता आदिवासी मीरा पटेल ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर कुशवाहा अखिलेश सिंह पटेल बलराम बंसल मिथिलेश पटेल सुरेन्द्र सिंह पटेल कमलेश आदिवासी बजहा मायावती जोधी सहित सैकड़ो यूनियन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजकीय सम्प्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

न्यायाधीश द्वारा बालिकाओं व महिलाओ को स्टेशनरी कीट व व अन्य आवश्यक सामान किया वितरित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर बालिकाओं व महिलाओं को पॉक्सो एक्ट व अन्य विधिक जानकारी प्रदान की गई।एस एस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की विधि छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से का कार्यक्रम उपस्थित बालिकाओं व महिलाओ को पाक्सो एक्ट व महिलाएं सम्बंधित अन्य कानूनी प्रावधानो के बारे में जानकारी प्रदान की गई।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा सभी बालिकाओं व महिलाओ का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिक्षा और विधि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए समस्त बालिकाओ महिलाओ को स्टेशनरी कीट व अन्य आवश्यक सामान वितरित किया।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बालिकाओ महिलाओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम उपस्थित मुख्य न्यायाधीश तृषा मिश्रा द्वारा बालिकाओ को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य रिया सिंह व प्राची कुमारी व विधि छात्राओ ने समस्त बालिकाओं व महिलाओ से साक्षात्कार उनकी समस्याओ को सुना वह उनके समस्या का निस्तारण करते हुए उन्हे विधिक जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज समस्त संप्रेषण गृह के अधीक्षका रूबी मेराज व परा विधिक स्वयंसेवक इत्यादि उपस्थित थे।यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

साक्षी की मौत का पुलिस ने किया खुलासा.पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।साक्षी के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पूर्व में एक लड़की की लाश प्रयागराज के गंगानगर में दफन हुई मिली थी।घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा घटना क्रम निकल के सामने आया।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़की व अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह के बीच इंस्टाग्राम से बातचित शुरु हुई थी तथा दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया था।अभियुक्त भारतीय सेना में कर्मचारी है।मृतका अभियुक्त से विवाह करना चाह रही थी लेकिन अभियुक्त का विवाह छः माह पूर्व में तह हो चुका था।और 30 नवम्बर को भारतीय सेना हर्षवर्धन सिंह का शुभ विवाह होना था।जब मृतका को इसके बारे में पता चला तो वह लड़के पर दबाव बनाने लगी और शादी तोड़ने की धमकी देने लगी जिससे अभियुक्त घबरा गया और उसके बाद उसने लड़की को मौत के घाट उतारने की परियोजना बनाई और उसने लड़की को एक दिन उसने मिलने के बहाने बुलाया और उसको अपने साथ ले गया उसके बाद उसने मृतका पर चाकुओ से कई वार किए जिससे छात्रा की मौत हो गई।अभियुक्त ने घटनास्थल के पास ही मृतका का शव दबा दिया था।