लखनऊ में 15 जनवरी तक पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने 24 नवंबर  से शहर में धारा 163 लागू कर दी है, जो 15 जनवरी 2026 तक कुल 53 दिन तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी।जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने बताया कि यह सुरक्षा प्रबंध गुरु तेग बहादुर जयंती, काला दिवस, क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के मद्देनजर लागू किया गया है।

बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर रोक

इस अवधि में बिना अनुमति निर्धारित धरना स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। साथ ही, सरकारी कार्यालयों और विधान भवन के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में ड्रोन से शूटिंग करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने आम जनता और आयोजकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गदर्शन के तहत ही कार्यक्रम आयोजित करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर DRI की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं से 3.110 किलो हेरोइन बरामद, कीमत 21.77 करोड़
लखनऊ । राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) लखनऊ ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.110 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 21.77 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामदगी के बाद दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैग के अंदर कपड़े के अंदर कई पैकेट में छिपा कर रख गए थे

DRI को गोपनीय स्रोतों से सूचना मिली थी कि न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाते समय दो महिला यात्री भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर सफर कर रही हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद DRI की टीम ने चारबाग स्टेशन पर सघन निगरानी शुरू की और ट्रेन के पहुंचते ही संदिग्ध महिलाओं की पहचान गुप्त रूप से की।जांच के दौरान दोनों महिलाओं के बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर कपड़ों की तहों के बीच कई पैकेट छिपाकर रखे गए थे। इन पैकेटों में सफेद रंग का पाउडरनुमा पदार्थ मिला। मौके पर एनडीपीएस फील्ड टेस्टिंग किट से जांच की गई, जिसमें पदार्थ हेरोइन पाया गया।

हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया

DRI टीम ने तत्काल दोनों महिलाओं को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई हेरोइन को विधिवत सील कर जब्त किया गया। अधिकारियों के अनुसार इतनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी संगठित अंतरराज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसकी जांच आगे बढ़ाई जा रही है।हेरोइन अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसके अवैध व्यापार से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य नुकसान, अपराध और सामाजिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। DRI ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की संभावना को देखते हुए जांच जारी है।
“होमगार्ड भर्ती का बिग ऐलान: 41 हजार से ज़्यादा पद, महिलाओं को खास मौका”, आवेदन शुरू

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा

- शारीरिक मानक परीक्षा,
– दस्तावेजों का सत्यापन
– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा
कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये
– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।
भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है।  कानपुर नगर: 1947,  लखनऊ: 1371,  आगरा: 1232,  प्रयागराज: 1219,  हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004,  सीतापुर: 927,  जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।
– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।
– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।


निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति
– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं
– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों
– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो
– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो
– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों
लखनऊ में नाबालिक से दुष्कर्म, आरोपी इमरान गिरफ्तार
लखनऊ। पारा कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की को प्रेम के जाल में फंसाकर लगभग एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार, पीड़िता नाबालिक गर्भवती हो गई, जिसे आरोपी इमरान ने जबरन गर्भपात करवाया।

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इसके बाद जब पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची, तो आरोपी और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। भयभीत परिवार को अपने रिश्तेदारों के घर शरण लेनी पड़ी।

पीड़िता की मां ने पारा कोतवाली में पूर्ण विवरण के साथ प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पारा कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की और आरोपी इमरान को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, जहां उसे सलाखों के पीछे रखा गया। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच जारी है और अन्य जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गुडंबा क्षेत्र में दुकानों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
लखनऊ । राजधानी गुडंबा क्षेत्र के 23 नंबर चौराहे पर देर रात दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास-पड़ोस के लोग भयभीत हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचित किया।

दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख

जानकारी के अनुसार, गुडंबा थाने से मात्र 100 मीटर दूर फल विक्रेता आमीन और अशफाक की दुकानों में आग लगी। आग इतनी भयंकर थी कि दोनों दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। दुकान मालिकों और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत की गुहार लगाई।

दमकल की टीम ने करीब एक घंटे में पाया काबू

मौके पर गुडंबा थाना पुलिस की टीम भी तैनात की गई, जिसने दमकल कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया और आग पर काबू पाने में मदद की। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग में कोई हताहत नहीं हुआ

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट या किसी अन्य तकनीकी वजह से लगी हो सकती है। आग में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुकानों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है।स्थानीय लोगों ने आग लगने की घटना के समय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और समय पर आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की सराहना की।
शिया पी.जी. कॉलेज लखनऊ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाया जोश, 35 ने किया जीवनदायिनी रक्तदान
लखनऊ । एंथ्रोलॉजी विभाग, शिया पी.जी. कॉलेज लखनऊ एवं ह्यूमेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 नवम्बर 2025 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां 60 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 35 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा: प्रोफेसर रजा बाकरी

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रिंसिपल प्रोफेसर शबीहे रज़ा बाकरी द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है। छात्र जीवन में किया गया प्रत्येक रक्तदान न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी भाव जगाता है। ऐसे आयोजन युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित करते हैं।”

युवाओं को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य : असमा खान

शिविर की मुख्य आयोजक एवं ह्यूमेन फाउंडेशन की डायरेक्टर असमा खान ने कहा इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करना है। जब युवा स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं, तब समाज में जीवनरक्षक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

नियमित रक्तदान शिविरों की जरूरत : विभागाध्यक्ष

शिविर के विशिष्ट अतिथि एवं एंथ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद ऐमन रज़ा ने कहा ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए। इससे युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और सकारात्मक जागरूकता विकसित होती है।”

शिक्षक, कर्मचारी और छात्र रहे सक्रिय

रक्तदान शिविर में कॉलेज के अध्यापकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। 60+ रजिस्ट्रेशन और 35 रक्तदान ने शिविर को उल्लेखनीय सफलता प्रदान की।

इनका रहा विशेष सहयोग

इस आयोजन में असिस्टेंट प्रो. डॉ. अर्चना सोलंकी, जी.एम.यू. लखनऊ ब्लड बैंक टीम, तथा जितेंद्र सिंह, संस्थापक – लखनऊ पुलिस मित्र परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।साथ ही वॉलेंटियर अखिलेश यादव, मोहम्मद अली, युसरा, तौफीक, अलीना, इकरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
लखनऊ में हिंदू नेताओं की रेकी का अाया मामला सामने, गोपाल राय ने जताई सुरक्षा की चिंता
लखनऊ। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि कई हिंदूवादी नेता उनके निशाने पर थे, जिनमें लखनऊ के कुछ नेता और उनका नाम भी शामिल है।

गोपाल राय ने बताया कि यह जानकारी उन्हें तब मिली जब वह मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उसी दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनसे फोन पर संपर्क कर उनके घर के बाहर नजर आए संदिग्ध व्यक्तियों की तारीख और जानकारी मांगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दो संदिग्ध युवक रात में उनके घर के आसपास देखे गए थे, जिनकी CCTV फुटेज उन्होंने जांच एजेंसियों को दे दी है।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवक 7 नवंबर की रात दो बार उनके घर के बाहर दिखाई दिए थे। यह फुटेज उन्होंने पुलिस, एलआईयू और आईबी समेत सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी है।

गोपाल राय ने कहा कि वे पहले भी जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क, आईएसआई एजेंट और धर्मांतरण रैकेट के मामलों का खुलासा कर चुके हैं, इसलिए उन पर खतरा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पहले सुरक्षा मिली थी, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया, जबकि जिला सुरक्षा समिति ने पहले एक्स कैटेगरी सुरक्षा की संस्तुति की थी।

उन्होंने बताया कि पहले भी उन पर 2006 वाराणसी और 2015 जम्मू में हमले हो चुके हैं। ऐसे में सुरक्षा हटाया जाना चिंता का विषय है। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।
डबल डेकर बस पलटी, तीन सवारियों की मौत, 25 घायल
लखनऊ । कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के आनंद विहार, दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच साल के मासूम समेत तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हैं। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना के बाद बस चालक और परिचालक फरार हो गए।

बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई

यात्रियों के अनुसार, बस दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही थी। हादसा किलोमीटर संख्या 216 के पास हुआ। बताया गया कि चालक को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। घटना के दौरान बस के परखच्चे उड़ गए और टूटे हुए कांच सैकड़ों मीटर तक बिखर गए। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण यह लगभग 40-50 फीट तक घिसकती चली गई।पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद HALT अस्पताल रेफर किया गया।

चालक व परिचालक की तलाश जारी

सड़क हादसे में अनुराग (5 वर्ष), पुत्र अजय, बिहार, नसीम आलम (20 वर्ष), बिहार, शशि कुमार (26 वर्ष), पश्चिम बंगाल की मौत हो गई। जबकि अनुराग की मां को गंभीर चोटें आई हैं, उनका इलाज जारी है।सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और चालक व परिचालक की तलाश जारी है।
जनजातीय भागीदारी उत्सव : विविध लोककला, नृत्य और परंपराओं ने रचा अनुपम संगम
*देशभर से आए कलाकारों ने प्रस्तुत की चित्रकूट से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की सांस्कृतिक विरासत*

लखनऊ। जनजाति भागीदारी उत्सव का मंगलवार को ऐतिहासिक और रंगारंग समापन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से आए जनजातीय कलाकारों, संगीत-परंपराओं और लोकनृत्यों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को एक जीवंत सांस्कृतिक केन्द्र में बदल दिया। दर्शकों की भारी उपस्थिति इस उत्सव के प्रति बढ़ते जन-रुचि को दर्शाती रही।

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का अवलोकन किया। अरुणाचल प्रदेश से आए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने राज्यमंत्री संजीव गोंड को अपने पारंपरिक वस्त्र ‘खादा’ और ‘टांगों’ पहनाकर पूर्वाेत्तर की सम्मान-परंपरा का सुंदर परिचय कराया। राज्य मंत्री ने सभी कलाकारों की कला-संरक्षण की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे उत्सव न केवल कला का उत्सव हैं, बल्कि यह हमारे समाज को विविधता में एकता की सीख भी देते हैं।

*उत्तराखंड के कलाकारों ने किया पारम्परिक नृत्य*

उत्तराखंड के कलाकारों ने पहाड़ी संस्कृति से जुड़े पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति में पर्वतीय त्योहारों, सामुदायिक उत्सवों और प्रकृति के प्रति सुंदर समावेश दिखाई दिया।

*चित्रकूट की पारंपरिक प्रस्तुति*

चित्रकूट से आए कलाकारों ने बुंदेलखंड की विशेष लोक परंपरा पर आधारित अनूठा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, जो घर में बच्चे के जन्म पर बुआ को नेग मांगने की रस्म का प्रतीक माना जाता है।

*शिल्पकारों को किया सम्मानित*

कार्यक्रम के बीच शिल्पकारों, जनजाति विकास विभाग,उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और टी आर आई की टीम और लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री शिव प्रसाद निदेशक जनजाति विकास,  टीआरआई के संयुक्त निदेशक आनंद कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी, जनजाति विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ प्रियंका वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उत्सव का यह समापन न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव था, बल्कि देश की जनजातीय परंपराओं का गौरवपूर्ण प्रदर्शन भी रहा।
रायबरेली में बाइक और ट्रक की टक्कर में परिवार समेत 4 की मौत
लखनऊ। रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ राजमार्ग पर सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह दो और लोगों की मौत हो गई। इससे पहले हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब तक कुल चार लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार, सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) परिवार के साथ रायबरेली गए थे। वापसी में बाइक पर पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10) और बेटे अरसम (4) के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे।

चार मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल

हादसा चौदह मील के पास हुआ, जब डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने पहले आशिक की बाइक में टक्कर मारी और फिर राजकुमार व उसके दोस्त को रौंद दिया। मौके पर आशिक और उसका चार वर्षीय बेटा अरसम की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शाहीन और राजकुमार की भी मौत हो गई।मौतों से परिवारों में कोहराम मचा है। सरायं दिलावर गांव में पति-पत्नी और बेटे की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।