इण्टरफेस मीटिंग का आयोजन आयोजक-विज्ञान फाउंडेशन गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।विज्ञान फाउंडेशन के गिविंग विंग्स टू ड्रीमर्स कार्यक्रम के तहत विकास भवन प्रयागराज में किशोरियो और महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हे सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने हेतु एक इण्टरफेस मीटिंग आयोजित की गई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ और किशोरियो को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हे इन योजनाओ का सीधा लाभ दिलाने का मार्गदर्शन देना था।कार्यक्रम की शुरुआत विज्ञान फाउंडेशन की कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर अराधना जी ने सभी प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए की।उन्होंने विज्ञान फाउंडेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इंटरफेस मीटिंग के महत्व और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद मुख्य अतिथि G.P कुशवाहा जिला विकास अधिकारी ने जेन्डर पर प्रकाश डालते हुए लड़का -लड़की दोनो के लिए समान परवरिश और अवसरो की बात की जिससे लड़कियां भी आत्मनिर्भर बन सके।विभिन्न विभागो के प्रतिनिधियो ने क्रमवार अपनी योजनाओ की जानकारी साझा की जिसमें UPSDM उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के बारे मे बताया।समाज कल्याण विभाग से दुर्गेश मिश्रा ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सामूहिक विवाह छात्रावास आयोजन के बारे में बताया।युवा कल्याण विभाग से अर्चना यादव ने मंगल दल और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया।कार्यक्रम में G.P कुशवाहा जिला विकास अधिकारी UPSDM डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक समाज कल्याण विभाग से दुर्गेश मिश्रा युवा कल्याण विभाग से अर्चना यादव विज्ञान फाउंडेशन से थीमेटिक लीड उपासना कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर आराधना MIS विपिन मंजू सुजाता अलका और विजय लक्ष्मी ने प्रतिभाग किया।







3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k