जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ली समीक्षा बैठक, चुनावी पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश l
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मंगलवार की देर शाम जानसठ तहसील स्थित सभागार में आगामी चुनाव को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। यह बैठक आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और चुनाव संबंधी कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने पर केंद्रित थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसमें विशेष रूप से मतदाता सूची की त्रुटियों को सुधारने और नए मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर दिया गया।
बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा गुप्ता,नायब तहसीलदार अजय कुमार और खंड विकास अधिकारी विशाखा सहित चुनाव कार्य से जुड़े विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची का कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दिशानिर्देश दिए और कहा कि ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) के साथ की गई बैठक की समीक्षा करना और उसके अनुरूप कार्य सुनिश्चित करना सुपरवाइजरों की भी मुख्य जिम्मेदारी है। सभी सुपरवाइजर क्षेत्र का सघन निरीक्षण करें। बीएलओ को पूरी तरह से सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्हें डोर-टू-डोर जाकर कार्य करना है और यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि ऐसे मामले जहां कोई मतदाता 'राम किशोर' जैसा कोई व्यक्ति पहले यहाँ रहता था और अब कहीं और चला गया (शिफ्ट हो गया) है, उन मामलों का सत्यापन अति आवश्यक है। ऐसे मामलों में, बीएलओ को उस व्यक्ति के चले जाने की वीडियो बनाकर और पड़ोसी गवाहों के हस्ताक्षर लेकर ही फॉर्म-7 भरा जाए। एक कर्मचारी की गलती से तहसील व जिले पर धब्बा लग जाता है , इसके लिए अत्यधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। फॉर्म जमा और फीडिंग समय सीमा में ही फार्म जमा होने चाहिए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बीएलओ को घर-घर जाकर दो प्रकार के फॉर्म दे ओर रिसिविंग अवश्य दें और उनकी फीडिंग (डेटा एंट्री) का कार्य समय से कराना है। यह कार्य 27 और 28 नवंबर तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एरियावार (क्षेत्रवार) टीम लगाकर काम करें। जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन्हें तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ने जोर देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।









Nov 18 2025, 19:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.4k