मिशन शक्ति फेज 5.0: सिखेडा पुलिस का शानदार ऑपरेशन, वारन्टी गिरफ्तार
![]()
ब्रहा प्रकाश शर्मा,जानसठ-मुजफ्फरनगर सिखेड़ा। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान 'मिशन शक्ति फेज 5.0' के अंतर्गत, स्थानीय पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम कसने और कानून का राज स्थापित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के स्पष्ट दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, थाना सिखेडा पुलिस ने एक सक्रिय वारन्टी को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना और प्रभावी रणनीति के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने वांछित चल रहे वारन्टी मुमताज पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम निराना, को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। मुमताज लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया से बच रहा था, जिसकी गिरफ्तारी से संबंधित मामले में न्याय की राह खुल गई है।
मिशन शक्ति अभियान, के अन्तर्गत पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में उप-निरीक्षक रामकुमार शर्मा और महिला कांस्टेबल राखी शामिल थीं। इंस्पेक्टर योगेन्द्र शर्मा कहा कि वारन्टी/वांछितों की धरपकड़ का अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि 'मिशन शक्ति' के तहत पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि एक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके।










4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k