बिहार में एनडीए की प्रचण्ड जीत पर भाजपाइयो ने दी शीर्ष नेताओ को बधाई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।बिहार में हुई एनडीए गठबन्धन की प्रचण्ड जीत से विपक्ष का समूचा कुनबा गम में डूब गया है।और भाजपाइयो में इस चीज से पूरे देश में जीत का जश्न जारी है।वाजपेई खेमा जीत से काफी उत्साहित है।देश के प्रधानमंत्री ने एक बार सिद्ध कर दिया कि जनता का विश्वास भाजपा पर कायम है।और मोदी द्वारा दिए गए वादों को जनता भी गारंटी देता है।भाजपा नेता एवं प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि बिहार में राज्य की बंपर जीत में दिखा दिया कि मोदी वह नीतीश की जोड़ी बहुत ही प्रशंसनीय रही।यहां एन डी ए गठबन्धन की जीत सनातनियों की जीत है।भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह ने बिहार की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया।उन्होने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस और रन विपक्ष के नेता जनता को संविधान एवं आरक्षण के मुद्दे पर भ्रमित कर लोगों का वोट ले लिए थे।वही इस बिहार के चुनाव में विपक्ष के नेताओ को नकार दिया। इसी क्रम में मंडा क्षेत्र के डिघिया के समाजसेवी एवं हिंदू राष्ट्र के समर्थक रामचंद्र शुक्ल संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष जयशंकर शुक्ला जय भैया ने कहा कि देश के हिन्दू संगठन को अपने हिन्दुत्व का असर दिखाई देने लगा है।जिसका जीता जागरण प्रमाण बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत से दिखाई दे रहा है। मेजा क्षेत्र के कुंवर पट्टी निवासी इंद्रदेव शुक्ला राजू भैया ने बताया कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा ही नहीं बचा है।जिसको लेकर वह जनता के बीच जा सके यही कारण है। कि बिहार की जनता ने बता दिया कि अब बरगलाने वाली सरकार को बिहार जनता मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। भाजपा की ऊर्जावान युवा नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि बिहार के मतदाता प्रधानमंत्री से कंधा से कंधा मिलकर खड़े रहे।बिहार की बंपर जीत युवाओ की सक्रियता की जीत है। प्रधानमन्त्री ने युवाओ को चुनाव में राष्ट्र निर्माण के लिए आवाहन किया था।जिससे युवाओं ने प्रधानमंत्री के इस भरोसे को कायम रखते हुए एनडीए।को प्रचंड जीत दिलाया।इस चुनाव में बिहार की महिलाओ ने प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत किया है और देश की ताकत को भी इस चुनाव के माध्यम से अग्रसित किया है।







4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k